बिजनेस लोन कैसे ले । Business loan kaise milta hai । Business Loan Online Apply
दोस्तों, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Business Loan कैसे ले सकते है ? बिजनेस लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आटिकल को पूरा पढ़े।
बिजनेस लोन क्या होता है । Business loan
बिजनेस लोन का सीधा मतलब व्यवसाय से सम्बंधित लोन से है। बिजनेस लोन मुख्य रूप से व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लिया जाता है। जैसे कि किस प्रकार की शॉप, डिस्ट्रिब्युटरशिप या अन्य किसी प्रकार का व्यवसाय शुरू करना चाहते है या आपका पहले से कोई बिजनेस चल रहा है और आप अपनें व्यवसाय को बढ़ाकर बड़े पैमानें पर करना चाहते है परन्तु आपके पास पैसो की कमी है। तो आप बिजनेस लोन लेकर पैसे की जरुरत पूरा कर सकते है।
बिजनेस या व्यवसाय के लिए बैंक या किसी अन्य संस्थान से लोन के रूप में ली गयी धनराशि को बिजनेस लोन या व्यवसायिक लोन कहते है। यह राशि एक प्रकार से आप उधार के रूप में प्राप्त करते है, जिसे आपको मूलधन के साथ एक निर्धारित समय में ब्याज के साथ वापस करना होगा है।
बिज़नेस लोन के प्रकार। Business Loan Types
- टर्म लोन / Term Loan
- वर्किंग कैपिटल लोन / Working Capital Loan
- बिल (इनवॉइस) डिस्काउंटिंग / Bill Discounting Loan
- लैटर ऑफ़ क्रेडिट / Letter of Credit
- पॉइंट ऑफ़ सेल / POS Loan
- ओवरड्राफ्ट लोन / Overdraft Loan
Read Also:
Business Loan Documents । बिज़नेस लोन के लिए जरुरी दस्तावेज
दोस्तों बिजनेस लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पैन कार्ड / Pan Card
- इनकम प्रूफ / Income proof
- बैंक स्टेटमेंट / Bank statement
- निवास का प्रमाण / Proof of residence
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ / Business address proof
बिज़नेस लोन के लिए जरुरी पात्रता । Business Loan Eligibility
दोस्तों लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।
- खुद का कामकाज कर रहे व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकते है
- इसके अलावा उद्यमी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां या पार्टनरशिप फर्में लोन ले सकते है
- आवेदक भारत का निवास होना चाहिए।
- आवेदक सेल्फ-एम्प्लॉइड व्यक्ति होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 25 से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक का सिबिल स्कोर 685 या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास वर्तमान बिजनेस में 3 साल का मिनिमम अनुभव होना चाहिए।
- आवेदक की मिनिमम वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष होनी चाहिए।
बिजनेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे । How to apply for Business loan
दोस्तों अगर आप भी बिजनेस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप व्याज पर बिजनेस लोन प्रदान करने वाली किसी भी बैंक से ऑनलाइन या ऑफ़लाइन अप्लाई कर सकते है ।
ओनलाई आवेदन करने लिए आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उसकी ओफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा । होम पेज पर Business Loan का ऑप्शन मिलेगा वहा क्लिक करके आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और आवश्यक डोक्युमेंट जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा । इसके बाद आपके आवेदन फॉर्म (Application Form) को बैंक द्वारा चेक किया जायेगा और अगर लोन के लिए पात्र होंगे तो आपको लोन प्रदानं किया जायेगा।
दोस्तों आप बिजनेस लोन के लिए अपनी मनपंसद बैंक से ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाना होगा और वहा से आवेदन पत्र लेकर उसे सही से भरे और जरुरी डोक्युमेंट के साथ बैंक में वापस जमा करे। इसके बाद आपके आवेदन की जाँच होगी और आप लोन के लिए योग्य होंगे तो आपको लोन प्रदान किया जाएगा।
NBFC और बैंकों की बिजनेस लोन का व्याज दर
बैंकों और NBFC |
ब्याज दरें (वर्ष) |
RBL बैंक |
19 % से शुरू |
यस बैंक |
17% से शुरू |
ICICI बैंक |
18% से शुरू |
HDFC बैंक |
16% से शुरू |
ऐक्सिस बैंक |
17% से शुरू |
कोटक महिंद्रा बैंक |
14% से शुरू |
IDFC फर्स्ट बैंक |
20% से शुरू |
हीरो फिनकोर्प |
18% से शुरू |
IIFL फाइनेंस |
18% से शुरू |
इंडीफी फाइनेंस |
18% से शुरू |
फुलर्टन फाइनेंस |
17% से शुरू |
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस |
18% से शुरू |
नियो ग्रोथ फाइनेंस |
18% से शुरू |
टाटा कैपिटल फाइनेंस |
17% से शुरू |
Read Also : जमीन पर लोन कैसे ले ?