Bank loan

केश क्रेडिट लोन के लिए अप्लाई कैसे करे | Cash Credit Loan Kaise Le

दोस्तों Cash Credit एक प्रकार का वर्किंग कैपिटल लोन है, जिसे स्टॉक और रसीद को गिरवी रखकर लिया जा सकता है। इस वर्किंग कैपिटल लोन का लाभ सिक्योर्ड लोन या असिक्योर्ड लोन के रूप में लिया जा सकता है | केश क्रेडिट लोन आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर दिया जाता है | दोस्तों Cash Credit Loan से प्राप्त राशि का उपयोग आप व्यापार का विस्तार, अचल संपत्ति, प्लांट और मशीनरी खरीदना, कच्चा माल खरीदना, स्टॉक बढ़ाना, कर्मचारियों को काम पर रखना, वेतन देना, ट्रैनिंग लेना, कर्ज़ चुकाना, आदि जैसे विभिन्न बिज़नेस उद्देश्यों के लिए कर सकते है |

दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये Cash Credit Loan के बारे मे सभी जानकारी प्रदान की है | आप Cash Credit Loan लेने के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है और इस लोन की विशेषताए क्या क्या है, यह लोन कोन कोन ले सकता है और हमें Cash Credit से Loan कितनी और कितने टाइम तक ले सकते है ये सभी जानकारी बताई गई है, तो दोस्तों इसे पूरा जरुर पढ़े |

केश क्रेडिट लोन की विशेषताए | Cash Credit Loan Features

  • जिसके पास अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री वाले बिज़नेस है वह अधिक लिमिट का लाभ ले सकता है |
  • केश क्रेडिट द्वारा स्वीकृत लोन का ब्याज केवल उधारकर्ता द्वारा ली गई लोन राशि पर ही लगाया जाता है |
  • यह कैश केडिट लोन 12 महीने या ( 1 Year) की भुगतान अवधि के साथ एक शॉर्ट टर्म लोन है |
  • कैश क्रेडिट एक प्रकार का अल्पकालिक ऋण है जो व्यावसायिक संगठनों के लिए उपलब्ध है |
  • लोन मासिक या त्रैमासिक आधार पर चुकाया जा सकता है |
  • लोन के लिए कोई CIBIL स्कोर जाँच की आवश्यकता नहीं है |
  • बैंक द्वारा स्वीकृत आवश्यक राशि को वापस लेने का विकल्प होता है
  • कंपनी के टर्नओवर को देखते हुए क्रेडिट लिमिट को मंज़ूरी दी जाती है |
  • ब्याज भुगतान में कमी के रूप में ब्याज केवल बढ़ाई गई कुल सीमा से उधार ली गई राशि पर लगाया जाता है |
  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार आवश्यक राशि निकाल सकते है |

केश क्रेडिट लोन के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट | Documents Required for Cash Credit Loan

दोस्तों Cash Credit से लोन लेने के लिए आपको निचे लिस्ट में बताये दस्तावेज की जरूरत पड़ सकती है |

Cash Credit Loan Documents

  1. आवेदन फॉर्म Application Form
  2. पासपोर्ट साइज़ फोटो passport size photo
  3. पैन कार्ड Pan Card
  4. पहचान प्रमाण (Identity Proof ) : पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र
  5. निवास प्रमाण ( Residence Proof ) : मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल
  6. आय प्रमाण (Income proof ) : पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और पिछले 3 वर्षों के वित्तीय दस्तावेज़
  7. व्यापार पता प्रमाण ( Business Address Proof: ): मालिकाना प्रमाण, संपत्ति के कागजात, हाउस टैक्स दस्तावेज़, बिजली बिल
  8. बिज़नेस प्रमाण ( Business Proof): इन-कॉर्पोरेशन और सेल्स टैक्स रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, रेंट एग्रीमेंट
  9. पिछले 2 साल का ITR और चालू वर्षों का GST रिटर्न
  10. पेश की जाने वाली सिक्योरिटी /गारंटी की जानकारी
  11. मौजूदा लोन और उनके भुगतान शेड्यूल की जानकारी
  12. पार्टनरशिप डीड और मेमोरेंडम ऑफ आर्टिकल (MoA)
  13. GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  14. वैध ट्रेड लाइसेंस
  15. दुकान स्थापना अधिनियम के तहत प्रमाण पत्र

