Axis Bank Net Banking Activate कैसे करे । Axis Net Banking Registration
दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको Axis Net Banking के बारे में जानकारी देंगे जैसे Axis Net Banking कैसे शुरू कर सकते है ? Axis Bank Net Banking के फायदे आदि सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
Axis Bank एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है। भारत के सभी शहरों में एक्सिस बैंक की शाखाएँ देखने को मिल है। Axis Bank में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपका खाता Axis बैंक में होना अनिवार्य है ,आप एक्सिस बैंक में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन दो तरीको से कर सकते है ,पहला है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन। यदि आपका एक्सिस बैंक में अकाउंट खुलवाया है और आप Online Net Banking को यूज़ करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पड़ सकते है।
Axis Bank Net Banking कैसे शुरू करे । Axis Bank Net Banking Registration
- कोटक नेट बैंकिंग को शुरू करने के लिए Axis Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.axis bank net banking पर जाना होगा।
- अब Axis Bank के होम पेज पर लॉगिन (Login) में Register के पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने First Time User Registration का पेज ओपन होगा इसमें आपको अपना Customer ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज़ कर और Proceed पर क्लिक करे।
- इसके बाद User Information दर्ज करनी है ,जिसमे आपको बैंक खाता नंबर और बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज़ करे के proceed पर क्लिक करना है।
- अब पेज पर आपसे बैंक डिटेल्स दर्ज करनी होगी जैसे Debit Card Number, Card PIN, Expiry Date भरे और फिर Accept T&C को सलेक्ट करके Proceed पर क्लिक करे।
- इसके बाद बैंक Login New Password दर्ज़ करे और Repeat Password में भी वही पासवर्ड दर्ज करे।
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आया होगा (axis net banking login) उसे Enter OTP Code में दर्ज करे और Submit पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपका नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह से आप Axis Net Banking Activate कैसे करे । Axis Net Banking Registration आसानीसे कर सकते है।
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से आप क्या क्या कर सकते है?
- Axis Net Banking Online के माध्यम से आप अपने Axis बैंक का balance check कर सकते है।
- इससे आप E-statement देख सकते है और print भी निकाल सकते है।
- आप Mobile recharge, DTH recharge आप axis net banking के जरिये कर सकते है।
- आपके पास axis bank credit card payment भी आप axis net banking के जरिए चुका सकते है।
- एक्सिस नेट बैंकिंग के माध्यम से आप Online Shopping भी कर सकते है।
एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग की विशेषताएं। Axis Bank Net Banking Features
फंड ट्रांसफर – आप ऑनलाइन बैंकिंग तक पहुंच का उपयोग करके सुरक्षित तरीके से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। विभिन्न ऐक्सिस बैंक खातों में धनराशि स्थानांतरित कर सकते हैं, साथ ही बिना किसी परेशानी के गैर-एक्सिस खातों में भी।
खाता जानकारी – कोई भी ग्राहक बचत खाते को एक्सिस बैंक से संबंधित जानकारी को सरल तरीके से रखें सकता है जैसे,
- खाते में शेष
- पिछले खाता विवरण देखें
- डीमैट या लोन खातों से जुड़े विवरण की जाँच करें,
- क्रेडिट कार्ड और बहुत कुछ।
अलग-अलग सेवाओं के लाभ – यह ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल कुछ अतिरिक्त मूल्य वर्धित लाभ प्रदान करता है, जैसे कि उपयोगिता बिलों का निपटान, ई-स्टेटमेंट पंजीकरण, मोबाइल रिचार्ज, क्रेडिट कार्ड (वीज़ा) बिल भुगतान, अलर्ट के लिए एसएमएस बैंकिंग पंजीकरण आदि।
ऑनलाइन निवेश –Netbanking Axisbank के माध्यम से ग्राहक आईपीओ (IPO), एनएफओ (NFO) , फिक्स्ड डिपॉजिट, फाइनेंशियल प्लानिंग आदि जैसे निवेश विकल्पों की पेशकश के साथ-साथ बैंक द्वारा प्रबंधित अपने समग्र बैंकिंग पोर्टफोलियो की समीक्षा करने की अनुमति देता है।
कार्यालय सेवा अनुरोध – ग्राहक आसानी से नई चेक बुक, डिमांड ड्राफ्ट, रिवॉर्ड पॉइंट्स से छुटकारे, स्टॉप चेक रिक्वेस्ट और अन्य बैंकिंग विकल्पों के लिए अनुरोध सबमिट कर सकते हैं।
एक्सिस बैंक कस्टमर केयर नंबर । Axis Bank Customer Care Number
- AxisBank Toll Free Number – 1860 419 5555
- AxisBank Official website – www.axisbank.com
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Axis Net Banking के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, Axix Net Banking Registration
एक्सिस नेट बैंकिंग क्या है ?
A- axis bank net worth बैंकिंग के माध्यम से आपके खाते की सभी दैनिक लेनदेन को ऑनलाइन संभाल सकते हैं। आप स्टेटमेंट देख सकते हैं, चेकबुक ऑर्डर कर सकते हैं, फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, डीडी ऑर्डर कर सकते हैं, अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं और ऑनलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
एक्सिस नेट बैंकिंग में पंजीकरण करने के लिए कोनसी है ?
A- www.axisbank.com xis net banking online में पंजीकरण करने के लिए वेबसाइट है।
एक्सिस बैंक Net Banking के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
A- एक्सिस बैंक Net Banking के लिए 1860 419 5555 कस्टमर केयर है।