Central Bank of India Home Loan Interest Rate 2023
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन ब्याज दर 2023 : इस आर्टिकल में हम Central Bank of India Home Loan Interest Rate 2023 के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। अगर आप घर बनाने की सोच रहे है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप Central Bank of India के होम लोन के साथ जुड़ सकते है। होम लोन एक Secured loan होता है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन की ब्याज दरें 7.20% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं। यह 30 वर्षों तक की अवधि के लिए प्रॉपर्टी कॉस्ट की 90% तक की लोन राशि प्रदान करता है। सेंट्रल बैंक द्वारा अपने गृह ऋण के लिए लिया जाने वाला प्रसंस्करण शुल्क लोन राशि का 0.50% है, जो अधिकतम 20,000 रुपये के अधीन है। बैंक अधिस्थगन अवधि के रूप में अधिकतम 36 महीने तक की पेशकश करता है। अपने होम लोन के हिस्से के रूप में, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मौजूदा घर की मरम्मत/नवीनीकरण/परिवर्तन/भूखंड की खरीद के लिए लोन प्रदान करता है।
Central Bank Of India Home Loan Highlights
लोन का नाम | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन 2023 |
लोन देने वाले बैंक का नाम | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया |
लोन राशी | संपत्ति मूल्य के 90% तक |
लोन अवधि | 30 वर्ष |
ब्याज दर | 6.85% प्रतिवर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0.50% + GST, न्यूनतम – 2500 रूपये, अधिकतम – 20,000 रूपये |
आवेदन मोड | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.centralbankofindia.co.in/ |
Central Bank of India Home Loan Interest Rate 2023
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन की ब्याज दर (central bank of india home loan interest rate calculator) 6.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है। जिस प्रकार पर्सनल लोन लेने से पहले हमे Personal Loan Interest Rate 2023 के बारे में जानकारी होना जरुरी है उसी प्रकार होम लोन लेने से पहले हमे Central Bank Home Loan Interest Rate 2023 के बारे में जानकारी होना जरुरी है। अगर आप लोन की ब्याज दर की सही से जानकारी के बिना उस लोन के लिए आवेदन कर देते है तो आपको लोन के भुगतान के समय पारेसानिओं का सामना करना पड़ सकता है।
Home Loan Fees and Charges
- प्रोसेसिंग शुल्क – लोन राशी का 0.50% + GST, न्यूनतम – 2500 रूपये और अधिकतम 20,000 रूपये।
- दस्तावेज़ीकरण शुल्क – 1350 रूपये + GST
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के प्रकार
यह बैंक कई प्रकार के होम लोन प्रदान करता है जो की इस प्रकार है :
- सेंट होम लोन (Cent Home loan)
- सेंट गृह लक्ष्मी (Cent Grih Lakshmi)
- सेंट होम डबल प्लस योजना (Cent Home Double Plus Scheme)
- तीसरा या चौथा घर/फ्लैट खरीदने के लिए सेंट होम लोन योजना (Cent Home Loan Scheme for purchasing 3rd or 4th house/flat)
- सेंट होम लोन लाभार्थियों को टॉपअप सुविधा (Topup Facility To Cent Home Loan Beneficiaries)
1. सेंट होम लोन :
- यह लोन आप न्यू घर / फ्लैट खरीदने, उसके निर्माण करने के लिए या मोजुदा घर/फ्लैट की मरम्मत/नवीनीकरण/परिवर्तन करने के लिए प्राप्त कर सकते है।
- आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- एनआरआई भी इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- ऋण की मात्रा – ईएमआई/एनएमआई अनुपात के आधार पर आवेदक की शुद्ध वार्षिक आय और चुकौती क्षमता के आधार पर।
- इस लोन की लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष है। मरमत, नवीनीकरण के मामले में यह 10 वर्ष है।
- ग्राहक का CIBIL Score बहुत अच्छा होना चाहिए।
- Moratorium period: अधिकतम 24 महीने।
2. सेंट गृह लक्ष्मी होम लोन :
- एक मात्र महिला ग्राहक या प्रथम नामित ग्राहक इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- सिबिल/सीआरआईएफ के लिए सिबिल स्कोर 725 या इससे अधिक होना चाहिए।
- एक्सपेरियन के लिए सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक होना चाहिए।
- अगर महिलाएं प्रमुख उधारकर्ता है तो उनको EMI में छुट प्रदान की जाएगी। माफ़ की जाने वाली EMI की संख्या इस प्रकार है :
- 30 वर्ष की लोन अवधि – 5 EMI
- 25 वर्ष की लोन अवधि – 4 EMI
- 20 वर्ष की लोन अवधि – 3 EMI
- इस लोन के तहत लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत होम लोन पर सब्सिडी भी प्राप्त कर सकता है।
- खुदरा उत्सव बोनांजा-2021 के तहत इस लोन पर 31.12.2021 तक प्रोसेसिंग शुल्क को माफ़ कर दिया गया है।
3. सेंट होम डबल प्लस योजना :
- इस होम लोन को मुख्य दो भागो में विभाजित किया गया है :
- ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ होम लोन
- अन्य उद्देश्य जैसे घर के नवीनीकरण, मरमत, ब्याह, यात्रा, अवकाश आदि के लिए होम लोन।
- यह लोन आप मौजूदा घर/फ्लैट के निर्माण करने के लिए या उनके विस्तार के लिए ले सकते है।
- कोई भी व्यक्तिगत वेतनभोगी कर्मचारी, स्व-नियोजित व्यक्ति, पेशेवर व्यक्ति इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदन करते समय आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- Moratorium period: अधिकतम 36 महीने।
