आईसीआईसीआई बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले |ICICI Gold Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में ICICI Bank से मिलने वाली Gold Loan के बारे सभी जरुरी बाते जानेगे | आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन प्रदान करता है | यह गोल्ड लोन योजनाओं के तहत अधिकतम प्रति ग्राम दर, कम ब्याज दर और सबसे अधिक अवधि प्रदान करता है | तो दोस्तों हम ICICI Bank Gold Loan कैसे ले सकते है और इस लोन लेने में कोन कोन से डोक्युमेंट चाहिए और ICICI Gold Loan लेने में कितना व्याज दर लगता है ये सभी बाते इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है |
ICICI Gold Loan Features & Benefits | विशेषताएं और लाभ
- आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को आवेदन पक्रिया पूरी हो जाने के बाद तुरंत लोन प्रदान करदेता है |
- ICICI Gold Loan पर आकर्षक कम ब्याज लगता है |
- ICICI Gold Loan लेने में बहुत दस्तावेज की जरूरत पडती है |
- यहा पर कोई ईएमआई विकल्प नही मिलता है | इस लिए आप अपनी लोन अवधि के अंत में लोन चूका सकते है |
- आपने Gold Loan पर जो गहनों बैंक में जमा किये है उसकी पूरी सुरक्षा की जाएगी |
ICICI Gold Loan Interest Rate । गोल्ड लोन ब्याज़ दर
दोस्तों आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन आकर्षक ब्याज दरों और चुनने के लिए लचीले पुनर्भुगतान विकल्प प्रदान करता है |
ICICI Gold Loan Interest Rate 2021
- व्याज दर (Interest Rate) : 9 % से लेकर 19.76 % तक
- लोन राशि (Loan Amount) ₹ 10,000
- लोन अवधि (Loan Tenure) 6 महीने से 12 महीने तक
आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन डोक्युमेंट | ICICI Bank Gold Loan Documents
दोस्तों आप केवल अपने केवाईसी दस्तावेजों ( KYC Documents ) के साथ आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं। लोन लेने में कोई आय प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया सरल है और आपकी सुविधा के अनुसार निष्पादित की जाती है। गोल्ड लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों के बारे में लिस्ट निचे है |
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रूफ (ID Proof ) : Driving License / PAN Card / Form 60/61 / Passport Copy / Voter ID Card / Aadhaar Card / Ration Card (कोई भी एक )
- एड्रेस प्रूफ ( Address Proof ) Driving License / Voter ID Card / Ration Card / Aadhar Card / Passport Copy utility bill (कोई भी एक )
ICICI Bank Gold Loan Eligibility | पात्रता
कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष से ऊपर और 70 वर्ष से कम है वो लोन ले सकता है
गोल्ड लोन आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए
लोन लेनार के पास 18 कैरेट से 22 कैरेट के सोने के आभूषण होने चाहिए
ये भी पढ़े :
- Rupeek Gold Loan Kaise Le
- SBI Car Loan के लिए अप्लाई कैसे करे
- Bandhan Bank Loan Kaise Le
- Early Salary Loan Apply Kaise Kare
आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे ले | ICICI Bank Gold Loan Kaise Le
दोस्तों ICICI Bank Gold Loan लेने के लिए आप Online या Offline दो तरीके अप्लाई क्र सकते है |
गोल्ड लोन ऑनलाइन लेने के लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक की www.icicibank.com इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाकर आवेदन कर सकते है |
दोस्तों गोल्ड लोन ऑफलाइन प्राप्त करने के लिए, आप अपने गहनों के साथ गोल्ड लोन की पेशकश करने वाली अपनी नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में जा सकते हैं और 10,000 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक के किसी भी मूल्य के गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं | ICICI Bank की सरल और आसान दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया के साथ, काउंटर पर शीघ्रता से लोन प्राप्त किया जा सकता है |
दोस्तों आप 8444884448 पर एक मिस्ड कॉल करके और ICICI Bank के कार्यकारी आपको सभी आवश्यक विवरणों के साथ कॉल करेंगे और गोल्ड लोन आवेदन प्रकिया के बारे में बात करंगे |
दोस्तों जीवन अवसरों से भरा है। केवल आर्थिक तंगी के कारण अवसरों को हाथ से जाने न दें। आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में अपने सोने के आभूषण लाकर तत्काल गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है | आपका सोना सुरक्षित रहता है जबकि आप आगे बढ़ सकते हैं और हर अवसर का लाभ उठा सकते हैं | ICICI Gold Loan आपकी वित्तीय जरूरतों का अंतिम समाधान है। जब भी आपको बच्चों की शिक्षा, व्यवसाय विस्तार, संपत्ति या ऑटोमोबाइल की खरीद के लिए डाउन पेमेंट, मेडिकल इमरजेंसी, परिवार के साथ छुट्टी, कृषि संबंधी जरूरतों आदि के लिए धन की आवश्यकता हो, आप गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं |
ICICI Bank Gold Loan Customer Care Number | कस्टमर केर
Registered Office
ICICI Bank Tower,
Near Chakli Circle, Old Padra Road, Vadodara 390007, Gujarat, India.
Tel : +91-22-33667777
Email Id : customer.care@icicibank.com
Customer Care Numbers
- Personal Banking: All India : 1860 120 7777
- Wealth / Private Banking: All India : 1800 103 8181
- Corporate / Business / Retail Institutional Banking: All India : 1860 120 6699
FAQs
ICICI Bank गोल्ड लोन स्वीकृति प्रक्रिया में कितना समय लगता है ?
आईसीआईसीआई बैंक गोल्ड लोन केवल 60 मिनट में त्वरित ऋण वितरण प्रदान करता है। हालांकि, यह आपके द्वारा जमा किए गए सोने और अन्य दस्तावेजों के सत्यापन के अधीन है। स्वीकृति आईसीआईसीआई बैंक के विवेकाधिकार पर है |
गोल्ड लोन की अधिकतम सीमा क्या है जिसका लाभ उठाया जा सकता है ?
प्रति ग्राहक न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 1 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन लिया जा सकता है |
तत्काल गोल्ड लोन कहाँ से प्राप्त करें ?
आईसीआईसीआई बैंक की किसी भी शाखा में अपने सोने के आभूषण लाकर तत्काल गोल्ड लोन प्राप्त करें | आपका सोना सुरक्षित रहता है जबकि आप आगे बढ़ सकते हैं और हर अवसर का लाभ उठा सकते हैं |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI Bank Gold Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , ICICI Bank Gold Loan लेने में व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook, Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |
ये भी पढ़े :
Mahindra Finance Se Personal Loan Kaise Le