Home loan

Tata capital loan। टाटा कैपिटल लोन कैसे ले सकते है

दोस्तों आज हम आपको टाटा केपिटल लोन के बारे मे जानकारी प्रदान करेंगे। Tata capital loan कैसे ले, Tata capital loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Tata capital Home loan। टाटा कैपिटल होम लोन

टाटा कैपिटल होम लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से apply कर सकते है। Tata Capital आपको आपके होम लोन बेलेंस को ट्रान्सफर करने की भी सुविधा प्रदान करता है। होम लोन लेने से पहले आपको उस लोन पर लगने वाली Home Loan Interest Rate के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए ताकि आपको आगे किसी भी प्रकार की कोई परेसानी का सामना ना करना पड़े।

Tata Capital से आप 5 लाख रुपए से लेकर के 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन बहुत ही कम ब्याज (low interest rates) दर पर ले सकते है। आप अपनी सुविधा के अनुसार होम लोन की राशी, अवधि और EMI की अवधि को चुन सकते है। अगर आप Tata Capital के मोजुदा ग्राहक है तो आपको ब्याज दर में छुट प्राप्त हो सकती है। ग्राहक टाटा कैपिटल से Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) के तहत होम लोन पर सब्सिडी प्राप्त कर सकता है।

टाटा कैपिटल से आप 5 करोड़ रुपए तक का Home Loan ले सकते है इसका मतलब यह नहीं है दोस्तों की हर कोई इतने लोन अमाउंट तक ऋण राशी ले सकता है। लोन की राशी आपकी आय, CIBIL Score जैसे कई कारको पर निर्भर करती है। Tata Capital आपको न्यूनतम प्रोसेसिंग शुल्क और न्यूनतम दस्तावेज पर होम लोन की सुविधा प्रदान करता है।

लोन का नाम टाटा कैपिटल होम लोन
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tatacapital.com/
लोन देने वाले बैंक का नाम Tata Capital
लोन की राशी 5 लाख से 5 करोड़ रूपये तक
लोन अवधि (Loan Tenure) 30 वर्ष तक
ब्याज दर 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू
आवेदन मोड Online / Offline

टाटा कैपिटल होम लोन का उद्देश्य

आप घर खरीदने, घर कर निर्माण करने या घर बनाने के लिए होम लोन ले सकते है। अलग अलग काम के लिए आप होम लोन ले सकते है।

  • भूमि की खरीद
  • रेडीमेड होम खरीद
  • गृह निर्माण
  • घर का विस्तार
  • गृह रूपांतरण
  • गृह नवीनीकरण
  • संपत्ति पर ऋण या बंधक ऋण

टाटा कैपिटल होम लोन के प्रकार

1.टाटा कैपिटल हाउसिंग लोन

  • उद्देश्य: घर बनवाने / खरीदने के लिए और बैलेंस ट्रांसफर सुविधा का लाभ उठाने के लिए
  • लोन राशि: 5 लाख रु.- 5 करोड़ रु. तक
  • अवधि: 30 वर्ष तक

2. टाटा कैपिटल होम एक्सटेंशन लोन

  • उद्देश्य: मौजूदा घर/ फ्लैट में अतिरिक्त हिस्सा जोड़ने के लिए
  • लोन राशि: 2 लाख रु. से 5 करोड़ रु. तक
  • अवधि: 30 वर्ष तक

3. टाटा कैपिटल अफोर्डेबल हाउसिंग लोन

  • उद्देश्य: आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और मेट्रो शहरों, टियर I, टियर II और टियर III शहरों के बाहरी क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के लिए विशेष होम लोन योजना।
  • लोन राशि: 2 लाख रु. से शुरू
  • अवधि: 30 वर्ष तक

4. टाटा कैपिटल एनआरआई होम लोन

  • उद्देश्य: भारत में घर खरीदने या बनवाने के लिए एनआरआई के लिए
  • लोन राशि: 2 लाख रु. से 10 करोड़ रु. तक
  • अवधि: 10 वर्ष तक

