होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे 2023 । How to check home loan subsidy
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम PM Awas Yojana Home loan subsidy कैसे चेक करे ? और होम लोन सब्सिडी योजना का लाभ कैसे लें, इस योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होंगे और होम लोन सब्सिडी कस्टमर केयर नंबर ये सभी जरुरी जानकारी प्रदान करेगे ।
हमारे देश में ऐसे लोग बड़ी संख्या में है, जिनके पास अपना कोई घर नहीं। वे किराए पर जीवन यापन कर रहे हैं अथवा किसी जगह झोपड़-पट्टी डालकर गुजारा कर रहे हैं। उन्हें हमेशा बरसात, आंधी-तूफान का खतरा बना रहता है। लोगों के पास अपना एक घर हो, इसी उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का आरंभ किया था।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए होम लोन दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत होम लोन देने के साथ साथ सब्सिडी भी दी जाती है। जिन लोगो ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया है, होम लोन सब्सिडी कैसे चेक कर सकते है, कि सब्सिडी मिली है या नहीं। कभी-कभी ऐसा होता है कि मकान बन जाने के बाद भी सब्सिडी का पैसा नहीं आता है या बहुत लेट आता है। तो आप होम लोन सब्सिडी का पैसा कैसे चेक कर सकते है आया है या नहीं या फिर कितना पैसा आया है।
होम लोन सब्सिडी क्या है ? Home loan subsidy
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश के गरीब लोगो को जो अपना स्वयं का पक्का घर बनाना तो चाहते है लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते है। गरीब लोगो के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना शुरू की गयी है। इस प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के अंतर्गत लोगो को आवास निर्माण के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है और साथ ही सब्सिडी भी दी जाती है। सब्सिडी की राशि उम्मीदवार व्यक्ति की वार्षिक आय और ऋण चुकाने की समयावधि पर निभर करती है। पीएम आवास जनायो के अंतर्गत 2.67 लाख रूपये तक सब्सिडी दी जाती है।
आर्टिकल | होम लोन की सब्सिडी कैसे चेक करें |
आधिकारिक वेबसाइट | PMAY-HFA(Urban) (pmaymis.gov.in) |
योजना | प्रधानमंत्री आवास योजना |
लाभार्थी | देश की गरीब जनता |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर जनता को आवास के लिए ऋण उपलब्ध करना |
सत्र | 2023 |
आवेदन माध्यम | ऑनलाइन |
योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी | 2.67 लाख रूपये तक |
होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करें। How to check home loan subsidy
अगर आपने खुद का पक्का मकान बनाने के लिए आवास योजना के अंतर्गत लोन लिया है और उसमे आपको सब्सिडी मिली है या नहीं यह चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए जानकारी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें। इस जानकारी को फॉलो करके आप आसानी से होम लोन की सब्सिडी चेक कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं।
- आवास योजना में लिए होम लोन की सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
- इस होम पेज में आपको सबसे ऊपर बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको Citizen Assessment पर जाना है उसमे भी कुछ ऑप्शन होंगे।
- उनमे से आपको Track Your Assessment Status को सिलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन होंगे पहला Assessment ID या By Name , Fathers Name , Mobile No. उनमे से एक में टिक करना है।
- उसके बाद उस पेज में आपसे कुछ जानकारी पूछा जायेगा उसमे आपको सभी जानकारी सही से भरना है और Submit बटन को सिलेक्ट कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन का स्टेटस खुल जायेगा जिसे आप चेक कर पाएंगे।
Read Also : PM Awas Yojana Home Loan Subsidy
होम लोन सब्सिडी के लिए जरूरी दस्तावेज । Home loan subsidy Documents
- मोबाइल नंबर
- फोटोग्राफ
- आधार कार्ड
- पत्र व्यवहार का पता
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
होम लोन सब्सिडी के लिए पात्रता। Home loan subsidy Eligibility
- आवास योजना सबसिडी का लाभ उठाने के लिए, आपके द्वारा चुनी गई आवासीय संपत्ति कोई एकल इकाई या किसी बहु-मंजिला इमारत में एक इकाई होनी चाहिए।
- पात्र इकाई में शौचालय, पानी, सीवरेज, सड़क, बिजली, आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं और ढांचा उपलब्ध होना अनिवार्य है;
- आवेदक की उम्र 21 से 55 साल की होनी चाहिए ।
- अधिकतम 20 वर्ष तक आप यह लोन ले सकते है ।
- 3 लाख रूपये से 18 लाख रुपए तक की सालाना आय वाले लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है ।
PMAY होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी । Pradhan Mantri Awas yojana subsidy
जिन लोगों की आमदनी तीन लाख रुपये सालाना से कम है वे ईडब्लूnएस कैटेगरी में आते हैं. छह लाख रुपये सालाना तक कमाने वाले लोग एलआईजी में आते हैं.
इन दोनों कैटेगरी में पीएमएवाई के तहत छह लाख रुपये तक के लोन पर 6.5 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी का फायदा उठाया जा सकता है ।
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम (सीएलएसएस) में मध्यम आय वर्ग के ऐसे लोगों को जिनकी सालाना आय 6 लाख से 12 लाख रुपए के बीच है, उन्हें 9 लाख रुपये के 20 साल के अवधि वाले होम लोन पर 4 फीसदी की ब्याज सब्सिडी मिलेगी. यानी की होम लोन पर ब्याज की दर 9 फीसदी है तो आपको पीएमएवाई के तहत यह 5 फीसदी ही चुकानी होगी ।
होम लोन सब्सिडी कस्टमर केयर नंबर । Home loan subsidy Customer Care Number
प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (pmay helpline number)
होम लोन सब्सिडी कस्टमर केयर राष्ट्रीय टोल-फ्री नंबर : 1800-11-6446 (ग्रामीण) -1800-11-3377 (शहरी, एनएचबी) -1800-11-3388 (शहरी, एनएचबी) -1800-11-6163 (शहरी, हुडको)।
राज्य स्तरीय टोल-फ्री नंबर – 18003456527
मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर – 7004193202