मनीटैब पर्सनल लोन कैसे ले |MoneyTap Instant Personal Loan Kaise Le
MONEYTAP मोबाइल एप्लिकेशन का संचालन MWYN TECH PRIVATE LIMITED (MWYN) द्वारा किया जाता है | यहाँ से आप आसानी से तत्काल पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है | MoneyTap Instant Personal Loan के पैसे का इस्तेमाल ट्रैवल प्लान, मोबाइल फोन, मेडिकल इमरजेंसी, शादी, एजुकेशन लोन, होम रेनोवेशन आदि के लिए कर सकते है | ख़ास बात ये है की आप अपनी लिमिट से उतना ही उधार ले सकते हैं, जितने की आपको जरूरत है। उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज लिया जाएगा और 2-36 महीनों के सरल EMI विकल्प चुनकर जब यह आपके लिए सुविधाजनक हो तब पुनर्भुगतान कर सकते है |
तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बतायेगे की Moneytap Instant Personal Loan लेने लिए अप्लाई कैसे कर सकते है और यहा से लोन कितनी और कितने टाइम तक ले सकते है , पर्सनल लोन पर कितना व्याज दर पड़ेगा ये सभी बाते इस पोस्ट में जानेगे |
मनीटैब पर्सनल लोन के फायदे | MoneyTap Personal Loan Benefits Features
- आप न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ 4 मिनट में ऑनलाइन लोन प्राप्त कर सकते है |
- लोन चुकौती सरल EMI विकल्प के साथ अपनी सुविधा के अनुसार भुगतान कर सकते
- कम ब्याज दर लगता है |
- यहाँ अधिकतम रु. 5 लाख लोन मिलती है लेकिन अपनी आवश्यकता के अनुसार कम राशि निकालने की सुविधा भी मिलती है |
- आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली लोन राशी पर ही व्याज लगता है |
- आवेदन करने के बाद तत्काल पर्सनल लोन ( Instant Loan ) मिल जाती है |
- आप ₹ 3,000 से अपनी पूरी स्वीकृत क्रेडिट लिमिट तक कोई भी राशि बार-बार उधार ले सकते हैं |
मनीटैप पर्सनल लोन पात्रता | MoneyTap Loan Eligibility
दोस्तों मनीटैप से पर्सनल लोन लेने लिए आपको निचे बाताई गई पात्रता होनी आवश्क है |
- आप एक वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए या एक स्व-नियोजित पेशेवर (वकील, डॉक्टर या व्यवसायी) होने चाहिए |
- आपकी न्यूनतम मासिक आय कम से कम रु. 20,000
- आपकी आयु कम से कम 23 वर्ष होनी चाहिए और आपकी अधिकतम आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- वेतनभोगी व्यक्तियों को कम से कम 6 महीने के लिए अपनी वर्तमान नौकरी में होना चाहिए और कम से कम 2 साल का समग्र कार्य अनुभव होना चाहिए |
- स्व-व्यवसायी व्यक्तियों को कम से कम 3 साल के लिए व्यवसाय में होना चाहिए और कम से कम 3 साल का समग्र कार्य अनुभव होना चाहिए |
- मनीटैप का पर्सनल लोन है पूरे भारत में इन शहरों में उपलब्ध है
- City List – Ahmedabad / Anand / Bangalore / Chennai / Chandigarh / Coimbatore / Delhi / Gandhinagar / Hyderabad / Indore / Jaipur
- Mumbai / Mohali / NCR / Panchkula / Pune / Rajkot / Secunderabad / Surat / Vadodara / Vijayawada / Vizag
MoneyTap Personal Loan Types | मनीटैप पर्सनल लोन के प्रकार
- Wedding loan
- Medical loan
- Travel loan
- Home renovation loan
- Mobile loan
- Laptop loan
- Consumer durable loan
- Debt consolidation loan
Read Other Loan…
- Early Salary Loan Apply Kaise Kare
- Dhani App Se Loan Kaise Le
- ATM Se Personal Loan Kaise Le
- Google Pay Loan Kaise Le
मनीटैप पर्सनल लोन दस्तावेज | MoneyTap Personal Loan Required Documents
- पैन कार्ड नंबर Pan Card Number
- प्रोफेशनल सेल्फी Professional Selfie ( मनीटैप ऐप पर लिया जाएगा )
- निवास प्रमाण पत्र Address Proof ( Driving License, Valid Passport, Aadhar Card )
