Home loan

एलआईसी पॉलिसी पर लोन। Loan Against LIC Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Policy) भारत की सबसे विश्वशनीय बीमा कंपनी है। LIC अपनें ग्राहकों के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रकार की ULIPs और Endowment LIC Policy Loan लांच करती रहती है। यहाँ तक कि भारतीय जीवन बीमा निगम अपनी Insurance स्कीम के आधार पर लोन की सुविधा भी देती है। यह लोन आप ट्रेवल, हायर एजुकेशन, मेडिकल इमरजेंसी, गृह निर्माण या मरम्मत और मेडिकल इमरजेंसी जैसे खर्चों के लिए लिया जा सकता है। Loan Against LIC Policy यह बैंक के माध्यम मिलने वाला यह एक सुरक्षित लोन है, जो आपको आसानी से मिल जाता है।

 Loan Against LIC Policy Features and Benefits 

  • Loan Against LIC Policy की यह सुविधा व्यक्तियों, साझेदारियों, हिंदू अविभाजित परिवारों (HUFs), कंपनियों और एकल स्वामित्व को इसके अंदर प्रदान की जाती है।
  • एलआईसी पॉलिसी से लोन केवल एलआईसी धारक के लिए मान्य है।
  • LIC Policy के माध्यम से आप सरेंडर कि कीमत पर 90% तक का त्वरित, तत्काल व्यक्तिगत ऋण ले सकते हैं, न कि आपकी पॉलिसी की बीमित राशि पर।
  • ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से अपनी एलआईसी पॉलिसी पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • LIC Policy से लोन को प्राप्त करने के लिए आपको किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ या क्रेडिट स्कोर की जरुरी नहीं है।
  • एलआईसी लोन के लिए कम से कम 6 महीने का कार्यकाल के रूप में होना चाहिए।
  • यह लोन कम ब्याज दरों पर मिल सकता है। एलआईसी पॉलिसी लोन ब्याज दरें नियमित व्यक्तिगत लोन दरों से कम हैं।
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से LIC Policy के विवरण को ट्रैक कर सकते हैं।

LIC पॉलिसी लोन की पात्रता। lic policy loan Eligibility

  1. Loan Against LIC Policy से लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास वैध एलआईसी पॉलिसी (LIC Policy) होनी चाहिए।
  3. LLIC Policy लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21-65 साल के लिए सीमित है।
  4. एलआईसी प्रीमियम के कम से कम 3 साल का पूरा भुगतान करना होगा।

LIC पॉलिसी पर लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । LIC policy loan Documents

  • LIC Policy धारक का आधार कार्ड / Aadhar Card
  • वोटर आईडी कार्ड / Voter ID Card
  • ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
  • पासपोर्ट / Passport
  • आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
  • बैंक स्टेटमेंट / Bank Statement

Lic पॉलिसी लोन ब्याज दर। Loan Against LIC Policy Interest Rates

Bank/NBFC/HFC एलआईसी पॉलिसी लोन व्याज़ दर / LIC policy Loan interest rate

  • Axis Bank – 10.25% प्रति वर्ष से अधिक
  • Kotak Mahindra Bank – 10.25% से अधिक
  • Bajaj Finserv – 13% से अधिक
  • LIC Housing Finance – 14.80% से अधिक
एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले । Loan Against LIC Policy । lic policy loan
  1. दोस्तों एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामनें Home Page ओपन होगा, यहाँ आपको Other Online Services में Online Loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको 3 आप्शन दिखयी देंगे। इनमें से आपको Online Loan Request “Through Customer Portal” के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको ‘ Don’t have an account?Sign Up ‘ पर क्लिक करना होगा।
  5. उसके पर क्लिक करते ही आपके सामने Create Your LIC Account का फॉर्म खुलेगा में दी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करे।
  6. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद निचे Proceed बटन पर क्लिक करे।
  7. LIC Policy पर रजिस्टर करने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
  8. LIC Policy e-Services Portal पर जाएं और अपने खाते में लॉग इन करने के लिए अपना यूजर आईडी/ईमेल या फोन नंबर और पासवर्ड प्रदान करें।
  9. सफल लॉगिन पर, आप पॉलिसी विवरण के साथ-साथ LIC द्वारा दी जाने वाली ई-सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला तक पहुंच सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरह से आप LIC Policy के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते है।

Lic पॉलिसी ईएमआई कैलकुलेटर । LIC policy loan Calculator

आप LIC Policy से Loan से लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते है। यह फाइनेंस कंपनी एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको अपनी LIC Policy की EMI की गणना करने में मदद करती है।

 

LIC पॉलिसी कस्टमर केयर नंबर। LIC Policy Customer Care Number
  • LIC Policy Customer Care :- 022 6827 6827
  • Official Website :- licindia.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Loan Against LIC Policy के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।

FAQs, Loan Against LIC Policy

Loan Against LIC Policy क्या है?
LIC या अन्य प्रतिष्ठित निजी बीमा कंपनियों की जीवन बीमा पॉलिसी उन प्रतिभूतियों में से एक है जिनका उपयोग आप लोन लेने के लिए संपार्श्विक के रूप में कर सकते हैं।

LIC Policy की ऑफिसियल वेबसाइट कोण सी है?
LIC Policy की ऑफिसियल वेबसाइट licindia.in है।

LIC Policy का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
022 6827 6827 LIC Policy का कस्टमर केयर नंबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!