सबसे सस्ता कार लोन किस बैंक से ले । Cheapest car loan kaise le
अगर आप भी कार खरीदने के लिए कार लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस बात को लेकर रिसर्च करनी होगी कि सबसे सस्ता कार लोन (Cheapest car loan) कहां मिल रहा है। आज हम आपको उन बैंकों की लिस्ट बताएँगे जो ग्राहकों को सस्ता कार लोन प्रदान करते है । कार लोन लेते समय कोशिश करें कि अधिक से अधिक पैसों का भुगतान कर दें, ताकि आपको कम ईएमआई चुकानी पड़ें।
कार लोन सस्ता या महंगा यह आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर निर्भर करता है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 पॉइंट से अधिक है तो आपको सस्ते में कार लोन मिल सकता है। क्रेडिट स्कोर कम या खराब होने पर कार लोन (Car Loan) महंगे में मिलेगा या मिले ही नही ऐसा भी हो सकता है। लोन लेने से पहले एक बार अपना क्रेडिट स्कोर भी जरूर चेक कर लेना चाहिए। अगर आप कोई फ्रेश कार लोन (New Car Loan) लेता है तो वह निश्चित व्याज दर पर मिलता है। ऐसे में अभी बाजार में आपको जहां सबसे सस्ता लोन मिले उसे स्वीकार कर सकते है।
सस्ता कार लोन कौन कौन ले सकता है । Eligibility
कार लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखने की जरूरत है।
- आवेदक की आयु 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
- आवेदक को अपने कार्यक्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक अगर वेतन पाने वाले इम्पलॉई हैं तो आवेदक की सालाना आमदनी कम से कम 3 लाख होनी चाहिए। अगर आवेदक अपना काम (स्वरोजगार) कर रहा हैं तो उसकी आमदनी कम से कम 4 लाख होनी चाहिए।
- आवेदक को अपने कार्यक्षेत्र में कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक चाहते हैं कि बैंक उसको कम से कम ब्याज दर पर लोन दें तो बैंक आवेदक को कितनी रकम कार लोन के रूप में देते हैं, वो उस बात पर निर्भर करता है कि आवेदक की सालाना आय क्या है।
Read also:
कार लोन के लिए अप्लाई करने के लिए क्या क्या डोक्युमेंट चाहिए । Car Loan Documents
दोस्तों आप किसी भी बैंक से Car Loan के लिए आवेदन करने के लिए आपको पास निन्मलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
पहचान प्रमाण पत्र / Identity Certificate : इनमे से कोई भी एक (पासपोर्ट, पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि )
पते का प्रमाण / Proof Of Address : इनमे से कोई भी एक ( राशन कार्ड,पासपोर्ट, टेलीफोन बिल, बिजली बिल,जीवन बीमा पॉलिसी आदि )
आय प्रमाण पत्र / income certificate :
- सैलरी स्लिप / salary slip
- पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
- 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पिछले 2 साल का आईटी रिटर्न्स या फॉर्म 16
गैर-वेतनभोगी/पेशेवर/व्यवसाय, लेखापरीक्षित बैलेंस शीट, दो साल के लाभ और हानि विवरण, दुकान और स्थापना प्रमाण पत्र / बिक्री कर प्रमाण पत्र / एसएसआई पंजीकृत प्रमाण पत्र।
सबसे सस्ता कार लोन कौन सी बैंक दे रहा है। Car Loan Interest
सर्वश्रेष्ठ कार ऋण दरें 2021
बैंक | ब्याज दर |
पंजाब एंड सिंध बैंक | 6.80%-7.90% |
बैंक ऑफ़ बड़ौदा | 7.00%-10.25% |
इंडियन बैंक | 7.05%-7.70% |
यूनियन बैंक | 7.15%-7.50% |
सेंट्रल बैंक | 7.25%-7.70% |
पंजाब नेशनल बैंक | 7.30%-7.55% |
केनरा बैंक | 7.30%-9.90% |
बैंक ऑफ़ इंडिया | 7.35%-8.55% |
IDBI बैंक | 7.50%-9.80% |
SBI बैंक | 7.70%-9.25% |
सस्ता कार लोन किस बैंक से ले ? Cheapest car loan kaise le
दोस्तों सस्ता कार लोन लेने के लिए आपको उन बैंक में जाना है जो सबसे कम व्याज पर लोन प्रदान करती हो। आप उपर लिस्ट में बताये किसी भी अपनी मनपसंद बैंक से कार लोन ले सकते है। आप कार लोन के लिए अप्लाई Offline या Online कर सकते है।
ऑफलाइन अप्लाई कैसे ? ( Car Loan Offline Apply)
ऑफलाइन लोन लेने के लिए आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उसकी शाखा में जरुरी डोक्युमेंट अपने साथ लेकर जाना होगा। इसके बाद बैंक अधिकारी से लोन के बारे में जानकरी प्राप्त करे और वहा से कार लोन आवेदन फॉर्म ( Car Loan Application form) लेकर उसे सही से भरे और मागे गए जरुरी डोक्युमेंट के साथ इस आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा करे। इसके बाद बैंक अधिकारियो द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और अगर आप Car Loan लेने योग्य होंगे तो आपको बैंक से लोन प्रदान किया जायेगा।
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? ( Car Loan Online Apply)
- दोस्तों, आप घर बेठे भी कार लोन के लिए ऑनलाइन आवेदनकर सकते है।
- इसके लिए आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक की ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर आपको Loans या Vehicle Loan का ऑप्शन देखेंगा, वहा पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको Car Loan विकल्प मिलेगे।
- इनमे से आपको जो लोन चाहिए उस पर क्लिक करे ओपन करे और सारी डिटेल्स सही तरीके भरे।
- अगले पेज पर आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, राज्य, शहर, कार का मेक और मॉडल और वेरिफिकेशन कोड डालना होगा।
- इसके बाद आवश्यक डोक्युमेंट अपलोड करने होंगे।
- सभी प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद ‘Submit’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अब बैंक आपके डोक्युमेंट verify करेगा।
- आपके द्वारा जमा किए गए सभी दस्तावेज और जानकारी सही है और बैंक संतुष्ट हो जाता है तो आपके खाते में तुरंत Car Loan जमा की जायेंगी।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Cheapest car loan कहा से ले उसके के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
Read also: यूनियन बैंक से कार लोन कैसे मिलता है ?