बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले । Bank Statement Kaise Nikale
आपका बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में क्यों न हो, आप घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है | लेकिन आज के समय में भी बहुत से ऐसे लोग है, जो अपने बैंक खाते का बैलेंस जाननें के लिए बैंक जाकर घंटो लाइन में लगते है |
दर सल उन्हें इस बात की जानकारी नही होती है, कि वह इन्टरनेट की सहायता से अपने घर बैठे बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है, यहाँ तक कि उसे आप डाउनलोड भी कर सकते है |
यदि आप भी बैंक की ऑनलाइन स्टेटमेंट देखना या डाउनलोड करना चाहते है, तो Bank Statement Kaise Nikale,किसी भी बैंक की ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे ? इसके बारें में आज हम आपको जानकारी प्रदान करने वाले है।
बैंक स्टेटमेंट क्या होता है ?
बैंक स्टेटमेंट, बैंक द्वारा जारी किया जानें वाला एक ऐसा दस्तावेज होता है, जो एक निर्धारित समय अवधि के दौरान सेविंग अकाउंट या करंट अकाउंट में होनें वाली गतिविधियों का वर्णन होता है। कोई भी अकाउंट होल्डर इस डाक्यूमेंट्स की सहायता से अपने बैंक अकाउंट से होनें वाले लेन-देन पर आसानी से नज़र रख सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट क्या होता है ?
मिनी स्टेटमेंट का मतलब छोटा विवरण अर्थात छोटा स्टेटमेंट अर्थात आपके बैंक अकाउंट की छोटी सी जानकारी। मिनी स्टेटमेंट की सुविधा लगभग सभी बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को निशुल्क प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत बैंक द्वारा आपको लगभग 3 से 5 ट्रांजैक्शन का विवरण प्रदान किया जाता है | इसका अर्थ यह हुआ, कि आपके बैंक अकाउंट में पिछले 5 बार में कितनें पैसो का ट्रांजैक्शन हुआ है।
किसी भी बैंक की ऑनलाइन स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे ?
आज की इस डिजिटल दुनिया में हम घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट कुछ सेकेंड्स में चेक कर सकते है। हालाँकि बैंक अकाउंट का बैलेंस या स्टेटमेंट चेक करनें के कई तरीके से जान सकते है। जैसे कि मेरा बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है, तो उदाहरण के लिए मै अपनें बैंक अकाउंट स्टेटमेंट चेक करनें के बारें में बता रहा हूँ।
- एसबीआई योनो एप से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
- बैंक की वेबसाइट से स्टेटमेंट कैसे निकाले
- इंटरनेट बैंकिंग द्वारा से स्टेटमेंट कैसे निकाले
- SMS और Miss Call से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
- एटीएम के द्वारा बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट
1. एसबीआई योनो एप से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
- सबसे पहले आपको SBI Yono app Download करना होगा।
- इस के बाद आपको इस एप ओपन कर अपने User Name, Password से लॉग इन करे।
- अब आपको My Accounts पर क्लिक करना होगा।
- My Accounts में जानें के बाद आपको View / Download Statement पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अपना अकाउंट सेलेक्ट कर Done पर क्लिक करे।
- डेट सेलेक्ट करनें के बाद आपको View और Download यह 2 आप्शन दिखाई देंगे। यदि आप स्टेटमेंट सिर्फ देखना चाहते है तो View पर क्लिक कर यदि डाउनलोड करना चाहते है, तो Download पर क्लिक करे।
2. बैंक की वेबसाइट से स्टेटमेंट कैसे निकाले
सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
अब आपके सामनें होम पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Continue to login पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना Username और Password इंटर करने के बाद Captcha Solve कर लेने करलॉगइन बटन पर क्लिककरना होगा।
अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ लेफ्ट साइड में Account Statement के आप्शन पर क्लिक करे।
अब आपको By date, By month, Last 6 months में से आप किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
यदि आप स्टेटमेंट को डाउनलोड करना चाहते है, तो Download in PDF format पर क्लिक करनें के पश्चात सबसे लास्ट में Go बटन पर क्लिक करना होगा।
3. एटीएम के द्वारा बैंक अकाउंट मिनी स्टेटमेंट
दोस्त अगर आप एटीएम कार्ड यूज करते हैं, तभी आप एटीएम मशीन से अपने बैंक खाता की मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी ATM मशीन पर जाना होगा, एटीएम मशीन में अपना कार्ड डालने के बाद अपना पिन नंबर डालना होगा।
इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देता है, इनमें से आप मिनी स्टेटमेंट पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही आपके सामने आपकी बैंक से संबंधित 3 या 5 ट्रांजैक्शन शुरुआती दिनों के दिखाई देंगे। दोस्तों अगर आप चाहे तो इस मिनी स्टेटमेंट की स्लिप भी एटीएम मशीन से निकाल सकते है।
4. SMS और Miss Call से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
मैने इसको SBI Bankपर बताया है, SMS और Miss Call से स्टेटमेंट निकालने के लिए नीचे दिए गए steps को फॉलो करें :
SMS : यदि आप SMS के द्वारा बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकलना चाहते है तो सबसे पहले आपको आपने बैंक अकाउंट से link, Register Mobile Number से ‘MSTMT’ मैसेज टाइप करके 09223866666 इस नंबर पर Send करना है। कुछ समय बाद आप SBI Mini Statement, मोबाइल से ऑनलाइन निकल लेगे।
Miss Call : सबसे पहले आपको आपने बैंक अकाउंट से link, Register Mobile Number से 09223866666 नंबर पर मिस कॉल करे। कुछ समय बाद आप SBI Mini Statement, आपको मिलेगी।
Read Also
Dhani Super Saver Card Kaise Banaye
FAQs : Bank Statement Kaise Nikale
1. बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है ?
A- जी हां, अगर आप किसी बैंक का Banking App यूज करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अपना Bank Statement Online Download कर सकते हैं।
2. फोन से स्टेटमेंट कैसे निकाले ?
A- फोन से स्टेटमेंट निकालना बहुत ही आसान है, क्योंकि आज के समय में सभी बैंकों द्वारा बैंक एप्लीकेशन जारी किए गए हैं। इस बैंक एप्लीकेशन को यूज करके कोई भी ग्राहक घर बैठे अपने Phone Se Bank Statement Nikal सकता है, बैंक स्टेटमेंट की जानकारी के लिए उसे बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नहीं है।
3. मिनी स्टेटमेंट कितने लेन-देन दिखाता है ?
A- मिनी स्टेटमेंट लगभग 4 से 5 लेन-देन का विवरण दिखाता है।
4. बैंक स्टेटमेंट के लिए कितना बैंक चार्ज?
A- बैंक द्वारा बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए 45 से ₹110 का चार्ज लिया जाता है।