App Loan

फिबे से पर्सनल लोन कैसे ले। Fibe Se Personal Loan Kaise Le

दोस्तों आज हम बात करेंगे एक और बेस्ट लोन एप्लीकेशन के बारे में। इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से लोन ले सकते है और वो भी कम ब्याज दर पर। इस एप्लीकेशन का नाम है – Fibe Loan App . यह एप्लीकेशन 22 Feb 2016 में Social Worth Technologies Pvt. Ltd. के द्वारा Offer किया गया था।

इस लेख में हम आज हमआपको बताएँगे कि Fibe Loan App क्या है, Fibe App से लोन कैसे लें, लोन लेने के लिए Eligibility Criteria क्या हैं, कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, Fibe App पर कितने प्रकार के लोन उपलब्ध हैं, कौन – कौन Fibe App से लोन ले सकता है, Fibe App पर कितना लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगता है, कितने समय के लोन मिलता है, आदि प्रकार के सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

Fibe loan App क्या है ?

फाइब ऐप तुरंत पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन देने वाला एक सुविधाजनक प्लेटफॉर्म है, जो आपकी विभिन्न प्रकार की जरूरतों जैसे बिल भुगतान, खरीदी, यात्रा या अन्य प्रकार की पैसों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। इस App के जरिए Instant Cash प्राप्त किया जा सकता है।

आप यहा से 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकता है और Fibe App से Instant Cash Loan की शुरुआत 5000 रुपए से लेकर 5 लाख तक के लोन के साथ होती है। यह लोन का भुगतान 24 महीने की अवधि तक किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म पर लोन की राशि सीधे बैंक में Instant भेज दी जाती है और साथ ही कोई Prepayment Charges नही लगते है।

Fibe Personal Loan Review

एप्लीकेशन का नाम Fibe Loan App
उम्र 21 से 55 उम्र तक
लोन का प्रकार Instant Personal Loan
कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? 8,000 से लेकर 5,00,000 तक
दस्तावेज सेल्फ़ी, पैन कार्ड, आधार कार्ड
Fibe Loan App https://play.google.com/store

फाइब लोन ऐप से मिलने वाले लोन के प्रकार

  • Laptop Loan
  • Marriage Loan
  • Medical Loan
  • Refrigerator Loan
  • Smart TV Loan
  • Home Renovation
  • Kitchen Appliances Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Washing Machine Loan

Fibe Instant Personal Loan App से लोन लेने के फायदे

इस ऐप से आप ₹ 8,000 से ₹ 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन लें सकते हैं।
पर्सनल लोन पर 2% प्रति माह का व्याज दर लगता है।
10 मिनट के अंदर आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है।
लोन के पैसों को चुकाने के लिए 3 से 24 महीनों का समय मिलता है।
अगर आपका CIBIL Score काम है तो भी यहाँ से पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Fibe App पर लोन लेने के लिए पात्रता। Eligibility

दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है।

  1. आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए।
  4. आपकी महीने की सैलरी रू15,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  5. आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।

Fibe App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़। Documents

अगर आप Fibe App से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो यह डॉक्यूमेंट आवश्यक होते है।

  • ID Proof
  • Pan Card
  • Adresss Proof
  • 3 Month Salary Slip

Fibe Personal Loan App से कितना लोन मिलता है ?

इस App से 8,000 से 5,00,000 तक का लोन Fibe Loan App की मदद से प्राप्त कर सकते है।

Fibe Personal Loan App पर लोन कितने समय के लिए मिलता है ?

Personal Loan को 3 महीने से 36 महीने तक के कार्यकाल के भीतर चुकाया जा सकता है।

फाइब लोन ऐप से लोन कैसे ले ?

  1. आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Fibe App डाउनलोड या इनस्टॉल करनी होगी।
  2. आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Fibe App डाउनलोड या इनस्टॉल करनी होगी।
  3. अब आपको OTP वेरिफाई के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  4. इसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को फिल करना हैं।
  5. अब तुरंत स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आपको KYC दस्तावरेज एप्प में अपलोड करने होंगे।
  6. इसके बाद आपको जितनी राशि के लिए ऋण चाहिए उसका चयन करना होगा।
  7. आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी Annual या Renewal फीस नहीं ली जाएगी साथ ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आप लोन का भुगतान पहले भी कर सकते हैं।

Read Also : BestPaisa Loan App Se Loan Kaise Le

Fibe Personal Loan App पर कितना ब्याज लगता है ?

Personal Loan की ब्याज दर 12% से अधिकतम 30% प्रति वर्ष शुरू होती है।

Fibe Customer Care Number

अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन पर contact us पेज से कस्टमर केयर कॉल को संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!