App Loan

Anytime Loan App से लोन कैसे ले । एनीटाइम लोन

Anytime Loan App क्या है ? 

दोस्तों Anytime Loan App ये पर्सनल लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है, आप इससे आसानी से लोन ले सकते है। ये एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है इस लिए यह ऐप मार्केट में बहुत विश्वासपात्र है । एनीटाइम लोन एप्लीकेशन को अभी तक प्ले स्टोर पर 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है इस एप्लीकेशन की शुरवात 14 अप्रैल 2017 को हुई थी।

दोस्तों AnyTime Loan App आपको सिर्फ 30 मिनट में आपके बैंक खाते में लोन दे देती है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप एनीटाइम लोन ऐप से लोन कैसे ले सकते है ? Anytime Loan विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और AnyTime Loan App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Anytime Loan App Features – विशेषताए

  • विभिन्न वित्तीय जरूरतों के लिए 100% असुरक्षित ऋण है।
  • 10 लाख रुपये तक की ऋण राशि प्रदान करती है।
  • कोई फौजदारी शुल्क, पूर्व भुगतान शुल्क या छिपी हुई शर्तें नहीं है।
  • ब्याज दर कम से कम 5 पैसे प्रति दिन।
  • वन टाइम मेंबरशिप लाइफटाइम नो हार्डशिप वाले सभी ऋणों के लिए एकमुश्त आवेदन।
  • चार मिनट का औसत ऋण संवितरण समय।

एनीटाइम से लोन कोन कोन ले सकता है। Anytime Loan Eligibility

दोस्तों Any Time Loan App से लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • न्यूनतम टेक होम वेतन कम से कम रु. बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और सिकंदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे में प्रति माह 18,000
  • अन्य शहरों के लिए न्यूनतम टेक होम वेतन कम से कम रु. 15,000.
  • इस ऋण के लिए किसी ब्यूरो स्कोर की आवश्यकता नहीं है। आवेदक को केवल AnyTimeLoan के मालिकाना एल्गोरिदम को पूरा करने की आवश्यकता है।
  • किसी भी समय ऋण शुल्क

Read Also : Trucaller App से लोन कैसे ले सकते है ?

Anytime Personal Loan Documents। दस्तावेज

दोस्तों Anytime से लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

वेतनभोगी के लिए : For Salaried :

  1. वर्तमान पता का प्रमाण
  2. पैन कार्ड / Pan Card
  3. पिछले 6 महीनों का बैंक खाता विवरण, और नवीनतम 3 महीने की वेतन पर्ची
  4. व्यवसाय का प्रमाण / Proof of business

स्वरोजगार के लिए : For Self Employed :

  1. वर्तमान पता प्रमाण
  2. पैन कार्ड / Pan Card
  3. पिछले 12 महीनों का बैंक खाता विवरण
  4. व्यापार का प्रमाण / Proof of Business
Anytime Loan Interest Rates। एनीटाइम लोन व्याज दर

इंटरेस्ट रेट : 0.15% per day

Read Also : Money box app से लोन कैसे ले ?

Anytime Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?
  1. सबसे पहले इस ऐप को Google Play Store या App Store से अपने मोबाईल में डाउनलोड करे ।
  2. इसके बाद आपको Anytime Loan App में साइन अप करे, इसके लिए आपको मोबाईल नंबर की जरूरत पड़ेगी
  3. यह प्रोसेस पूरी करने के बाद इस ऐप में आपको लोन के कई ऑप्शन मिलेंगे
  4. इसमें आपको अपनी पसंद के लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. इसके बाद आपको कुछ जानकारी साजा करनी होगी जिसमें केवाईसी दस्तावेज, बैंक स्टेटमेंट आदि शामिल हैं।
  6. आपको लोन के लिए आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  7. ऋण शर्तों को स्वीकार करके डिजिटल सहमति प्रदान करें।
  8. आपकी लोन एप्लीकेशन सबमिशन हो जाने के बाद अगर आप इस लोन के लिए पात्र होंगे तो AnyTime Loan App से आपके खाते में लोन भेज दी जायेंगी।
एनीटाइम लोन कस्टमर केर । Anytime Loan Customer Care

टोल फ्री : 9121142222

ओफिसियल वेबसाइट : www.anytimeloan.in

FAQs, AnyTime Loan App

Q- 1 AnyTime ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक आयु कितनी होनी चाहिए ?

A- एनीटाइम ऐप से लोन के लिए आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए।

Q-2 AnyTime Loan के लिए कस्टमर केर फ़ोन नंबर क्या है ? 

A- Any Time Loan के लिए कस्टमर नंबर 9121142222 है।

Read Also : Urgent loan कैसे मिलता है ? जाने 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!