टाटा कैपिटल होम लोन के लाभ और विशेषताएं। Benefits and Features

  • आप अपनी सुविधा के अनुसार लोन की राशी , लोन की अवधि और EMI की अवधि को चुन सकते है।
  • आप अपने मोबाइल फोन की मदद से टाटा कैपिटल की ऑफिसियल वेबसाइट tatacapital.com पर जाकर के ऑनलाइन इस होम लोन के लिए apply कर सकते है।
  • होम लोन की राशी काफी हद तक आपके होम लोन की पात्रता पर निर्भर करती है जिसकी गणना आपके CIBIL Score, आय , रोजगार का प्रकार और अन्य इसी कारको पर निर्भर करती है।
  • आपके आवेदन की पूरी प्रक्रिया होने के बाद लोन की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाती है।
  • जिस दिन आपको full loan disbursement प्राप्त हो जाता है उसके एक महीने के बाद आपकी मासिक क़िस्त शुरू हो जाती है। आपको होम लोन को चुकाने के लिए मासिक आधार पर समान निश्चित राशी का भुगतान करना होगा।
  • आप अपने होम लोन का फोरक्लोज़र या पूर्व भुगतान कर सकते है। फ्लोटिंग ब्याज दरों के मामले में लोन का पूर्व भुगतान करने पर आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जाता है लेकिन निश्चित ब्याज दरों के मामले में आपको शुल्क देना होता है।
  • आपको अपने लोन का भुगतान समय पर करना चाहिए जिससे की आपका credit score अच्छा बना रहता है।
  • Tata Capital ग्राहकों को fixed interest rate और floating interest rate दोनों ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
  • लोन की राशी (loan amount): टाटा कैपिटल से आप 5 लाख रूपये से लेकर के 5 करोड़ रुपए तक का होम लोन ले सकते है।
  • ब्याज दर (Rate of interest): टाटा कैपिटल होम लोन की ब्याज दर 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
  • लोन अवधि (loan tenure): टाटा कैपिटल होम लोन आप 30 वर्ष की अवधि तक ले सकते है।
  • सह-आवेदक: आपको अपने होम लोन में सह-आवेदक जोड़ना अनिवार्य होता है। सह-आवेदक वह होता है जो होम लोन को चुकाने के लिए मुख्य उधारकर्ता की तरह सम्मान रूप से जिम्मेदार होता है। सह-आवेदक आपके परिवार के सदस्य या आपका जिनसे खून का रिश्ता है वो हो सकते है। एक होम लोन में अधिकतम 6 सह-आवेदक आप जोड़ सकते है। निम्नलिखित सह-आवेदक हो सकते है:
    पति
    पिता
    मां
    भाई जो नाबालिग नहीं है
    बहन जो नाबालिग नहीं है
    बेटा जो नाबालिग नहीं है
    बेटी जो नाबालिग नहीं है
  • जॉइंट होम लोन (joint home loan): टाटा कैपिटल से आप जॉइंट होम लोन (joint home loan) ले सकते है। जॉइंट होम लोन की स्थिति में सह-आवेदक की आय और ऋण स्थिति को ध्यान में रखा जाता है। आप निम्नलिखित के साथ joint home loan ले सकते है :
    आपके माता – पिता
    आपका जीवनसाथी
    आपके बच्चे
    आपके भाई बहन
  • आपके भाई बहनहोम लोन की स्वीकृत में लगने वाला समय: होम लोन की स्वीकृत में लगने वाला समय इस बात पर निर्भर करता है की आप वेतनभोगी व्यक्ति हैं, स्व-व्यवसायी व्यक्ति हैं या उद्यमी हैं।
    अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति है तो आपका लोन 4 से 5 business days में स्वीकृत हो जाता है।
    अगर आप self-employed व्यक्ति है तो आपका लोन 7 से 8 business days में स्वीकृत हो जाता है।
  • होम लोन पर टेक्स बेनेफिट्स: आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत आपको होम लोन पर टेक्स बेनेफिट्स का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • लोन का पूर्व-भुगतान: लोन की अवधि से पहले आप अपने होम लोन का पूर्ण या आंशिक भुगतान कर सकते है। अगर आप फ्लोटिंग ब्याज दर पर होम लोन लेते है तो आपको किसी भी प्रकार का कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं देना होता है।

टाटा कैपिटल होम लोन के लिए पात्रता। Tata Capital Home Loan Eligibility

  1. आवेदक की आयु 24 से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  2. वेतनभोगी व्यक्ति या एक स्व-व्यवसायी पेशेवर सभी इस home loan के लिए आवेदन कर सकते है।
  3. आपका CIBIL Score 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
  4. वेतनभोगी के लिए कार्य का अनुभव – कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
  5. स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए कार्य का अनुभव – कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए।
  6. वेतनभोगी व्यक्ति की मासिक आय कम से कम 30,000 रुपए होनी चाहिए।
  7. NRI के लिए – कम से कम तीन साल के कार्य अनुभव के साथ वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए।

