एलआईसी का प्लान 5 साल का डबल पैसा । LIC Plan 5 Years Double Money
भारत में सबसे बड़ी बीमा प्रदाता कंपनियों में से एक के रूप में, जीवन बीमा निगम (LIC) बीमा चाहने वालों की विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। भले ही अधिकांश जीवन बीमा उत्पाद लंबी अवधि की पॉलिसी अवधि के साथ आते हैं, फिर भी कई बीमा खरीदार हैं जो लंबी अवधि की योजनाओं की तुलना में अल्पकालिक बीमा पॉलिसी पसंद करते हैं।
LIC में कई सारी ऐसी Scheme है, जिसके जरिए हमें शानदार Return मिलता है। LIC में कुछ सालों में निवेश करने पर पैसा डबल भी हो जाता है। अगर आप भी कुछ ऐसे ही Scheme के विषय में जानना चाहते हैं जिससे आपको निवेश करने पर शानदार return लेना चाहते है। तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है? अगर आप भी LIC Life Insurance Corporation (भारतीय जीवन बीमा निगम) के साथ जुड़े हुए हैं या जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। LIC Plan 5 Years Double Money के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगे।
5 साल में पैसा डबल करने की एलआईसी । LIC Plan 5 Years Double Money In Hindi
एलआईसी के किस फंड में निवेश करने पर 5 साल में पैसा डबल होगा। यह मिलने वाले रिटर्न के प्रतिशत पर निर्भर करता है। यदि हमें एलआईसी के किसी फंड में प्रतिवर्ष 15% का रिटर्न मिलेगा तभी हमारा पैसा 5 साल में डबल हो पाएगा। हमने ऐसे ही एलआईसी के कुछ फंड की लिस्ट बनाई है जो 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल करने का या दोगुना करने का माद्दा रखते हैं।
LIC Mutual Fund Best Scheme : ये स्कीम 5 साल में पैसा डबल करेगी
- LIC MF Large & Mid Cap Fund
- LIC MF Exchange Traded Fund- Sensex
- LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50
- LIC MF Index – Sensex Plan
- LIC MF Large Cap Fund
LIC होम लोन के लिए अप्लाय कैसे करे
1. LIC MF Large & Mid Cap Fund
आप LIC के MF Large & Mid Cap Fund में पैसे लगा सकते हैं। LIC की सहायक कंपनी LIC म्यूचुअल फंड द्वारा LIC MF Large & Mid Cap Fund को ऑपरेट किया जाता है।
यदि आप इस फ़ंड में पैसा लगाते हैं तो आपको हर साल 19.05 की दर से रिटर्न मिलता है। इसलिए आप यहां पर कम से कम 5000 की एकमुश्त राशि इस फंड में निवेश करें या फिर आप 5 सालों तक 11 हजार की SIIP की माध्यम से भी फंड निवेश कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एलआईसी की खुद की सहायक कंपनी भी है जो की LIC Mutual Fund को मैनेज करती और उस कंपनी का नाम है LIC Mutual Fund (LIC MF)।
LIC Mutual Fund लॉज एंड मिड कैप फंड है जहा आप अपने पैसे को इन्वेस्ट करके 5 साल मे 19.05 की इन्टरेस्ट से सालाना रिटर्न ले सकते है। इस स्कीम मे सामील होने के लिए आपको एक ही बार मे 5000 रुपये या कम से कम 1000 रुपये की SIP कर सकते है इस तरीके से भी आप अपने पैसे को 5 साल मे पैसे को डबल कर सकते है।
2. LIC MF Exchange Traded Fund- Sensex
LIC MF Exchange Trader Fund की मदद से आप 5 सालों मे 18.14% की दर से आप अपने पैसे को डबल कर सकते है। इस स्कीम मे आपको एकमुस्त किस्त 5000 रुपये लगाकर भी लाभ ले सकते है।
