Business Loan

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले । HDFC Bank Business Loan Apply Online

HDFC Bank Business Loan kaise le, HDFC Business Loan kaise milta hai, दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप HDFC Business Loan कैसे ले सकते है ? HDFC बैंक से बिजनेस लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, HDFC बैंक से बिजनेस लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Business Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

HDFC Bank भारत का एक प्रमुख बैंक है। भारत सरकार के जरिये HDFC बैंक की स्थापना अगस्त 1994 में मुंबई महाराष्ट्र-Maharashtra में हुई थी। इस बैंक में मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके शाखाओं की ज्यादातर संख्याए मुंबई और नई दिल्ली में हैं। यह बैंक कई प्रकार के लोन देता है जैसे पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, कार लोन, होम लोन ऐसे बहुत से प्रकार के लोन देता है और यह बैंक दुसरे बैंक को देखते हुए बहुत अच्छे इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रदान करता है।

दोस्तों बिज़नेस लोन आप अपना बिज़नस को आगे बढ़ने के लिए लेते सकते है। HDFC बैंक से बिज़नेस लोन बहुत ही सहायक है। यह बैंक बिज़नेस लोन के लिए अधिकतम धन राशि प्रदान करता है जिससे आप अपने बिज़नेस को स्टार्ट या फिर उसे बड़ा कर सकते है। आप HDFC बैंक से 40 लाख तक के बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

 

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन की विशेषताए । Features of Business Loan from HDFC Bank

  • HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेकर आप अपने बिजनेस या व्यापार को नई ऊचाई पर ले जा सकते है।
  • HDFC बैंक बिजनेस लोन के लिए 40 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है।
  • यह बैंक बिजनेस लोन पर आकर्षक ब्याज दर लगता है।
  • इस बैंक से आप अपनी बिज़नेस लोन की Eligibility मात्र 60 सेकंड में चेक कर सकते हैं।
  • इस बैंक से बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए 12-48 महीने तक का समय मिलता है।
  • HDFC बैंक से आप आसानी से अपने बिजनेस लोन अमाउंट को Transfer कर सकते हैं।
  • इस बैंक का बिज़नेस लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस 0.99% इतनी कम होती है।
  • आप इस बैंक में SMS, Web Chat, Click2Talk और Mobile Banking के माध्यम बिजनेस लोन से जुड़े किसी भी मदद के लिए से सलाह ले सकते हैं।
  • यह बैंक बिज़नेस लोन में ड्रॉपलाइन ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करता है जो 5 लाख – 15 लाख तक की सुविधा देता है।

Read Also :

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कोन कोन ले सकता है । Eligibility of Business Loan from HDFC Bank

दोस्तों HDFC बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  1. HDFC बैंक बिजनेस लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 65 साल होनी चाहिए।
  2. इस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक Self Employed होना चाहिए।
  3. आवेदक का कम से कम 40 लाख रुपय का टर्नओवर होना चाहिए।
  4. आवेदक की न्यूनतम आय 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष होनी चाहिए।
  5. HDFC बैंक से बिज़नेस लान लेने से पहले आवेदक न्यूनतम 3 साल और अधिकतम 5 साल तक बिजनेस का अनुभवी होना चाहिए।
  6. आवेदक का CIBIL स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए।

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज । Documents for Business Loan from HDFC Bank

दोस्तों HDFC बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

1. पहचान प्रमाण / Identity Proof :-

  • पान कार्ड / PAN Card
  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving license
  • वोटर आईडी / Voter ID
  • पासपोर्ट / Passport

2. पता प्रमाण / Address Proof :-

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • राशन कार्ड / Ration card
  • बिजली बिल / Electricity bill

3. निरंतरता का प्रमाण / Proof of Continuity :-

  • आईटीआर लेटेस्ट बैलेंस शीट / ITR Latest Balance Sheet
  • बिजनेस लाइसेंस / Business License
  • बिक्री कर प्रमाणपत्र / Sales Tax Certificate

4.अन्य :-

  • सैलरी प्रूफ / Salary Proof
  • Last 6 months Bank Statement / पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

अन्य बैंकों के साथ HDFC बैंक की बिजनेस लोन की तुलना :-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  

ऐक्सिस बैंक 

केनरा बैंक 

फ्लेक्सी लोन 

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC)

