फ्लेक्सी लोन कैसे ले |Flexi Loan Apply Kaise Kare |Flexi Loan Kaise Le
दोस्तों Flexi Loan बड़ी आसानी से ग्राहकों की आर्थिक इमरजेंसी के समय उनकी आवश्यकता को पूरा करता है | फ्लेक्सी लोन एक प्रकार का पर्सनल लोन/ व्यक्तिगत ऋण होता है, जिसमें फाइनेंस संस्थान या बैंक अपने ग्राहकों को पहले से मंज़ूर लोन प्रदान करते हैं, जो उनके बैंक खाते में जमा की जाती है और आवश्यकता पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सकता है। ICICI बैंक और बजाज फिनसर्व जैसे फाइनेंस संस्थान अपने पुराने और विश्वसनीय ग्राहकों को Bajaj Flexi Loan के रूप में फ्लेक्सी लोन प्रदान करते हैं |
फ्लेक्सी लोन सिर्फ पर्सनल लोन के तौर पर मिलता है। फ्लेक्सी लोन प्री अप्रूव्ड होता है। मतलब पहले से ही मंजूर किया गया लोग होता है। इसलिए इस लोन की डिसबर्सल प्रक्रिया बहुत तेज होती है। इस लोन को प्राप्त करने के लिए कस्टमर को कोई अतिरिक्त कागजात इत्यादि नहीं देना होता है, क्योंकि खाता खुलवाते समय ही सभी कागजात जम किये गये होते हैं | दोस्तों इस पोस्ट हम Flexi Loan के बारे में सभी जरुरी बाते जानेगे |
फ्लेक्सी लोन की विशेषताए | Features of Flexi Loan
- यहा प्री पेमेंट करने की सुविधा उपलब्ध है |
- लोन चुकाने की प्रक्रिया लचीली और सरल है
- Flexi Loan लेने के लिए बहुत कम डोक्युमेंट की जरूरत पडती है |
- पैसा निकालने के लिए धन की तय की गई लिमिट मिलती है |
- धन की उपलब्धता हर वक्त बनी रहती है |
- फ्लेक्सी लोन के ब्याज दर अन्य लोन के तुलनामे कम होते है |
- आप अपने जरूरत के अनुसार कैश निकाल सकते है|
- और ख़ास बात यह है की सिर्फ निकाली गई धनराशि पर ही ब्याज लगता है |
फ्लेक्सी लोन व्याज दर
दोस्तों जब आपको यह लोन मिलता है, तो ब्याज केवल आपके द्वारा निकाली गई राशि पर लगाया जाता है | यदि आपको 10 लाख रू. की लिमिट प्राप्त हुई है लेकिन अगर आप केवल 5 लाख रू. निकालते हैं तो आपको केवल 5 लाख रू. पर ब्याज देना होगा |इसका फायदा यह है की आपकी EMI कम होगी, जिससे लोन को चुकाना और भी आसान हो जाएगा |
Flexi Loan Eligibility |फ्लेक्सी लोन पात्रता शर्ते
शादी, छुट्टी, घर की मरम्मत, उच्च शिक्षा और बड़े मेडिकल खर्च के लिए Flexi Loan का उपयोग किया जा सकता है |
नौकरी पेशा व्यक्ति ( Salaried individuals ) अपने पर्सनल लोन की ज़रूरत को पूरा करने के लिए Flexi Loan विकल्प का उपयोग कर सकता है |
व्यवसाय करने वाला कोई भी व्यक्ति अपने कर्ज़ के लिए फ्लेक्सी लोन का उपयोग क्र सकता है |
फ्लेक्सी लोन का उपयोग इन्वेंट्री स्टॉकिंग के लिए भी किया जा सकता है |
फ्लेक्सी लोन लेने के लिए ग्राहकों को कुछ भी अलग से कागजात नहीं देना होता है, क्योंकि ग्राहक द्वारा बैंक खाता खुलवाते समय सभी जरूरी कागजात जमा किया जाता है |
फ्लेक्सी लोन कैसे ले
दोस्तों Flexi Loan का लाभ उठाने के लिए भारत में लगभग सभी फाइनेंशियल संस्थानों / बैंकों के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध है |
कई बैंक और वित्तीय संस्थान आपको अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने की अनुमति देंगे |
लोन लेने के लिए ग्राहक को वेबसाइट पर लॉग-इन करके फॉर्म भरना होगा या फिर अपनी नज़दीकी शाखा में जानकर वहा आवेदन फॉर्म जमा करके लोन ले सकते है |
- फाइनेंशियल संस्थानों ऋणदाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
- ‘Flexi Personal Loan’ पर क्लिक करें। यह संभावना है कि आपको यह विकल्प ऋणदाता की वेबसाइट पर ‘उत्पाद’ टैब के अंतर्गत मिलेगा |
- एक बार जब आप फ्लेक्सी पर्सनल लोन वेबपेज पर हों, तो आपको ‘अभी आवेदन करें’ पर क्लिक करना होगा |
- अब आपको सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करना होगा और आवेदन पत्र जमा करना होगा |
- कुछ ऋणदाता आपको अपने पोर्टल के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने की अनुमति देंगे, जबकि अन्य के पास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा |
- एक बार जब आपका आवेदन और दस्तावेज़ ऋणदाता द्वारा सत्यापित कर लिए जाते हैं, तो ऋण राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी |
Bajaj Flexi Personal Loan Kaise Le
ये भी पढ़े :
- HDFC Jumbo Loan Kaise Le
- SBI Mudra Loan Kaise Le
- Tata Capital Personal Loan Kaise Le
- PNB Personal Loan Kaise Le
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Flexi Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |