सिटी बैंक से होम लोन कैसे ले ? Citibank Home Loan Apply Kaise Kare
दोस्तों अगर आप भी सिटी बैंक होम लोन लेकर अपने नए घर का सपना पूरा करना चाहते हो तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Citibank Home Loan की पूरी जानकारी देगे । सिटी बैंक द्वारा लोगो को Business Loan, Home Loan ,Car Loan Personal Loan इसे बहुत से प्रकार के लोन दिए जाते है । Citibank आकर्षक व्याज पर होम लोन प्रदान करता है ।
इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की Citibank Home Loan कैसे ले सकते है , Home Loan पर कितना व्याज दर लगता है, यहा से कितनी लोन कितने टाइम तक मिलेगी और इस लोन लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट चाहिए ये सभी जानकारी इस पोस्ट में जानेगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते है ।
Citibank Home Loan के प्रकार । citibank housing loan
- सिटी बैंक होम सुधार लोन / Citibank Home Improvement Loan / Citibank Home Improvement Loan
- सिटी बैंक होम एक्सटेंशन लोन / Citibank Home Extension Loan
- किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सिटी बैंक होम लोन / Home Loan for Farmers and Rural Areas
- कृषिविदों के लिए सिटी बैंक होम लोन / Home Loan for Agriculturalists
- वेतनभोगी और स्व-नियोजित के लिए सिटी बैंक ग्रामीण आवास वित्त / Rural Housing Finance for the Salaried & Self Employed
- सिटी बैंक प्री-स्वीकृत लोन / Pre-approved Loan
सिटी बैंक से होम लोन कैसे ले । citibank home loan apply online
दोस्तों आप सिटी बेंक से होम लोन एप्लाई दो तरीके से कर सकते है । आप Offline या Online इन दो तरीके से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है । दोस्तों आप ऑफलाइन अप्लाई करना चाहते हो इसके लिए आपको आपकी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा । वहा जाकर आप आसानी से सिटी बेंक से होम लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है ।
दोस्तों अगर आप Citibank Home Loan ऑनलाइन लेना चाहते हो तो आप ये स्टेप फोलो करे ।
- सबसे पहले आपको सिटी बैंक की citibank.co.in इस वेबसाईट पर जाना होगा ।
- इस वेबसाईट में जाने के बाद आपके सामने सिटी बैंक का होम पेज ओपन होगा
- इस पेज के उपर आपको Home Loan लिखा हुवा दिखेगा वह ओपन कर लेना है ।
- अब आपके सामने कई प्रकार के लोन ऑप्शन दिखेगे ।
- इसमें Home Loan का ऑप्शन पे जाकर ठीक निचे Apply Now पर क्लिक करे ।
- ये करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा इसमें आपको सभी डिटेल्स भर देनी है
- इसके बाद आपको निचे Submit पर क्लिक कर देना है
- फिर आगे कुछ प्रोसेस पूरी करने के बाद आपकी लोन आवदेन की प्रकिया पूरी हो जाएगी
सिटी बैंक होम लोन की विशेषताएं । Citibank Home Loan Features
- आकर्षक ब्याज दरें।
- 10 करोड़ रुपये तक का आसान होम लोन।
- 25 वर्ष तक की लचीली लोन चुकौती अवधि।
- संपत्ति मूल्य का 80% तक होम लोन ।
- केवल निर्माण अवधि के दौरान ब्याज का भुगतान करने का लचीलापन
citibank housing loan के लाभ । Citibank Home Loan Benefits
- दैनिक घटते शेष पर ब्याज की गणना।
- किसी सह-उधारकर्ता/गारंटर की आवश्यकता नहीं है।
- आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए सिटीफोन प्लेटफॉर्म।
- आपके होम लोन खाते तक ऑनलाइन पहुंच ।
Citibank होम लोन दस्तावेज़ । Citibank Home Loan Documents
दोस्तों citibank housing loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ।
- फोटो के साथ हस्ताक्षर किया हुवा आवेदन पत्र
- आईडी और निवास सबूत
- प्रोसेसिंग फीस की चेक
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स
- Last 3 महीने की सैलरी-स्लिप
- पिछले 3 साल लाभ / हानि और बैलेंस शीट
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और व्यवसाय का सबूत
- व्यापार प्रोफाइल और पिछले 3 साल आयकर रिटर्न (स्वयं और व्यवसाय)
सिटी बैंक होम लोन की पात्रता । Citibank Home Loan Eligibility
home loan eligibility citibank
- होम लोन पात्रता विभिन्न कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि मासिक आय, निश्चित मासिक दायित्व, वर्तमान आयु, सेवानिवृत्ति की आयु
- सिटी बैंक होम लोन आवेदन व्यक्तिगत रूप से या संयुक्त रूप से किया जाता है। संपत्ति के सभी प्रस्तावित मालिकों को सह-आवेदक होना होगा।
- ऋण की पुनर्भुगतान की अधिकतम अवधि टेलीस्कोपिक पुनर्भुगतान विकल्प के लिए 30 साल तक होगी जो केवल वेतनभोगी / स्व-नियोजित व्यक्तियों पर समायोज्य दर गृह ऋण के तहत लागू होती है।
- ऋण का कार्यकाल आवेदक की प्रोफ़ाइल, ऋण की परिपक्वता पर आवेदक की आयु, ऋण परिपक्वता पर संपत्ति की आयु, विशेष पुनर्भुगतान योजना के आधार पर और सिटी बैंक के प्रचलित मानदंडों के अधीन लागू होने वाले किसी भी अन्य शर्तों के आधार पर आवेदक की आयु पर भी आधारित है ।
सिटी बैंक होम लोन ब्याज दर । Citibank Home Loan Interest Rate 2023
- ब्याज दर- 6.44% प्रति वर्ष – 7.19% प्रति वर्ष
- प्रसंस्करण शुल्क N.A
- लोन अवधि– 30 साल तक
- ऋण की राशि – अधिकतम राशि आवेदक प्रोफाइल और अन्य कारकों पर निर्भर करती है।
Citibank Home Loan EMI Calculator
Citibank home loan customer Care Citibank Customer Care । सिटी बैंक कस्टमर केयर
दोस्तों आप सिटी बैंक से संपर्क करने के लिए कस्टमर केयर से फोन या ईमेल और ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है।
ईमेल head.customercare@citi.com
मोबाईल नंबर
भारत के लिए 1860 210 2484
आउटसाइड इंडिया के लिए +91 22 4955 2484
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Citibank Home Loan के बारे में संपूर्ण जानकरी दी है हमने आपको Citibank से मिलने वाली होम लोन कैसे ले सकते है और कितनी ले सकते है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना पड़ेगा ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में अगर इस आर्टिकल या हमारे बारे में आपके मन में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट भी जरुर करे ।
ये भी पढ़े – Bank Of India से होम लोन कैसे ले ?