Cash Credit Loan Eligibility | केश क्रेडिट लोन की पात्रता क्या है

  • अच्छी क्रेडिट हिस्ट्री वाले व्यक्ति इस्ल लोन का लाभ ले सकते है |
  • व्यक्ति के पास Cash Credit से लोन लेने के लिए आवश्यक डोक्युमेंट होने चाहिए |
  • इस सुविधा का लाभ व्यक्तियों, पेशेवरों, व्यवसाय मालिकों, कंपनियों, पार्टनरशिप फर्म, एकमात्र स्वामित्व , प्रोपर्टीशिप लिमिटेड पंजीकृत ट्रस्ट, प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां पब्लिक लिमिटेड कंपनियां और सहकारी समितियां इनमे से कोई भी ले सकता है |
Cash Credit Loan Interest Rate | केश क्रेडिट लोन व्याज दर

दोस्तों केश क्रेडिट लोन विभिन्न बेंको द्वारा लिया जाता है इस लिए व्याज दर भी एक बैंक से दुसरे बैंक में अलग अलग होती है और बेंको में समय समय पर व्याज दर में बदलाव होता रहेता है |सभी बैंक अपने नियम ,फेसिलिटी के आधार पर और व्यक्ति के क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर व्याज दर ( Interest Rate ) तय करती है | नवीनतम व्याज रेट जानने के लिए जहा से आप लोन लेना चाहते है उस बैंक का कोंटेक्ट करे

केश क्रेडिट द्वारा स्वीकृत लोन का ब्याज केवल उधारकर्ता द्वारा ली गई लोन राशि पर ही लगाया जाता है | व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई राशि पर ब्याज लगता है |

दोस्तों केश क्रेडिट लोन लोन अवधि ( Loan Tenure ) : यह लोन अवधि 12 महीने यानी की 1 वर्ष है और कुछ मामलो में लोन मासिक या त्रैमासिक आधार पर चुकाया जा सकता है |

केश क्रेडिट लोन देने वाले श्रेष्ठ बैंक :

Canara Bank

Bank Of Baroda

Panjab National Bank

Axis Bank

HDFC Bank

केश क्रेडिट लोन कैसे ले | Cash Credit Loan Apply Kaise Kare 

दोस्तों बहुत सारे बैंक/ऋणदाता केश क्रेडिट लोन देते है इसके लिए अपने प्लेटफार्म पर ऑनलाइन आवेदन की अनुमति देते हैं | आपको लोन लेने के लिए अपनी मनपसंद बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा और अपनी आवश्यकताओं के आधार पर लोन के लिए Online आवेदन करना होगा | लोन लेते समय जरुरी सभी डोक्युमेंट साथ रखे |

दोस्तो यदि आप उस बैंक से उधार लेते हैं जहां आपका व्यवसाय खाता है, तो प्रक्रिया आसान हो जाती है | आप सीधे कंपनी में भी जा सकते हैं और नकद ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं |

FAQs

केश क्रेडिट लोन के बारे में पूछे जाने वाल्व प्रश्न :

  1.  Cash Credit Loan की ब्याज की गणना कैसे की जाती है ?

दोस्तों केश क्रेडिट लोन में व्यक्ति द्वारा उपयोग की गई राशि पर ब्याज लगता है , ब्याज की गणना केवल निकाली गई राशिपर की जाती है, न कि उधारकर्ता को दी गई संपूर्ण उधार सीमा पर |

2. Cash Credit Loan की अवधि कितनी है |

दोस्तों केश क्रेडिट लोन की अवधि 12 महीने यानी की 1 वर्ष की होती है और लोन मासिक या त्रैमासिक आधार पर चुकाया जा सकता है |

3. कैश क्रेडिट लोन क्या है ?

Cash Credit एक प्रकार का वर्किंग कैपिटल लोन है, जिसे स्टॉक और रसीद को गिरवी रखकर लिया जा सकता है |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Cash Credit Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है | अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे |

ये भी पढ़े : 

Pradhan Mantri Mudra लोन कैसे ले 

Bajajfinserv से लोन कैसे ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!