बंधन बैंक से लोन के लिए अप्लाई कैसे करे |Bandhan Bank Loan Kaise Le
दोस्तों Bandhan Bank Limited एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है, जिसका मुख्यालय कोलकाता, पश्चिम बंगाल में है। बंधन बैंक भारत के 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 34 में मौजूद है | बंधन बैंक लोगो को कम व्याज पर बहुत सारी लोन प्रदान करती है जैसे की Home Loan, Personal Loan, Gold Loan, Agri Loan, Two- Wheeler Loan आदि | तो दोस्तों हम आपको बताएँगे की आप Bandhan Bank Loan Kaise Le सकते है |
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Bandhan Bank Loan के बारे में सभी जरुरी जानकारी देंगे जैसे की बंधन बैंक से लोन कैसे ले सकते है, इस लोन लेने में कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर व्याज दर और लोन अवधि क्या रहेगी, बंधन बैंक से लोन कोन कोन ले सकता है | ये सभी जानकरी इस पोस्ट में देंगे तो चलिए शुरू करते |
बंधन बैंक लोन के लिए जरुरी दस्तावेज | Bandhan Bank Loan Documents
दोस्तों जब आप बंधन बैंक से लोन के लिए अप्लाई करोंगे तो आपके पास इन डोक्युमेंट होने आवश्यक है |
- आईडी प्रूफ ID proof
- ऐड्रेस प्रूफ Address Proof
- फोटोग्राफ Photograph
- पेन कार्ड Pan Card
- 3 महीने पुरानी सैलरी स्लिप 3 months old salary slip
- आइटीआर ITR
बंधन बैंक पर्सनल लोन की विशेषताएं | Bandhan Bank Features and Benefits
- आकर्षक ब्याज दरें : यहा पर आपको कोई भी लोन पर कम व्याज देना पड़ता है |
- न्यूनतम कागजी कार्रवाई : बंधन बैंक से कोई भी लोन लेने में बहुत कम डॉक्युमेंट देने पड़ते है |
- सबसे तेज़ स्वीकृति : आपकी लोन आवेदन प्रकिया पूरी हो जाने के बाद बहुत जल्द आपके खाते में पैसे जमा क्र दिए जाते है |
- सुविधाजनक अवधि : यहा पर लोन वापस चुकाने का काफी लंबा समय दिया जाता है जिसे ग्राहक आसानी से लोन चूका सकता है |
- कोई छिपे हुए शुल्क नहीं : यहा पारदर्शिता बहुत सुनिश्चित की जाती है और लोन लेते समय कोई शुल्क नहीं लिया जाता है |
Bandhan Bank Loan Eligibility | बंधन बैंक लोन के लिए पात्रता क्या है
आवेदक की उम्र कम से कम 21वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 60 वर्ष होनी चाहिए |
आवेदक सैलरी एंप्लॉयड या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए |
ये भी पढ़े :
- Canara Bank Se Loan Kaise Le
- Pradhan Mantri Mudra Loan Kaise Le
- Kisan Credit Card Loan Kaise Le
- Citibank Home Loan Apply Kaise Kare
Bandhan Bank Loan Interest Rate | बंधन बैंक लोन ब्याज दर
- व्याज दर ( Interest rate ) 14% से लेकर 18%
- लोन अवधि ( Loan Tenure ) 12 महीनों से लेकर 36 महीनों तक
- लोन राशि ( Loan Amount ) 5 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक
बंधन बैंक से लोन कैसे ले |Bandhan Bank Loan Apply Kaise Kare
- दोस्तों Bandhan Bank से आप Offline या Online इन दो तरीके से लोन ले सकते है |
- सबसे पहले ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको बंधन बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा | वहा जाकर आपको जो लोन चाहिए उसके बारे में पता करना है और बैंक के कर्मचारी द्वारा जानकारी लेकर लोन के लिए अप्लाई कर देना है |
- दोस्तों अगर आप Bandhan Bank Loan ऑनलाइन लेना चाहते हो तो आपको बंधन बैंक की bandhanbank.com इस ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा |
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको जो लोन लेनी हे उस पर क्लिक करना है |
- आप क्लिक करते ही आपके पास एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |
- जिसमें आपसे आपका नाम,ईमेल,आपका फोन नंबर पिनकोड आती मांगा जाएगा यह सारी चीजें आपको भर देना है इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं |
- इसके बाद आपकी एप्लीकेशन बंधन बैंक के कर्मचारी के पास चली जाएगी और बंधन बैंक की ओर से आपको कॉल आएगा जिसके बाद कर्मचारी आपसे बात करके आपके बारे में और आपकी योग्यताओं को देखते हुए आपकी लोन अप्रूव करेगा |
- बैंक कर्मचारी के द्वारा लोन अप्रूव होने के बाद आपको अपनी नजदीकी बंधन बैंक ब्रांच में लोन से संबंधित सभी दस्तावेजों को जमा करना है जिससे यह सारे दस्तावेज वेरीफाई हो सके इसके बाद आपको आपकी लोन राशि आपके बैंक एकाउंट ( Bank Account ) में भेज दी जाएँगी |