Credit And Debit Meaning in Hindi । क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या है ?
Credit and Debit Meaning in Hindi: दोस्तों आज के इस डिजिटल ज़माने में हम सब बैंक खाते का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में करते ही है चाहे वो UPI से पेमेंट करना हो या बैंक खाते में पैसे जमा करना या निकालना हो। हम सभी को बैंक खाते की जरूरत रहती है।
अब हम उसमे देखते है की क्रेडिट और डेबिट लिखा रखता है? इसका क्या मतलब है? इसका सही मतलब बहुत कम लोग जानते है। तो दोस्तों आज हम इसी के बारे में इस लेख माध्यम से आपको बताएंगे।
क्रेडिट और डेबिट का मतलब क्या होता है ?
Credit or debit ka kya matlab hota hai: आप में से अधिकतर लोगों का किसी न किसी बैंक में अकाउंट तो अवश्य होगा। आप जब भी अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करते या निकालते होंगे तब आपको आपके फोन के मैसेज बॉक्स में क्रेडिट और डेबिट का मैसेज आता होगा। बहुत सारे लोगो को इसका हिंदी अर्थ समझ में नहीं आता।
आप भी यदि क्रेडिट और डेबिट में अंतर नहीं समझ पाते हैं तो हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख आपके लिए कारगर होगा। इस लेख के माध्यम से क्रेडिट और डेबिट का क्या मतलब होता है? क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता हैं, इन सारी जानकारियों को सरलता पूर्वक समझाया गया हैं।
क्रेडिट का अर्थ क्या होता है ? Credit Meaning in Hindi
क्रेडिट का साधारण सा अर्थ जमा करना होता हैं। आप जब भी अपने बैंक अकाउंट में कोई राशि जमा करते है तो वह क्रेडिट कहलाता हैं।
साधारण शब्दों में जब कोई आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता है तो उसे क्रेडिट कहते है। इसके अलावा आपके पैसे पर जब ब्याज बढ़ेगा तो उसे भी क्रेडिट शब्द से दर्शाया जाता है।
डेबिट का अर्थ क्या होता है ? Debit Meaning in Hindi
डेबिट का साधारण सा अर्थ अपने बैंक अकाउंट में जमा किए गए पैसों का निकासी करना होता हैं। जब भी आप बैंक एटीएम या इस तरह के किसी भी स्थान से पैसा निकालेंगे या पैसा लेंगे तो इसे डेबिट कहा जाता है। सरल भाषा में कहा जाए तो जमा किए गए राशि को किसी कार्यवश अकाउंट से निकालना यानी खर्च करना डेबिट कहलाता हैं।
Read ALso
क्रेडिट और डेबिट का बैंक में इस्तेमाल कब करते है ?
जब आपके अकाउंट में पैसा आता है तो उसे क्रेडिट (Credit) कहा जाता है जब आपके बैंक अकाउंट से पैसा जाता है तो उसे डेबिट (Debit) कहा जाता है।
क्रेडिट शब्द का इस्तेमाल बैंक में हम पैसा जमा करने के लिए करते हैं। जब भी कोई व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट में पैसा भेजता है तो आपको मोबाइल पर मैसेज आता है जिसमें क्रेडिट लिखा होता है। मतलब आपके अकाउंट में जब भी पैसा आएगा या आपके अकाउंट में जब भी पैसा जमा होगा तो उस राशि को क्रेडिट शब्द से संबोधित किया जाता है।
ठीक उसी तरह जब आपके बैंक से पैसा कम होगा तो उसे डेबिट कहा जाता है। जब आप अपने बैंक से पैसा निकाल लेंगे या किसी दूसरे व्यक्ति को अपने मोबाइल से पैसा भेजेंगे तब आपको डेबिट का मैसेज आएगा क्योंकि आपके अकाउंट से पैसा कम हो रहा है।
डेबिट कार्ड की सहायता से आप बैंक में नकद निकासी, जमा शेष जानकारी, मूल्य वर्धित सेवाएं, जैसे चौबीसों घंटे एटीएम निधि अंतरण फंड ट्रांसफर इत्यादि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप व्यापारियों को विश टर्मिनल और ऑनलाइन के माध्यम से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
क्रेडिट और डेबिट कार्ड क्या होता है ?
