AU Small Finance Bank Net Banking Registration । एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक नेट बैंकिंग
दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको AU Small Finance Bank Net Banking के बारे में जानकारी देंगे जैसे AU Small Finance Bank Net Banking कैसे शुरू कर सकते है ? Net banking लॉगिन कैसे करें आदि सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक। AU Small Finance Bank
यह एक भारतीय (small finance) लघु वितय बैंक है इस बैंक की स्थापना 1996 में वाहन वित्त कंपनी एयू फाइनेंसर्स लिमिटेड के रूप में हुई थी और 19 अप्रैल 2017 को इसे एक small finance bank में बदल दिया गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक निम्न और मध्यम आय वाले व्यक्तियों और सूक्ष्म और छोटे व्यवसायों की सेवा करता है जिनकी औपचारिक बैंकिंग और वित्त चैनलों तक सीमित या कोई पहुंच नहीं है। बैंक ऋण, जमा और भुगतान उत्पादों और सेवाओं की पेशकश करता है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ – इस कंपनी की स्थापना संजय अग्रवाल ने एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में की थी, और वर्तमान में वे बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO है और कंपनी 29 जून 2017 को सार्वजनिक रूप से एक आईपीओ में लिस्टेड हुई थी। AU small Bank का मुख्यालय भारत के जयपुर, राजस्थान में है और यह बैंक पुरे भारत में काम करती है साथ ही पुरे देश में इसके 22,484 कर्मचारी है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन । AU Small Finance Bank Net Banking
- दोस्तों एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आप au bank की वेबसाइट पर विजिट करें।
- उसके बाद “Login ” के बटन पर क्लिक करें।
- अब “Register” के टेब पर क्लिक करें और कस्टमर आई डी में अपनी कस्टमर आई डी (Customer ID) डालें।
- अगले पेज पर आपको Debit Card पर क्लिक करना है और निचे डेबिट कार्ड पिन डालें।
- अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो बैक जाएँ और “Account ” पर क्लिक करें और निचे अकाउंट नंबर डालें और “Next” बटन पर क्लिक करें।
- Next क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP भेजा जायेगा।
- OTP डालते ही पेज आगे बढ़ जायेगा।
- अगली स्टेप में आपको नया पासवर्ड सेट करना है और फिर कन्फर्म पासवर्ड करना है।
- उसके बाद Next पेज पर आपको 3 सिक्योरिटी प्रश्न का उत्तर देना है।
- अगली स्टेप में आप अपना यूजर नेम रख सकते हैं।
- उसके बाद निचे “Confirm” करते ही एक नोटिफिकेशन स्क्रीन पर आ जायेगा की आपका नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है।
Read Also : ESAF Net Banking Registration
AU Small Finance Bank Net Banking Login । एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक नेटबैंकिंग में लॉगिन कैसे करें
- AU Net Banking लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको AU बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- ‘लॉगिन au 0101 Netbanking’ बटन पर क्लिक करें।
- बैंक द्वारा प्रदान की गई अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- ड्राप डाउन से “Accounts” सेलेक्ट करें और captcha कोड डालकर सबमिट करें।
- कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप अपने AU Small Finance Bank ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे और कई तरह के ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
मोबाइल से आप AU small finance bank online banking Login कैसे करें
- दोस्तों मोबाइल से AU small finance bank online banking लॉगिन करने के लिए प्ले स्टोर से मोबाइल ऐप इनस्टॉल करनी होगी।
- अब अपने मोबाइल में au small finance bank mobile App खोलें।
- अब “Login ” बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपना यूजर आई डी और पासवर्ड डालें।
- अब निचे “Login” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप au small finance bank की इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जायेंगे।
- अब आपके मोबाइल पर आपका डैशबोर्ड खुल जाता है।
- यहाँ से आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे की “Fund Transfer ” , “RTGS” या IMPS कर सकते हैं।
Read also :- पीएनबी नेट बैंकिंग बैलेंस चेक कैसे करे।
AU Bank Balance Enquiry Number / एयू बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
यदि आपका एयू बैंक में अकाउंट है और आप अपने खाते में कितने पैसे है वो जानना चाहते है तो आपने बैंक में जो अपना मोबाइल नंबर दिया है उसी मोबाइल नंबर से 1800 120 2586 पे सिर्फ मिस्ड कॉल देना है। मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही सेकंड्स में आपके मोबाइल में एक मेसेज आ जायेगा। उसमे आपके अकाउंट बैलेंस की सभी जानकरी उपलब्ध होगी।
- Enquiry Number :- 1800 121 2586
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर । AU Small Finance Customer Care Number
- Toll Free Number – 1800 1200 1200
- Official website – www.aubank.in
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको AU Small Finance Bank Net Banking के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे और ऐसी new update सबसे पहले पाने के लिए हमारे पेज www.loankare.com के साथ जुड़े रहें।
Read Also : UCO Bank Net Banking कैसे शुरू करे ?
FAQs, AU Small Finance Bank
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक IFCS code
A- इस बैंक के IFSC code AUBL000 से शुरू होते इसके आगे आप जिस जिले से है या जहा पर आपका खाता है उस ब्रांच से संपर्क करे।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ब्याज दरें (interest rates) और FD rates क्या है ?
A- au small finance bank interest rates 3.75% से 6.92 % है।
au small finance bank FD rates 6.60 % से 7.03% है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आधिकारिक वेबसाइट कोन सी है ?
A- आधिकारिक वेबसाइट – www.aubank.in
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
A- कस्टमर केयर नंबर – 1800 1200 1200