- 20 लाख रुपए तक के लोन राशी के लिए वेतनभोगी व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं देनी होती है।
4. तीसरा या चौथा घर/फ्लैट खरीदने के लिए सेंट होम लोन योजना :
- नया घर , फ्लैट खरीदने या उसके विस्तार के लिए या मोजुदा घर के विस्तार के लिए यह लोन लिया जा सकता है।
- घर या फ्लैट 40 वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
- कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- ऋण की मात्रा – उधारकर्ता की चुकौती क्षमता और संपत्ति के मूल्य के आधार पर।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन मार्जिन
वेतनभोगी ग्राहकों के लिए
30 लाख रुपए तक ऋण पर :
- नए या मौजूदा फ्लैट के निर्माण / खरीद / मौजूदा घर या फ्लैट के विस्तार के लिए न्यूनतम 10%
- मरम्मत/नवीनीकरण/परिवर्तन के लिए न्यूनतम 25%, अधिकतम 10 लाख रुपए के अधीन
- भूखंड की खरीद के लिए न्यूनतम 25%
30 लाख से 75 लाख रुपए के ऋण के लिए :
- नए या मौजूदा फ्लैट या घर के निर्माण / मौजूदा घर या फ्लैट के विस्तार के लिए न्यूनतम 20%
- भूखंड की खरीद के लिए न्यूनतम 25%
75 लाख से अधिक ऋण के लिए :
- नए या मौजूदा फ्लैट या घर के निर्माण / खरीद / मौजूदा घर के विस्तार या फ्लैट / भूखंड की खरीद के लिए न्यूनतम 25%
गैर-वेतनभोगी ग्राहकों के लिए
75 लाख रूपये तक के ऋण पर :
- नए या मौजूदा फ्लैट या घर के निर्माण / मौजूदा घर या फ्लैट के विस्तार के लिए न्यूनतम 20%
- मौजूदा घर या फ्लैट की मरम्मत / नवीनीकरण / परिवर्तन के लिए न्यूनतम 25%, अधिकतम 10 लाख रुपये के अधीन
- भूखंड की खरीद के लिए न्यूनतम 25%
75 लाख रूपये से अधिक ऋण के लिए:
- नए या मौजूदा फ्लैट या मकान के निर्माण/खरीद के लिए न्यूनतम 25%/मौजूदा घर का विस्तार या फ्लैट/भूखंड की खरीद
Central Bank of India Home Loan Eligibility
अगर आप Central Bank of India Home Loan के लिए पात्रता रखते है तो ही आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कई प्रकार के होम लोन योजनाये प्रदान करता है। सब में पात्रता भी अलग अलग हो सकती है। लेकिन इस लोन में आवेदन करने के लिए जो सामान्य eligibility है वो इस प्रकार से है :
- आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
- अधिकतम आयु 75 वर्ष।
- भारत के निवासी और भारत के अनिवासी दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- कोई भी वेतन भोगी और स्वरोजगार लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
- आवेदन का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
Central Bank of India Home Loan Documents
लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको सभी दस्तावेज एक साथ रख लेने चाहिए ताकि बैंक जब भी आपसे दस्तावेज मांगे तो आप तुरंत उन्हें सारे दस्तावेज दिखा सकें। आप अपने नजदीकी Central Bank of India की शाखा में जाकर भी documents की जानकारी ले सकते है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने अनिवार्य है :
- पहचान प्रमाण (पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड)
- एड्रेस प्रूफ (वोटर आईडी कार्ड/आधार कार्ड/उपयोगिता बिलों की प्रति/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/वैध पासपोर्ट)
- आय प्रमाण – नवीनतम फॉर्म 16 या आयकर (आईटी) रिटर्न / हालिया वेतन पर्ची
- बैंक स्टेटमेंट
- संपत्ति के शीर्षक दस्तावेज
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Apply For Retail Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको Retail loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको Apply for Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपके सामने दो आप्शन Yes और No का आएगा।
- अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आपको yes पर क्लिक करना है और न्यू ग्राहक होने पर आपको no पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी सही सही दर्ज करें और फॉर्म को submit करें।
- फॉर्म submit करने के बाद बैंक के प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रकिया को आगे जारी किया जायेगा।
Central Bank of India Home Loan Customer care Number
- Toll Free Number : 1800 22 1911
FAQs : Central Bank of India Home Loan Interest Rate
Q-1. सेंट्रल बँक ऑफ इंडिया होम लोन क्या है?
A- कोई भी व्यक्ति जो घर या फ्लैट खरीदना,बनाना चाहता है उनका निर्माण करना चाहता है वह इस बैंक से होम लो न ले सकता है।
Q-2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन की ब्याज दर क्या है?
A- Home Loan Interest Rate Central Bank of India 6.85% प्रतिवर्ष से शुरू होती है।
Q-3. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कितना होम लोन ले सकते है?
A- आप निर्माण की लागत का 75% से 90% तक ऋण ले सकते है।
Q-4. में सेंट्रल बँक ऑफ इंडिया होम लोन कितनी अवधि के लिए ले सकता हूँ ?
A- इस लोन की लोन अवधि अधिकतम 30 वर्ष है।
Q-5. Central Bank of India के होम लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज कितना है?
A- ऋण राशी का 0.50% + GST