HDFC Personal Loan Eligibility । एचडीएफसी पर्सनल लोन पात्रता मानदंड
दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम HDFC Personal Loan Eligibility के में आपको जानकारी देंगे की आप HDFC Personal Loan लेने के लिए क्या क्या पात्रता होनी चाहिए। HDFC बैंक से पर्सनल लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है HDFC बैंक पर्सनल लोन व्याज दर, लोन अवधि कितनी है,और Personal Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
HDFC bank से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता आपकी उम्र 21 साल से 60 साल के बीच है। आपने किसी जगह पर कम से कम दो साल तक नौकरी की है या फिर आप कहीं पर कम से कम एक साल से नौकरी कर रहे हैं। जिनकी महीने की सैलरी कम से कम 25 हजार रुपये है।
HDFC Personal Loan Eligibility । एचडीएफसी पर्सनल लोन पात्रता मानदंड
- एचडीएफसी पात्रता मानदंड के आधार पर पर्सनल लोन प्रदान करता है।
- अगर आवेदक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच है, तो आप आसानी से एचडीएफसी पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते हैं।
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारी, केंद्रीय, राज्य और स्थानीय निकायों सहित सार्वजनिक क्षेत्र में आवेदक कार्य करता होना चाहिए।
- पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25,000 रुपये होनी चाहिए और इसे केवल बैंक खाते में जमा किया जाना चाहिए
- और अधिक सतर्क रहने के लिए यह आय प्रत्येक कटौती के बाद होनी चाहिए।
- आवेदक के पास पर्याप्त कार्य अनुभव होना चाहिए। जैसे की आवेदक के पास वर्तमान नियोक्ता के साथ एक वर्ष के अनुभव सहित 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए।
- एचडीएफसी बैंक प्रत्येक ग्राहक की प्रोफाइल के आधार पर पर्सनल लोन प्रदान करती है।
HDFC पर्सनल लोन के फ़ायदे। Benefits
- आप बिना किसी समस्या के आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है, साथ ही आप पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, Internet Banking, Loan Assist Application के माध्यम से ऑनलाइन या डायरेक्ट बैंक में जाकर भी आवेदन कर सकते है।
- HDFC बैंक के मौजूदा ग्राहक मात्र 10 सेकेंड में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है, तथा अन्य बाहरी लोगो को भी व्यक्तिगत ऋण देने 4 घंटे से भी कम समय लगता है।
- पर्सनल लोन से मिली राशि को आप अपने किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
- पर्सनल लोन को आप मेडिकल इमरजेंसी, घर बनवाने, वोकेशनल कोर्स या फिर घूमने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सुरक्षा पूँजी करने के आवश्यकता नहीं होती है, और न ही कुछ गिरवी रखना होता है।
- पर्सनल लोन लेने में सिमित दस्तावेजों की जरूरत होती है, तथा लोन लेने की प्रक्रिया में समय भी कम लगता है।
- पर्सनल लोन भुगतान की शर्ते भी काफी सरल और आसान होती है। इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार क़िस्त भुगतान की अवधि को चुन सकते है। एचडीएफसी बैंक आपको 12 से 60 माह तक क़िस्त भुगतान अवधि का ऑफर देती है, जिसकी ईएमआई सिर्फ 2149 रुपये / लाख होती है।
- यदि आप लिए गए पर्सनल लोन का इस्तेमाल घर बनवाने या खरीदने के लिए करना चाहते है, या उच्च शिक्षा पर खर्च करते है, तो आपको ब्याज राशि पर छूट भी मिलती है।
Read Also : PAN कार्ड के बिना पर्सनल लोन कैसे ले ?