टाटा कैपिटल होम लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज। Tata Capital Home Loan Documents

  • पहचान प्रमाण – मतदाता पहचान पत्र, वैध पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि
  • आयु प्रमाण पत्र – पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, जीवन बीमा पॉलिसी, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र आदि
  • पता प्रमाण – बिल, बैंक विवरण, संपत्ति पंजीकरण दस्तावेज, संपत्ति कर रसीद, मतदाता पहचान पत्र
  • पिछले तीन महीनों के बैंक डिटेल्स
  • बिजनेस प्रूफ – बिजनेस शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लेटर हेड पर आपका बिजनेस प्रोफाइल, पिछले दो साल के इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी
  • आय प्रमाण – पिछले छह महीने का चालू खाता विवरण, पिछले तीन वर्षों के पी / एल प्रोजेक्शन स्टेटमेंट की कॉपी, सीसी के पिछले छह महीनों के बैंक स्टेटमेंट आदि

टाटा केपिटल लोन कैसे ले। Tata Capital Loan Kaise Le

दोस्तों Tata Capital से लोन लेने की पक्रिया बहुत आसान है। आपटाटा केपिटल से  offline या Online दोनों तरीके से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको निचे बताए गए स्टेप को फोलो करना होगा।

Offline / ऑफ़लाइन

  • सबसे पहले अपनी नजदीकी Tata Capital की शाखा में जाएँ।
  • होम लोन आवेदन और आवश्यक दस्तावेज शाखा में जमा करें।
  • आप फोन कॉल पर टाटा कैपिटल के प्रतिनिधि से भी संपर्क कर सकते हैं।
  • ऑफ़लाइन ऋण एप्लिकेशन को संसाधित होने में कुछ व्यावसायिक दिन लग सकते हैं।

Online / ऑनलाइन

  1. पर्सनल लोन तेजी से प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  2. इसके लिए आपको www.tatacapital.com इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  3. अब होम पेज पर आपको होम लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
  4. इसमें होम लोन के बारे में सारी डिटेल्स पढ़के अप्लाई वाले ऑप्शन में क्लिक करेने बाद आप लोन लेने प्रकिया शुरू कर सकते है।
  5. लोन पात्रता ( loan eligibility ) चेक हो जाने के बाद आपको आवश्यक डोक्युमेंट को देना है।
  6. उसके बाद, लोन विशेषज्ञ आपके आवेदन को verified करते हैं और कागजात जमा करते हैं।
  7. फिर आवेदन Approval होने पर आपकी लोन स्वीकृत हो जाएगी , और सीधे आपके बैंक खाते ( Bank Account ) में लोन भेज दी जाएँगी।

Read also : Tata Capital Personal Loan Kaise Le

टाटा कैपिटल होम लोन ब्याज दरें। Interest Rates

लोन प्रकार ब्याज दर (प्रति वर्ष)
नौकरीपेशा 7.75% प्रति वर्ष से शुरू
गैर- नौकरीपेशा 7.75% प्रति वर्ष से शुरू
होम एक्सटेंशन लोन 8.50% से शुरू
अफोर्डेबल हाउसिंग लोन 10.10% से शुरू
NRI होम लोन 9.00% से शुरू

टाटा केपिटल कस्टमर केर नंबर। Tata Capital Customer Care Number

( सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से रात 8 बजे के बीच संपर्क करे )

  • Mobile Number : 1860 267 6060
  • Email Id : contactus@tatacapital.com
  • Official Website : www.tatacapital.com

दोस्तों हमने आपको Tata capital loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

FAQs : Tata capital loan। टाटा कैपिटल लोन

Q-1. Tata Capital से होम लोन के तहत कितना ऋण लिया जा सकता है?
A- 5 लाख से 5 करोड़ रूपये तक का।

Q-2. टाटा कैपिटल होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
A- आप टाटा कैपिटल से ऑनलाइन या ऑफलाइन तरिके आवेदन कर सकते है।

Q-3.टाटा केपिटल बाइक लोन इंटरेस्ट रेट (interest rate) क्या है ?
A- टाटा कैपिटल के बाइक लोन न्यूनतम केवल 10.75%. से शुरू होते हैं।

Q-4. टाटा कैपिटल होम लोन की ब्याज दर क्या है?
A- 7.75% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!