इस स्कीम मे अगर आप 1 लाख रुपये को 5 साल के लिए इन्वेस्ट करत है तो आपका पैसा 18.14% की दर से 2 लाख 30 हजार रुपये हो जाएंगे और अगर आप हर महीने 10000 अगले 5 साल तक इन्वेस्ट करते है तो आपको रिटर्न मे 9 लाख 81 हजार रुपये रिटर्न मिलेंगे।
3. LIC MF Exchange Traded Fund – Nifty 50
LIC MF Exchange Traded Fund की मदद से आप अपने पैसे का 5 साल मे 17.39% की दर से रिटर्न ले सकते है।
अब आपको थोड़ा उदाहरण देकर समझता हु मान लीजिए अपने 1 लाख रुपये 5 साल के लिए इन्वेस्ट करते है तो 2.23लाख रुपये रिटर्न मिलेंगे।
अगर आप 5000 रुपये की Monthly SIP करते है तो इसमे आपकी इनवेस्टमेंट 60000 होगी और रिटर्न मे आपको 1.25 लाख रुपये मिलेंगे।
अगर बात करे शेयर बाजार की तो Sensex और Nifty भारत की ग्रोथ को दर्शाते है। इसलिए अगर देखा जाए तो LIC ETF Nifty 50 सबसे सुरक्षित इन्वेस्ट हो सकती है जिसमे आपको पक्का उतना रिटर्न मिलेगा ही मिलेगा।
4. LIC MF Index – Sensex Plan
अब अगर LIC MF Index- Sensex Plan की बात करे तो इसमे आपको 5 साल मे 17.31% का रिटर्न देखने को मिल सकता है। इसमे आपको एकमुश्त किस्त 5000 लगाना पड़ेगा।
पर अगर आप वही 5 साल के लिए Monthly SIP करना चाहते है तो आप कम से कम 1000 रुपये इन्वेस्ट कर सकते है और आपका टोटल इनवेस्टमेंट 60000 रुपये होगा आपको रिटर्न मे 2.93 लाख रुपये मिलेंगे। इस स्कीम की बात करे तो अगर आप इसमे 100000 रुपये एक बार मे इन्वेस्ट करते है तो आपको रिटर्न मे 2.22 लाख मिलेंगे।
5. LIC MF Large Cap Fund
LIC MF Large Cap Fund की बात करे तो Analyzers का कहना है की इसने पिछले 5 सालों मे 16.4 % का रिटर्न दिया है। इसलिए इस स्कीम मे आपको 5 साल मे लगभग 16.4% का रिटर्न देखने को मिलता है और यह स्कीम बहुत ही चर्चित स्कीम है।
इस स्कीम मे कम से कम 5000 रुपये इन्वेस्ट कर सकते है इसकी रिटर्न की बात करे तो अगर 1 लाख रुपये को 5 साल के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपका इन्वेस्ट 1 लाख रुपये होंगे और रिटर्न मे आपको 2.14 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप इसमे Monthly SIP की रूप मे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आपका टोटल इन्वेस्टमेंत 60000 रुपये होंगे और रिटर्न मे आपको 2.70 लाख रुपये मिलेंगे।
FAQs : LIC Plan 5 Years Double Money
1. डबल मनी के लिए कौन सी एलआईसी पॉलिसी सबसे अच्छी है ?
A- पैसा डबल करने के लिए LIC MF Nifty 100 ETF सबसे बेस्ट एलआईसी पॉलिसी है क्योंकि इस प्लान के अंतर्गत आपका पैसा लार्ज कैप ग्रोथ कंपनियों में इन्वेस्ट होता है जो हर 5 साल में पैसा डबल करती हैं।
2. एलआईसी पॉलिसी के 5 साल बाद मुझे कितना पैसा मिलेगा ?
A- यह आपके द्वारा निवेश किए गए एलआईसी पॉलिसी और निवेश की गई राशि पर निर्भर करता है कि आपको 3 साल या 5 साल बाद आपके पैसे पर कितना रिटर्न मिलेगा।
3. एलआईसी में कितने साल में पैसा डबल होता है?
A- अगर किसी एलआईसी पॉलिसी में 10% सालाना रिटर्न मिलते हैं तो आपका पैसा 10 साल में डबल होगा. अगर इसी प्लान में 20% वार्षिक ब्याज मिलता है तो 5 साल में डबल होगा और अगर 30% सालाना रिटर्न मिलता है तो 3 साल के अंदर आपका पैसा दोगुना हो सकता है।