HDFC बैंक पर्सनल लोन ब्याज दरें। HDFC Personal Loan Interest Rate
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan) पर लागू ब्याज दरें 11.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं। यह बैंक 6 साल तक की अवधि के लिए 40 लाख रु. तक का लोन देता है। एचडीएफसी बैंक कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इंस्टेंट और प्री- अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है जिसके लिए दस्तावेज जमा करने की ज़रूरत नहीं पड़ती।
ब्याज दर : 11.00% प्रति वर्ष से आगे
ऋण की राशि : 40 लाख रुपये तक
कार्यकाल : 6 साल तक
प्रक्रमण संसाधन शुल्क : 4,999 रुपये तक
न्यूनतम लोन राशि : 50,000
एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलता है ? HDFC Personal Loan kaese le
- दोस्तों सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।
- उसके बाद Borrow के ऑप्शन में Popular Loans के सेक्शन में Personal Loan पर क्लिक करे।
- उसके बाद APPLY ONLINE पर क्लिक करे।
- अपना Mobile डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करे कर, अगर आपका HDFC बैंक में पहले से अकाउंट है, तो निचे APPLY पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना KYC Complete करे है, जिसके लिए कुछ पर्सनल वितरण पूछा गया होगा, जैसे कि- नाम(Name), जन्म तारीख(BOD), एड्रेस(Address), व्यवसाय(Business), आय(Income)आदि।
- आप कितने लोन के लिए पात्र हो वो आपको दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको जितना लोन मिलाता है’ उसमे से जितना का जरुरत है, उतने लोन का अमाउंट भरे और कितने दिनों के लिए चाहिए, ये भरकर Loan Apply करे।
- उसके बाद और कुछ पर्सनल Details पूछा गया होगा, जैसे कि- Work Email ID,पर्सनल Email ID,लिंग, Purpose of Loan,बस ये चार चरण को भरने के बाद आपका लोन Submit हो जाएगा।
- उसके बाद HDFC Bank की तरफ से आपकी सारी डिटेल्स Verify की जाएगा और Verification Complete होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दि जायेगी।
HDFC bank से पर्सनल लोन लेने के लिए दस्तावेज़। Documents
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट)
- पता प्रमाण (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट)
- पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों के लिए अपडेटेड पासबुक)
- फॉर्म 16 के साथ हाल ही का सैलरी सर्टिफिकेट/ हाल ही की सैलरी स्लिप
HDFC कस्टमर केयर नंबर। Customer Care Number
दोस्तों, HDFC Bank से पर्सनल लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है,अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप HDFC बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से HDFC बैंक से पर्सनल लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।
- कस्टमर केयर नंबर :- 1800 425 4332
- टोल फ्री नंबर :- 1800 258 3838
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Personal Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs : HDFC Personal Loan Eligibility
Q-1. एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?
A- एचडीएफसी बैंक 50,000 रुपये से 40 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
Q-2. एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने के लिए कौन पात्र है?
A- एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने के लिए पात्र है।
21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच की आयु।
25000 रुपए की मासिक आय।
2 साल और उससे अधिक का कुल कार्य अनुभव।
वर्तमान रोजगार का 1 वर्ष।
Q-3. एचडीएफसी पर्सनल लोन की पात्रता को प्रभावित करने वाले कारक कौन से हैं?
A- एचडीएफसी पर्सनल लोन की पात्रता को प्रभावित करने वाले कारक हैं:
सिबिल स्कोर – 720 से ऊपर का सिबिल स्कोर पर्सनल लोन के लिए आदर्श है।
आय – यह ऋण राशि के अनुमोदन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
चुकौती इतिहास- यदि आपके पास पिछले ऋणों के पुनर्भुगतान का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है, तो ऋण की स्वीकृति तेज और आसान है।
Q-4. एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
A- एचडीएफसी बैंक हर एक लाख रुपये पर मात्र 2149 रुपये की न्यूनतम ईएमआई के साथ पर्सनल लोन देता है। पर्सनल लोन के लिए नेटबैंकिंग से, एटीएम से या फिर बैंक की वेबसाइट से आवेदन करें। आप बैंक की नज़दीकी शाखा में जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।