एचडीएफसी बैंक से प्लॉट लोन कैसे ले | HDFC Plot Loan Kaise Le
दोस्तों HDFC Bank वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी दोनों व्यक्तियों के लिए आकर्षक ब्याज दरों पर Plot Loan प्रदान करता है | एचडीएफसी प्लॉट लोन या एचडीएफसी लैंड लोन HDFC Home Loan योजनाओं के अंतर्गत आते हैं | जो लोग अपने पसंद का नया घर बनाना चाहते है उनको लिए यह योजना बनाई है | HDFC Plot Laon आपको अपने घर के लिए जमीन हासिल करने में मदद करते हैं ताकि आप अपने सपनों के घर का घर बन सकें |
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको HDFC Plot Laon के बारे में सभी जानकारी देंगे | आप एचडीएफसी बैंक से प्लॉट लोन कैसे ले सकते है ? इस प्लॉट लोन की क्या क्या विशेषताए है, प्लॉट लोन का व्याज दर और लोन अवधि कितनी है और दोस्तों एचडीएफसी बैंक से प्लॉट लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सभी बाते इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे | तो चलिए दोस्तों शुरू करते है |
HDFC Bank Plot Loan Features
एचडीएफसी बैंक प्लॉट लोन की विशेषताए
- दोस्तों एचडीएफसी बैंक प्लॉट पर कोई छिपा शुल्क (Hidden Charges) नही लगता है |
- आकर्षक ब्याज़ दरें जो आपके प्लॉट लोन को आपकी जेब पर किफायती और आसान बनाती हैं |
- आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप अनुकूलित पुनर्भुगतान विकल्प |
- बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है |
- विशेषज्ञ कानूनी और तकनीकी परामर्श |
- पुनर्विक्रय प्लॉट की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है |
- प्रत्यक्ष आवंटन के माध्यम से भूखंड की खरीद के लिए ऋण प्रदान करता है |
ये भी पढ़े : HDFC Bank से जंबो लोन कैसे ले ?
HDFC Plot Loan Required Documents
एचडीएफसी प्लॉट लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट
- सभी आवेदकों का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए
- हस्ताक्षर किया हुवा आवेदन पत्र
पहचान और निवास दोनों का प्रमाण / Proof Of both identity and Residence ( KYC ) कोई भी एक
- पैन कार्ड Pan card
- मतदाता पहचान पत्र Voter Id
- ड्राइविंग लाइसेंस Driving License
आय का प्रमाण / Proof Of Income
- पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची
- पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण, वेतन क्रेडिट दिखा रहे हैं
- नवीनतम फॉर्म-16 और आईटी रिटर्न
संपत्ति संबंधित दस्तावेज / Property Related Documents
- Copy of Allotment Letter / Buyer Agreement
- Title Deeds including the previous chain of the property documents in resale cases
अन्य दस्तावेज / Other Documents
- Passport size photograph of all the applicants / co-applicants to be
- Own Contribution Proof
- Employment Contract / Appointment Letter in case current employment is less than 1 year old
- Last 6 months’ Bank Statements showing repayment of any ongoing loans
- affixed on the Application Form and signed across
- Cheque for processing fee favouring ‘HDFC Ltd.’
ये भी पढ़े :
- HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
- HDFC Bank से हो लोन कैसे ले सकते हे ?
- Bank Of India से होम लोन कैसे ले ?
HDFC Bank Plot Loan Eligibility | एचडीएफसी प्लॉट लोन कोन कोन ले सकता है ?
दोस्तों एचडीएफसी बैंक से प्लॉट लोन लेने की पात्रता निन्मलिखित है |
- लोन लेनार व्यक्ति भारतीय होना चाहिए
- आवेदक की उम्र 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक वेतनभोगी या स्व-व्यवसायी होना आवश्यक है |
- महिला हो या पुरुष कोई भी All Genders यह लोन सकते है |
एचडीएफसी बैंक से कितना प्लॉट लोन ले सकते है ?