- आईडी प्रूफ ID Proof ( Driving License , Valid Passport , Voter’s ID, Aadhar Card, Pan Card )
- आय प्रमाण Income Proof ( Income Proof Payslip, Form 16, Certified P&L statement/Balance Sheet, etc )
मनीटैप पर्सनल लोन व्याज दर | MoneyTap Personal Loan Interest Rate
- ब्याज दर 1.08 % शुरू होते है |
- लोन राशि R. 5 लाख तक
- लोन अवधि 2 महीने से लेकर 36 महीने
- आवेदक की उम्र 23 वर्ष से 55 वर्ष तक
- प्रोसेसिंग फ़ीस 2 % तक
मनीटैब पर्सनल लोन कैलकुलेटर | MoneyTap Personal Loan EMI Calculator
How to apply for MoneyTap Personal Loan 2.0 | मनीटैप पर्सनल लोन कैसे ले
दोस्तों आपको मनीटैप से पर्सनल लोन लेने के लिए निचे बाते बाताये स्टेप को फोलो करना होगा |
सबसे पहले Play Store से MoneyTap App को डाउनलोड करे
इसके बाद app को ओपन करके अपना मोबाईल नंबर डाल के इसमें Register कर ले |
अब आपको पर्सनल लोन चुनना है |
फिर आपको अपनी कुछ जानकारिया देनी है |
अब आपको KYC डोक्युमेंट की प्रकिया को पूरी करना है |
ये प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद आप पर्सनल लोन के लिए Eligilibity होगे तो आपको तुरंत आपके बैंक एकाउंट में लोन के पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे |
दोस्तों MoneyTap App 100% डिजिटल बेस प्लेटफार्म है | आप घर से ही अपने मोबाइल से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं | आपको ₹ 5 लाख तक का तत्काल Personal Loan दे रहा है वो भी बिना किसी जमानत या गारंटर के साथ । मनीटैब लोन के उपयोग से आप अपने कई कार्य पूर्ण कर सकते हैं जैसे- शादी, ट्रैवल प्लान, मोबाइल फोन, नयी बाइक, मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन लोन, होम रेनोवेशन आदि। दोस्तों व्यक्तिगत कामों के लिए आपको किसी से उधार लेने की जरुरत नहीं है |मनीटैप ऐप को 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है |
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Moneytap Instant Personal Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने faceook whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बीएस इतनाही ?
MoneyTap Customer Care Number | मनीटैप कस्टमर केयर
मानीटैब से किसी भी प्रश्न या मुद्दों के लिए आप hello@moneytap.com पर ईमेल भेज कर जानकारी ले सकते है |
FAQs
1.मनीटैप क्या है ?
उतर- मनीटैप भारत का पहला और सबसे भरोसेमंद क्रेडिट आधारित लोन ऐप है, जो बैंकों के साथ साझेदारी में पेश की जाती है |यह ऐप आपको कम से कम रु. 3000 या अधिक से अधिक रु. 5 लाख हमारे लोन प्रदान करता है | और महत्वपूर्ण बात यह है कि आपको को लोन मिलती है उनमे से केवल उस पर ब्याज लगता हैं जो आप उपयोग करते हैं |
2. क्या मैं अपना लोन लेने का निर्णय बदल/रद्द कर सकता हूँ ?
उतर- मनीटैप से अंतिम स्वीकृति मिलने से पहले आप अपने अनुरोध को बदल/रद्द कर सकते हैं |
3. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा लोन आवेदन स्वीकृत हो गया है ?
उतर- ऐप पर आपकी लोन स्वीकृति तत्काल है। उसके बाद, हमें बस केवाईसी औपचारिकताएं पूरी करने की जरूरत है | अनुमोदन के लिए कोई शुल्क नहीं है। यह पूरी तरह से मुफ़्त है |
4. एक बार जब मुझे मोबाइल ऐप पर स्वीकृति मिल जाती है, तो क्या मेरा आवेदन बाद में अस्वीकार किया जा सकता है ?
MoneyTap आपके लिए लोन राशी उपलब्ध होने से पहले आपके आवेदन पर कई जांच करती है। यदि किसी भी स्तर पर आपके द्वारा दी गई जानकारी या हमारे द्वारा शुरू किया गया सत्यापन अधूरा,कपटपूर्ण या असत्यापित पाया जाता है तो आपका आवेदन समाप्त कर दिया जाएगा। कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा |
ये भी पढ़े – Aadhar Card से लोन कैसे ले ?