Makemytrip Personal loan kaise le। Makemytrip से पर्सनल लोन कैसे ले
दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानने वाले हो की Makemytrip Personal loan kaise le ? जैसे की इस लोन लेने के लिए कौन – कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। MakeMyTrip से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते है, MakeMyTrip से कितने रूपए तक का लोन दिया जायेगा, MakeMyTrip से जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने का समय कितना मिलेगा, MakeMyTrip से कौन – कौन लोन ले सकता है, MakeMyTrip से जो लोन मिलेगा उस पर कितना ब्याज देना पड़ेगा यह सब कुछ आज में आपको इस पोस्ट के जरिये सभी जानकारी प्रदान करने वाले है।
MakeMyTrip क्या है ? What is MakeMyTrip
दोस्तों, आज में आप सभी को बताना चाहूंगी MakeMyTrip भारत के नंबर 1 पर आने वाली ट्रेवल बुकिंग एप्लीकेशन अप्प है। इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से होटल, फ्लाइट, ट्रैन, बस बुक कर सकते है। हालाकि प्ले स्टोर पर इसे 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने इसे इनस्टॉल किया है। इसे17 अप्रैल 2012 में शुरू किया गया था।
MakeMyTrip पर्सनल लोन कितना मिलेगा ?
दोस्तों, MakeMyTrip ने अपने पर्सनल लोन अभी कुछ समय पहले ही शुरू किये है और वैसे भी दोस्तों आप किसी भी एप्लीकेशन या कम्पनी से लोन लेते हो तो आपको सबसे पहले ये जरूर पता कर लेना चाहिए की वहाँ से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल रहा है ताकि दोस्तों हम जिस कम्पनी से लोन ले रहे है हमे ये तो पता चले ये जितना हमे लोन दे रहे है उतने से हमारा काम भी चल पाएगा या नहीं और दोस्तों में आप सभी को बता दू MakeMyTrip से आपको पुरे 30 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है और इतने लोन में तो लगभग आपका काम चल ही जाएगा।
MakeMyTrip से लोन लेने के लिए आवश्यक पात्रता। Eligibility
- आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
- आपके पास एक Bank account होना चाहिए।
- अधिकतम लोन राशि लेने के लिए Credit Score अच्छा होना चाहिए।
- आपके पास लेटेस्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी मौजूद होना चाहिए।
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए।
- आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए।
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।
मेकमायट्रिप से लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज। Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- सेल्फी या फोटो
- लेटेस्ट 6 महीने का बैंक-स्टेटमेंट
MakeMyTrip से लोन कैसे ले ?
सबसे पहले आपको Makemytrip india एप्लीकेशन को प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
रिजस्टर कर बाद आपको होम पेज कर ही पर्सनल लोन (Makemytrip Personal loan) और ट्रेवल लोन का बैनर मिलेगा उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको अपनी बेसिक सी जानकारी इसमें डाल देनी है।
इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
Read Also : लोनग्राम लोन ऐप से लोन कैसे ले ?
MakeMyTrip लोन की ब्याज दर। Intrest rate
इस App से लोन की ब्याज दर 29% से लेकर 35% तक सालाना होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बैंको के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है अगर आपका सीबिल स्कोर अच्छा है तो आपको ज्यादा लोन मिल जाता है और ब्याज दर कम होता है।
MakeMyTrip App कितने समय के लिए लोन देता है ?
इस App से न्यूनतम 3 महीनों और अधिकतम 4 वर्ष के लिए ले सकते हैं। यदि आपको इंस्टेंट पैसों की जरुरत पड़ जाए तो आप MakeMyTrip App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक Long Term लोन प्लेटफार्म है जिसका भुगतान मासिक किश्तों में कर सकते हैं या फिर एक साथ भी कर सकते हैं।
makemytrip customer care
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप MakeMyTrip App के कस्टमर केयर ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।
- Customer Care Nambar : +91-124-462-8747
- Email : support@tripmoney।com