आधार कार्ड लोन ऑनलाइन कैसे ले । Aadhar Card Se Loan kaise le ?
भारत सरकार ने लोन लेने के लिए भी आधार कार्ड की सुविधा दी है। ताकि लोग बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन ले सकें। Aadhar Card Se Loan लेना बहुत आसान है। इस लिए आज के इस पोस्ट में दोस्तों हम आपको बतायेगे की आप Adhar card loan apply कैसे कर सकते है और इस लोन लेने के फायदे क्या है और आधार कार्ड से लोन कोन-कोन ले सकता है ये सारी बाते इस आर्टिकल में जानेगे, तो चलिए शुरू करते है।
Aadhar card Loan Eligibility । आधार कार्ड से लोन लेने के लिए पात्रता
अगर आप Aadhar card pe loan kaise le लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ आवश्यक योग्यता भी रखी गयी हैं अगर आप इन योग्यता को पूरा करते हैं तो आप इसके लिए योग्य माने जायेगे
- Aadhar card loan लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी जरुरी है।
- लोन लेने वाले व्यक्ति के पास Bank Account, Adhaar Card , Pan Card होना जरुरी है।
- Aadhar card से लोन लेने वाला व्यक्ति भारतीय होना चाहिये।
- लोन लेने वाला व्यक्ति लोन चुकाने मे सक्षम होना चाहिए।
- अन्य बैंक से Adhar card loan लिया हुआ नहीं होना चाहिए।
आधार कार्ड लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज । Aadhar card loan Documents
- आईडी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वर्तमान निवास प्रमाण पत्र
- वेतन पाने का प्रमाण पत्र
- स्वयं रोजगार का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
You may also read
Aadhar card online loan kaise le । Aadhar Card Loan कैसे ले ?
आधार कार्ड से Online लोन के लिए आपको सबसे पहले इसकी official website पर जाना होगा। वेबसाईट पर जाने के बाद अब आपके सामने इसका होम पेज (Homepage Show) होगा उसमे आपको i want to apply में option select करने के लिए कहा जाएगा उसमे आपको 5 अलग अलग option मिलेंगे।
- For a Home Loan
- For a Loan Against Property
- a Plot Loan
- For a Home Improvement Loan
- For a Home Extension Loan
official website :- https://www.aadharhousing.com/
- इनमे से आपको कोन सी लोन चाहिये वो आपको यहाँ पर Select कर देना है।
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको पूछी गयी सभी जानकारी सही तरीके से भर लेनी है
- Name (यहाँ पर अपना नाम डालना हैं जो आधार कार्ड में है)
- Mobile Number यहाँ अपना मोबाइल नंबर डालना है )
- Date of Birth (यहां अपनी जन्मतारीख डाले )
- Email ( यहाँ अपना ईमेल डाले )
- LandLine Number (यहाँ अगर आपके पास लैंडलाइन हैं तो उसका नंबर पर डाल सकते है )
- State (अपने राज्य का नाम डाले )
- Pin Code (यहाँ पर आप अपना Pin Code Number डाले.
- Employment Status (यहाँ रोजगार के बारे चुनना है )
- Loan Amount ( आपको कितना लोन चाहिये उसका Amount भरना है.
- Purpose of Loan (आपको लोन लेने का उद्देश्य बताना है.
- Monthly Income (आपकी महीने की कमाई कितनी हैं वह डालना है )
- Aadhar Nearest Branch ( आपकी नजदीक आधार की ब्रांच कौनसी हैं उसे आपको यहाँ भरना है )
- Preferred Time To Call (यहाँ आपको Call का समय चुनना हैं, उस समय कंपनी आपको कॉल करेगी )
ये सब पूरा होने के अब आपको, इस बॉक्स पर टिक कर, Aadhar Housing Finance एवं उसके प्रतिनिधियों को Call, SMS या Email के माध्यम से मुझसे संपर्क करने की सहमति देता हूं उस पर tick कर देना हैं उसके बाद आपको submit पर click करना है।
अब आप कुछ दिन बेंक से Call आने का इंतजार करे
- अब आपको Bank से एक फोन call आयेगा
- उसमे बैक कर्मचारी आपको उनकी बैक मे बुलाया जायेगा
- वहा बेंक में आपको अपने सारे documents ले के जाना होगा
- फिर वहा बैक कर्मचारी आप की सारे Document देखेगे
- देखने बाद अगर आप loan चुकाने योग्य साबित होते है तो बैक आपको लोन दे देगा
इस प्रकार से आप अपने Adhaar Card पर आसानी से लोन ले सकते है।
आधार कार्ड लोन एप से लोन कैसे प्राप्त करें ? Aadhar Card Loan App
आप अपने Aadhar Card App के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने स्मार्ट फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा उसी के माध्यम से आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
आप अर्ली सैलेरी लोन ऐप (Early Salary Loan App) के माध्यम से आप आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं । यह ऐप आधार कार्ड से लोन प्रोवाइड करवाता है । यहां से आप इतना ग्रुप है तक का लोन आसानी से ले सकते हैं । यहां पर लोन की पूरी प्रक्रिया है पर आधारित है ,वह लोन लेने के लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ता है। दोस्तों इसके अलावा और भी कई ऐप है जो Aadhar Card App के माध्यम से लोन प्रदान करती है।
Aadhar Card Se Loan आप इस App से भी ले सकते है।
- Navi loan App
- Flex Pay Loan App
- Fair Money
- Early Salary app se loan
- Phone-Pe
- Kotak bank loan
- Instant Money App
- HDFC BANK
- SBI YONO APP
ये भी पढ़े:- गूगल पे से लोन कैसे ले ?
Aadhar Card Loan Interest । आधार कार्ड लोन पर व्याजदर क्या है ?
आप Adhaar Card लोन पर व्याज 10.25% से शुरू होता है । यदि आप हर साल आधार कार्ड से लोन लेते हैं तो आपको काफी ज्यादा ब्याज भरना पड़ता है।
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको Aadhar Card से Online Loan कैसे ले सकते हो ओर Aadhar Card से लोन लेना कितना आसान है ये सब बाते बहुत महेनत के बाद आपके लिए तैयार की है, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेर जरुर करे। और दोस्तों आपको हमारे या इस पोस्ट के बारे कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट (Comment) करके बता सकते हो। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
FAQs
आधार कार्ड पर 50000 का लोन कहा से ले ?
आप Dhani App डाउनलोड करें या इसके बाद Dhani App को खोले उसके अंदर अपने मोबाइल नंबर और पैन कार्ड और आधार कार्ड को वेरीफाई करें. फिर आप इस App से आधार कार्ड से 50,000 तक का लोन प्राप्त क्र सकते है
Aadhar Card Se Loan पर कितना Interest देना पड़ता है ?
आप Adhaar Card लोन पर व्याज 10.25% से शुरू होता है व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।