Bank loan

एक्सिस बैंक से कमर्शियल व्हीकल लोन कैसे मिलता है | Axis bank Commercial vehicle loan

आप Axis Bank से बहुत आसानी से कोई भी कमर्शियल वाहन लोन ले सकते है |  एक्सिस बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर कमर्शियल व्हीकल लोन (Commercial Vehicle Loan) प्रदान करता है | दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की Axis Bank Commercial loan कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन Document की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर लगेगा और इस लोन चुकाने मे कितना समय मिलता है ये सारी बाते जानेगे, तो चलिए शुरू करते है |

एक्सिस बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन के प्रकार क्या है ?

  1. न्यू कमर्शियल व्हीकल लोन / New commercial vehicle loan
  2. यूज्ड कमर्शियल व्हीकल लोन / Used commercial vehicle loan

Axis bank commercial vehicle loan features | विशेषताए

  • यहाँ लचीले लोन चुकौती विकल्प उपलब्ध है जिसेके कारण आप आसानी से लोन चूका सकते है |
  • यहाँ से मिलने वाली लोन पर बहुत कम ब्याज दर लगता है |
  • उच्च LTV Ratio
  • पहली बार खरीदारों के लिए आकर्षक योजनाएं |
  • वाणिज्यिक वाहनों / निर्माण उपकरणों की विस्तृत श्रृंखला का वित्तपोषण |
  • आपकी कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के अनुरूप एकाधिक आवश्यकताओं के लिए ऋण |

एक्सिस बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन व्याज दर क्या है ?

Axis bank commercial vehicle loan Interest Rate and Charge

ब्याज दर Interest Rate 8.3% – 14.52%

प्रोसेसिंग शुल्क Processing Fee Rs.3500-Rs.5500

ऋण राशि Loan Amount 100%

कार्यकाल Tenure 1 – 5 (Years

यहाँ से कोन कोन लोन के लिए अप्लाई कर सकता है ?

Axis bank commercial vehicle loan eligibility | पात्रता

ग्राहक प्रोफ़ाइल के आधार पर 18 महीने के न्यूनतम पुनर्भुगतान ट्रैक वाले एकल वाहन / संपत्ति के मालिक लोन के लिए पात्र है | कोई भी व्यक्ति/साझेदारी फर्म/कंपनी जिसके पास दो वर्ष से अधिक का व्यावसायिक अनुभव हो या बंदी ग्राहक, ट्रांसपोर्टर, शैक्षणिक संस्थान से जुड़े लोग ये सभी लोन ले सकते है |

New Commercial Vehicle Loan के लिए पात्रता : 

  • ग्राहक प्रोफ़ाइल के आधार पर 18 महीने के न्यूनतम पुनर्भुगतान ट्रैक वाले एकल वाहन / संपत्ति के मालिक लोन के लिए पात्र है |
  • कोई भी व्यक्ति/साझेदारी फर्म/कंपनी जिसके पास दो वर्ष से अधिक का व्यावसायिक अनुभव हो |

Used Commercial Vehicle Loan के लिए पात्रता :

ग्राहक प्रोफ़ाइल के आधार पर 3 से 5 वर्ष के अनुभव के साथ

  • वाणिज्यिक वाहनों और निर्माण उपकरण ऋण का न्यूनतम 1 वर्ष का पुनर्भुगतान ट्रैक
  • पिछले 2 वर्षों के लेखा परीक्षित वित्तीय – निजी/सीमित कंपनी, पार्टनरशिप फर्म, ट्रस्ट और सोसायटी के मामले में अनिवार्य
  • कम से कम 1 वर्ष से कम से कम 2 वाहनों/संपत्तियों का स्वामित्व

Read also : Pradhan Mantri Tractor Loan Apply 

लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज कोन कोन से है ?

Axis bank commercial vehicle loan documents

दोस्तों  एक्सिस बैंक से कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए निचे बताए गए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी |

  1. आयु प्रमाण / age proof
  2. आवेदन पत्र / Application form
  3. फोटो / Photo
  4. आय प्रमाण / income proof
  5. वर्तमान पुनर्भुगतान ट्रैक / current repayment track
  6. हाथ में काम / अनुबंध कोपी / work in hand / contract copies
  7. हस्ताक्षर सत्यापन प्रमाण / signature verification proof
  8. मौजूदा वाहन स्वामित्व प्रमाण / Existing vehicle ownership proof
  9. मूल चालान, बीमा और RC की कोपी / Original Invoice, Insurance and RC copy
  10. केवाईसी दस्तावेज / KYC documents

यूज्ड कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए: 

पोस्ट-स्वीकृति/पूर्व-संवितरण दस्तावेज / Post-sanction/pre-disbursement documents:

  1. आरटीओ सेट के साथ विधिवत हस्ताक्षरित ऋण समझौता
  2. ईसीएस फॉर्म/स्थायी निर्देश (एसआई) अनुरोध
  3. मार्जिन मनी रसीद
  4. बीमा कवर नोट

यूज्ड कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए: 

  1. आरटीओ सेट के साथ विधिवत हस्ताक्षरित ऋण समझौता
  2. पोस्ट डेटेड चेक (पीडीसी)/ईसीएस फॉर्म/स्थायी निर्देश (एसआई) अनुरोध
  3. मार्जिन मनी रसीद
  4. बीमा कवर नोट
  5. वाहन मूल्यांकन रिपोर्ट
एक्सिस बैंक कमर्शियल व्हीकल लोन कैसे मिलेगा | How to Apply Axis Bank Commercial Vehicle Loan

दोस्तों एक्सिस बैंक से कमर्शियल व्हीकल लोन के लिए Offline अप्लाई करने के लिए आपको अपनी नजदीकी शाखा में जाना होगा |

Axis bank commercial vehicle loan online apply

  1. दोस्तों कॉमर्शियल व्हीकल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको एक्सिस बैंक www.axisbank.com इस वेबसाईट पर जाना होगा |
  2. इसके बाद Explore Products पर क्लिक करना है
  3. इसके बाद Loan वाले ऑप्शन में commercial vehicle loan पर क्लिक करे |
  4. अब इस लोन की डिटेल्स पढने के बाद आपको लोन के लिए “Apply Now” पर क्लिक करना होगा |

आप यहाँ पर न्यू कमर्शियल व्हीकल लोन या यूज्ड कमर्शियल व्हीकल लोन चुन सकते हो|

Read also : Union bank se car loan kaise  le ? 

Axis bank commercial vehicle loan emi calculator | ईएमआई कैलकुलेटर

Axis bank customer care number | कस्टमर केर नंबर

Axis Bank Limited, ‘Axis House’,

C-2, Wadia International Centre, Pandurang Budhkar Marg, Worli, Mumbai – 400 025

+91-22-24252525/43252525,  +91-22-24251800

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Axis Bank commercial vehicle loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी शेर अवश्य करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!