Money box app loan kaise milta hai । मनी बॉक्स पर्सनल लोन कैसे ले ?
दोस्तों, आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Money box app loan कैसे ले सकते है ? मनी बॉक्स पर्सनल लोन (Money box personal loan) की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
Money box app की जानकारी
मनी बॉक्स लोन एप एक ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली ऐप है इसके हेल्प से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं इस ऐप का अब तक Play Store में एक लाख से ऊपर डाउनलोड हो चुके हैं और इस ऐप का प्ले स्टोर में अबतक 4.6 का रेटिंग है। मनी बॉक्स ऐप के माध्यम से आप पैसे की परेशानियों को खत्म करने के लिए और इंस्टेंट पर्सनल लोन (Instant Personal Loan ) ले सकते हैं। और आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। आपको लोन 50000 तक सिर्फ 5 से 10 मिनट के अंदर में मिल जायेगा।
मनी बॉक्स लोन ऐप की विशेषताएं । Features of Money Box Loan App
न्यूनतम दस्तावेज़ के साथ लोन प्रदान करती हे।
मनी बॉक्स ऐप आपको तत्काल लोन प्रदान करता है।
मनी बॉक्स ऐप 1 घंटे में स्वीकृत पर्सनल लोन मिला जाता है।
इस ऐप ग्राहक सहायता की सुविधा दे जाती है।
न्यूनतम 2000 और अधिक से अधिक 50000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है।
आवेदक को लोन को चुकाने का समय 91 दिन से लेकर 180 दिनों का मिलता है।
Read Also :
Money box loan app interest rate। मनी बॉक्स लोन ऐप ब्याज दर
अगर हम लोग लोन लेते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है,इंटरेस्ट रेट। तो मनी बॉक्स लोन एप का इंटरेस्ट रेट मंथली 1% से लेकर के 2.4% तक है।
Money box app से कितना लोन ले सकते है ?
आप money box app से 50 हजार तक लोन मिलता है। और सिर्फ 5 से 10 मिनट के अंदर में मिल जायेगा
Read Also : Money View Instant Personal लोन कैसे ले ?
हमें मनी बॉक्स ऐप से कितने समय तक लोन मिलता है ?
आवेदक को लोन को चुकाने का समय 91 दिन से लेकर 180 दिनों का मिलता है।
Money box app से लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
- सबसे पहले तो आवदेन करने वाले के पास अपना Adhaar card होना बहुत ही जरूरी है ।
- आवेदन करने वाले के पास Pan card होना जरूरी है।
- Passport Size Photo की भी आवश्कता होगी।
Money box app se loan kaise le। मनी बॉक्स ऐप से लोन कैसे ले ?
दोस्तों इस एप से लोन लेना बहुत सरल है इसके लिए आपको सिर्फ इन स्टेप को फॉलो करना है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Money Box App को डाउनलोड करना है
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर ( Mobile Number) से इसमें रजिस्टर करना है
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकरी डालनी है
- आपको जितनी लोन राशी चाहिए उस राशी को चुनना है
- और आप लोन अवधि कितनी रखना चाहते हो देखना है
- अब आपको अपने जरूरी डोक्युमेंट इसमें अपलोड करने है
- बैंक डिटेल्स को भरना है
- इसके बाद अगर आप लोन के योग्य (Eligible) होंगे तो आपके बैंक एकाउंट में पैसे भेज दिए जायेंगे
Money box app लोन लेने के क्या फायदे है ?
इस ऐप से अच्छी लोन राशि मिलती है
यहाँ से से लोन लेने पर आपको लोन राशि चुकाने के काफी समय मिलता है
लोन लेने की Prosess 100% ऑनलाइन होती है
यहाँ से लोन बहुत ही आसानी से स्वीकृत हो जाता है ! जिससे लोन लेने पर कोई भी समस्या नही आती है