कॉर्पोरेशन बैंक 

फुलटर्न इंडिया

आरबीएल बैंक

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 

हीरो फिनकॉर्प 

HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

कोटक महिंद्रा बैंक 

IIFL फाइनेंस

नियोग्रोथ फाइनेंस

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)

ICIC बैंक

बजाज फिनसर्व 

पंजाब नैशनल बैंक (PNB)

 
एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन का व्याज दर । HDFC Bank Business Loan Interest Rate
  • HDFC बैंक दूसरे बैंको से कम ब्याज़ पर बिज़नेस लोन देता है।
  • HDFC बैंक बिज़नेस लोन पर न्यूनतम 11.90% और अधिकतम 21.35% ब्याज दर प्रति साला लेता है।
  • यह बैंक बिज़नेस लोन पर 2.50% प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का लेता है।
एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले ? How to Apply Business Loan from HDFC Bank ?

HDFC Business Loan Kaise Milta Hai

  1. दोस्तों सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।
  2. उसके बाद Borrow के ऑप्शन में Popular Loans के सेक्शन में Business Loan पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद APPLY ONLINE पर क्लिक करे।
  4. अपना Mobile डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करे कर, अगर आपका HDFC बैंक में पहले से अकाउंट है, तो निचे APPLY पर क्लिक करे।
  5. उसके बाद अपना KYC Complete करे है, जिसके लिए कुछ पर्सनल वितरण पूछा गया होगा, जैसे कि- नाम(Name), जन्म तारीख(BOD), एड्रेस(Address), व्यवसाय(Business), आय(Income) आदि।
  6. आप कितने लोन के लिए पात्र हो वो आपको दिखाई देगा।
  7. उसके बाद आपको जितना लोन मिलाता है’ उसमे से जितना का जरुरत है, उतने लोन का अमाउंट भरे और कितने दिनों के लिए चाहिए, ये भरकर Loan Apply करे।
  8. उसके बाद और कुछ पर्सनल Details पूछा गया होगा, जैसे कि- Work Email ID, पर्सनल Email ID, लिंग, Purpose of Loan, बस ये चार चरण को भरने के बाद आपका लोन Submit हो जाएगा।
  9. उसके बाद HDFC Bank की तरफ से आपकी सारी डिटेल्स Verify की जाएगा और Verification Complete होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दि जायेगी।

तो दोस्तों आप इस तरह से HDFC बैंक से आसान तरीके से बिज़नेस लोन ले सकते हैं।

HDFC Bank Business Loan EMI Calculator । कैलकुलेटर

 

आप HDFC बैंक से बिज़नेस लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके आप अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह बैंक एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको बिजनेस लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है।

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन का कस्टमर केयर नंबर । HDFC Bank Business Loan Customer Care Number

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से HDFC Bank से बिजनेस लोन कैसे ले? से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप HDFC बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से HDFC बैंक से बिजनेस लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

कस्टमर केयर नंबर / टोल फ्री नंबर :-

 1800 258 3838

 1800 22 4060

 1800 425 4332

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको HDFC Bank से बिजनेस लोन कैसे ले? के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने facebook और Whatsapp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs.

 1. HDFC Business Loan को चुकाने के लिए कितन समय दिया जाता है ?

 A- HDFC बैंक में बिजनेस लोन को चुकाने के लिए 12 से 48 मास तक का समय दिया जाता हैं।

 Q-2 HDFC Bank में बिजनेस लोन लेने के लिए कितना टर्नओवर होना चाहिए ?

  A- HDFC बैंक में बिजनेस लोन लेने के लिए न्यूनतम 40 लाख रुपए का टर्नओवर होना चाहिए।

 Q-3 HDFC बैंक से बिजनेस लोन पर लिया जाने वाला प्रसंस्करण शुल्क क्या है ?

  A- HDFC बैंक से बिजनेस लोन पर लिया जाने वाला प्रोसेसिंग फीस 2.50% है।

 Q- 4 HDFC से बिज़नेस लोन पर प्रति 1लाख रुपए पर EMI कितनी है ?

    A- HDFC बैंक से बिज़नेस लोन पर प्रति 1लाख रुपए पर EMI 1,305 है।

 A-5 HDFC Bank से बिज़नेस लोन का पूर्व भुगतान कब कर सकते है ?

 A- HDFC बैंक से बिज़नेस लोन का पूर्व भुगतान 6 EMI चुकाने के बाद ही किया जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!