लोन राशी / Loan Amount :
Loan Amount | Maximum Funding |
Up to and including ₹30 lacs | 80% of the property cost |
₹30.01 lacs to ₹75 lacs | 80% of the property cost |
Above ₹75 lacs | 75% of the property cost |
एचडीएफसी प्लॉट लोन व्याज दर | HDFC Plot Loans Interest Rate
व्याज दर / Interest Rate : 7.05% – 7.95%
नोध : ऊपर दिए गए ब्याज दरें परिवर्तनशील हैं और एचडीएफसी के आरपीएलआर (RPLR) में परिवर्तन के अनुसार परिवर्तन के अधीन हैं। यहाँ पर अलग अलग Loan Slab में व्याज दरें भी अलग ल=अलग होता है, सभी ऋण एचडीएफसी लिमिटेड के विवेकाधिकार पर नर्भर करते है |
एचडीएफसी बैंक ईएमआई कैलकुलेटर |HDFC Plot Loans EMI Calculator
HDFC Laon Calculator
HDFC Bank से प्लॉट लोन कैसे ले | HDFC Plot Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों HDFC Bank ग्राहकों को Plot Loan के लिए अप्लाई करने के कई तरीके प्रदान करता है। आप ऑनलाइन और ग्राहक सेवा सुविधाओं का उपयोग करके कहीं से भी लोन ले सकते है | आप अपनी नजदीकी शाखा में जाकर भी प्लोट लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
HDFC Plot Loan Online Apply
दोस्तों प्लोट लोन ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी बैंक की www.hdfc.com इस ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा |
इसके बाद आपको बैंक की वेबसाईट के होम पेज में Loan Products पर क्लिक करना है |
इसमें आपको बहुत सारे लोन दिखेंगे इनमे आपको Plot Loans पर क्लीक करना है |
अब आप वहा पर प्लोट लोन के बारे में सभी जानकारी पढ़ सकते हो और पढ़ने के बाद लोन के लिए Online Apply कर सकते है |
HDFC Bank Customer Care Number | एचडीएफसी बैंक कस्टमर केयर
मिस्ड कॉल करे : +91-928920001
SMS भेजें : HDFCHOME to 56767
HDFC Bank Customer Care Phone Banking Numbers in India
अमदावाद |
079 61606161 |
बैंगलोर |
080 61606161 |
चंडीगढ़ |
0172 6160616 |
चेन्नई |
044 61606161 |
कोचीन |
0484 6160616 |
दिल्ली और एनसीआर |
011 61606161 |
हैदराबाद |
040 61606161 |
इंदौर |
0731 6160616 |
जयपुर |
0141 6160616 |
कोलकाता |
033 61606161 |
लखनऊ |
0522 6160616 |
मुंबई |
022 61606161 |
पुणे |
020 61606161 |
FAQS
- मैं hdfc bank से लोन के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं ?
उतर- दोस्तों आप बैंक की नज़दीकी ऑफिस से एक एप्लीकेशन फॉर्म ले सकते हैं या यह फॉर्म hdfc bank की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और सहायक डॉक्यूमेंट और प्रोसेसिंग फीस के चेक के साथ किसी भी एच डी एफ सी ऑफिस में, जो आपके लिए सुविधाजनक हो, स्वयं जमा करवा सकते हैं. वैकल्पिक रूप से आप दुनिया में कहीं से भी हमारी वेबसाइट पर जाकर ‘इंस्टेंट होम लोन’ पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं और अपनी होम लोन की पात्रता तुरंत जान सकते हैं |
2. बेलेन्स ट्रांसफर लोन कोन कोन ले सकता है ?
उतर- जिसके पास दूसरे बैंक/HFI का मौजूदा होम लोन है और उसके 12 महीने के नियमित भुगतान का ट्रैक है, एच डी एफ सी से बैलेंस ट्रांसफर लोन ले सकता है |
3. टॉप अप लोन (top up loan) क्या होता है ?
उतर- टॉप-अप लोन का लाभ पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह की जरूरतों (कल्पित उद्देश्यों के अलावा) जैसे शादी, बच्चों की पढ़ाई, बिज़नेस एक्सपेंशन, अन्य लोन चुकाने आदि के लिए उठाया जा सकता है |
४. टॉप अप लोन कोन कोन ले सकता है ?
उतर- मौजूदा होम लोन, होम इम्प्रूवमेंट लोन या होम एक्सटेंशन लोन के सभी कस्टमर टॉप-अप लोन ले सकते हैं. हमारे बैलेंस ट्रांसफर लोन लेने वाले नए कस्टमर भी hdfc bank से अतिरिक्त रूप से top up loan ले सकते हैं |
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपकोHDFC Bank Plot Loan Apply के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |
ये भी पढ़े : Kotak Bank से होम लोन कैसे ले