मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे ले | Money View Instant Personal Loan Apply
दोस्तों Money View लोन ऐप आपको कम ब्याज़ दर और लंभी अवधि के साथ पर्सनल लोन मुहैया कराता है जिसे आप घर बेठे आसानी से ऑनलाइन लोन ले सकते है| तो आज में इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताऊंगा की आप Money View Instant Personal Loan से लोन कैसे ले सकते है ? और इस लोन को लेने क लिए किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी ? Money View loan app की विशेताएं क्या हे ? इसे कोन कोन ले सकता हे ? इस लोन का ब्याज दर कितना है ये सभी जानकारी इस पोस्ट में प्रदान करूँगा। तो चलो दोस्तों जानते हे विस्तार से |
मनी व्यू इंस्टेंट पर्सनल लोन की विशेषताएं | Money View Instant Personal Loan Features
- Money View Instant लोन 24 घंटे के भीतर स्वीकृत हो जाता है |
- इस लोन के भुगतान के लिए आपको 5 साल या 60 महीने का अधिकतम समय सीमा दी जाती है |
- मनी व्यू इंस्टेंट लोन आपको आकर्षक सस्ती मासिक एवं सालाना ब्याज दरें में उपलब्ध हो जाता है |
- Money View इंस्टेंट लोन के लिए आवेदक अपनी जरुरत अनुसार 5 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक के लिए आवेदन कर सकते है|
- मनी व्यू इंस्टेंट लोन पूरी तरह पेपर लेस्स तरीके से आपको लोन उपलब्ध कराता है |
- Money View इंस्टेंट लोन लेने वाले वेक्ति का लिए CIBIL स्कोर 600 से अधिक होना चाहिए |
मनी व्यू एप पर्सनल लोन लाभ | Money View Personal Loan Benefits
- Money View App पूरी तरह से सुरक्षित और पेपरलेस एप्लीकेशन है |
- यहा लोन चुकाने की शर्ते लचीली और आसान है |
- लोन आवेदन करने के की पकिया पूरी करने के बाद कुछ ही घंटों में लोन मिल जाता है |
- KYC के जरिए उम्मीदवार की पहचान का तुरंत सत्यापन किया जाता है | नाम और पते की पुष्टि की जाती है और फोटो को KYC के लिए UIDAI डेटाबेस से निकाला जाता है |
Money View Instant Loan Document | मनी व्यू लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
दोस्तों मनी व्यू लोन लेने के लिए आपको पास इन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी |
- आवेदक की ताजेतर फोटो Latest Photo of Applicant
- पैन कार्ड
- पहचान प्रमाण/ Address Proof : आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड | (कोई भी एक )
- पता प्रमाण / Address Proof: आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल, राशन कार्ड | (कोई भी एक )
- वेतनभोगी कर्मचारी/ Salaried : वेतन पर्ची, फॉर्म 16, और पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण पीडीएफ प्रारूप में |
- स्व-व्यवसायी लोग/ Self-employed : पिछले 2-3 वर्षों का आईटीआर और बैंक खाता विवरण |
मनी व्यू इंस्टेंट लोन के लिए पात्रता | Eligibility For Money View Instant Loan
दोस्तों Money View Instant Loan लेने के लिए आपके पास निन्म पात्रता मापदंड होना आवश्यक है |
- लोन लेनार व्यक्ति भारतीय होना चाहिए
- चाहे आपका अपना व्यवसाय हो या आप नौकरीपेशा हों आपके पास एक स्थिर मासिक आय होनी चाइए |
- स्व-नियोजित आवेदकों के लिए न्यूनतम मासिक आय रु। 25,000
- आवेदक की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए आवश्यक सिबिल स्कोर 650 से उपर होना चाहिए
- रु. 25,000 अगर आवेदक का सिबिल स्कोर 300 और 675 के बीच है |
- रु. अन्य सभी के लिए 13,500 |
मनी व्यू लोन व्याज दर| Money View Loan Interest Rate
- ब्याज महीने के 1.3% से शुरू हो जाता है जो सालाना लगभग 16% के आसपास होता है |
- प्रोसेसिंग शुल्क 2% होता हे (Processing fee is 2%)
- Overdue EMIs पर ब्याज 2% प्रति माह होता है |
- चेक बाउंस रु.500/- प्रत्येक बाउंस पर होता है |
Money View Personal Loan Details :
- ब्याज दरें / Interest Rates : 1.33% प्रति माह
- लोन राशि / Loan Amount : रु. 5 लाख
- लोन कार्यकाल / Tenure : 1 वर्ष से 5 वर्ष
- ऋण प्रसंस्करण शुल्क ऋण राशि का 2% तक
- ईएमआई बाउंस शुल्क रु। 400+ जीएसटी
- बकाया मूलधन + GST पर पूर्व भुगतान शुल्क 5%
ये भी पढ़े
- Credy Instant Personal Loan Apply Kaise Kare
- Capital First Personal Loan Apply Kaise Kare
- CASHe Instant Personal Loan Apply
- NIRA App Personal Loan Apply Kaise Kare
मनी व्यू इंस्टेंट लोन केक्यूलेटर | Money View Instant Loan Calculator
Money View Instant Loan Apply | मनी व्यू इंस्टेंट लोन कैसे ले
Steps to Apply for a Personal Loan ( लोन अप्प्लाई के लिए आपको इन स्टेप को पूरा करे )
- Check your Eligibility ( अपनी योग्यता जांचें )
- Select a Loan Plan ( एक ऋण योजना का चयन करें )
- Complete KYC & Income Verification ( पूर्ण केवाईसी और आय सत्यापन )
- Loan Approval & EMI-Auto debit ( ऋण स्वीकृति और ईएमआई-ऑटो डेबिट )
- Loan Disbursal ( ऋण वितरण )
- सबसे पहले Play Store से अपने मोबाईल में मनी न्यू ऐप को डाउनलोड करके में Install करे |
- इसके Money View App में अपना अकाउंट बनाना होता है ।
- वहां पर आपको मांगी गई जानकारी भरनी होती है ।
- और कुछ KYC Documents को अपलोड करना होता है ।
- उसके बाद आपको वहां पर लोन की राशि चुनने का ऑप्शन मिलता है ।
- फिर डॉक्युमेंट्स अपलोड कर देने के बाद लोन की एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है ।
- फिर उसके बाद आप के डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद आपको लोन एग्रीमेंट बनाना होता है ।
- जिसे आप चेक करके सबमिट करना होता हैं , फिर उसके बाद आपके लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में तुरंत कुछ ही मिनटों में भेज दिया जाता है |
मनी व्यू इंस्टेंट लोन कस्टमर केयर नंबर | Money View Instant Loan Customer Care Number
आप किसी भी प्रश्न के लिए 080 4569 2002 इस नंबर के द्वारा Money View से संपर्क कर सकते हैं |
लोन संबंधी किसी भी प्रश्न के लिए Loan@moneyview.in पर ईमेल करें |
यदि आपके पास कोई लोन भुगतान प्रश्न है, तो Payment@moneyview.in पर ईमेल करें
Money View Official Website moneyview.in
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Money View instant personal loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , Money View App से पर्सनल लोन पर व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने faceook whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |
FAQs
Money View पर्सनल लोन EMI ( ) पैसे की गणना कैसे करें ?
मनी व्यू पर्सनल लोन की ईएमआई गणना मनी व्यू इंस्टेंट लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके आसानी से की जा सकती है। पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर को तत्काल ईएमआई गणना के लिए ऋण राशि, ब्याज दर और पुनर्भुगतान अवधि विवरण की आवश्यकता होती है |
Money View Instant Loan अस्वीकृति के कारण क्या हो सकते है ?
- यदि वेतन आवश्यक आय मानदंड से कम है |
- अगर क्रेडिट स्कोर 650 से कम है |
- यदि प्रस्तुत किए गए दस्तावेज अपूर्ण या गलत हैं |
- जब कोई मनी व्यू क्रेडिट प्रक्रिया के अनुसार ऋण प्राप्त करने के योग्य नहीं होता है |
Money View App पर प्रूवल के बाद KYC ( केवाईसी ) के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत होती है ?
दोस्तों केवाईसी के लिए आपके पास सिर्फ पैन कार्ड या आधार कार्ड होना चाहिए |
ये भी पढ़े
IndiaLends Personal Loan Apply Kaise Kare