Credit Card Meaning in Hindi : क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आप पहले पैसा खर्च करते हैं और कुछ समय बाद में उस पेसों का भुगतान करते है। इसे बैंको के माध्यम से जारी किया जाता है। यह एक फाइनेंशियल कार्ड होता हैं। जब आपके पास में कैश न हो, तब हम क्रेडिट कार्ड के द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड में आपको एक निश्चित लिमिट दी जाती है। इसमें आपको जितना पैसा अपने शॉपिंग या अन्य किसी खर्च में इस्तेमाल किया उसको लौटना पड़ता है, यदि आप उसको तय समय तक नहीं लोटा पाते तो उस पर आपको ब्याज चुकाना पड़ता है।
दोस्तों आपको बता दे की क्रेडिट कार्ड की पेनल्टी और ब्याज दर बहुत अधिक होती है। यह लगभग 40% ब्याज सालाना के हिसाब से भुगतान करना पड़ता है।
क्रेडिट कार्ड में आपको EMI की सुविधा भी मिलती है और बहुत सारी शॉपिंग एप्प भी आपको अच्छा खासा डिस्काउंट देती है।
Debit Card Meaning in Hindi : डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आप अपना पैसा किसी भी बैंक से निकालने का अवसर देता है। डेबिट कार्ड की मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं और किसी भी एटीएम से अपने बैंक अकाउंट का पैसा निकाल सकते हैं। डेबिट कार्ड आपके किसी न किसी बैंक अकाउंट से लिंक होगा लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा जरूरी नहीं होता।
डेबिट कार्ड में पहले से ही निर्धारित पिन नंबर या पासवर्ड की सहायता से आप किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते हैं।
कुछ सैलरी अकाउंट और बिज़नेस अकाउंट पर डेबिट कार्ड के माध्यम से ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती हैं। जिसमे आप एक लिमिट तक ही पैसा निकल सकते हैं और बाद में आपको वह राशि वापिस लौटानी पड़ती हैं।
क्रेडिट कार्ड की तरह अब डेविड कार्ड से Debit Card EMI की भी सुविधा मिलती हैं। इसमें आपको पहले राशि खर्च करने के बाद पैसे किश्तों में चुकाने होते है।
दोस्तों डेबिट कार्ड को आप बिना किसी चार्ज के इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आपको एटीएम इस्तेमाल पर हर साल पैसे देने पड़ते है। डेबिट कार्ड की अच्छी बात यह है की आपको इसपर कोई ब्याज नहीं देना पड़ता।
एटीएम (ATM) और डेबिट (Debit) कार्ड में अंतर
लोग अक्सर सोचते हैं की एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड एक ही होते हैं लेकिन असलियत में ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता। एटीएम कार्ड से आप केवल एटीएम मशीन से ही पैसे निकल सकते हैं लेकिन एटीएम कार्ड आपको ऑनलाइन पेमेंट तथा बिल पेमेंट की सुविधा नहीं देता है।
वहीं डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन पैसे निकलने के साथ साथ एटीएम मशीन से भी पैसे निकाल सकते हैं। एटीएम कार्ड मूल रूप से एक पिन या पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है जिससे आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
FAQs : Credit And Debit Meaning in Hindi
1. क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?
A- क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे आप पहले पैसा खर्च करते हैं और बाद में पेसों का भुगतान करने की सुविधा मिलती है।
2. क्रेडिट का आसान भाषा में क्या अर्थ होता है ?
A- बैंक सेक्टर में क्रेडिट उस राशि को कहते हैं जो राशि किसी भी माध्यम से बैंक खाते में प्राप्त होती है।
3. डेबिट कार्ड का मतलब क्या होता है ?
A- डेबिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिससे हम अपने बैंक अकाउंट से किसी भी समय पैसे निकाल तथा खर्च कर सकते हैं।
4. डेबिट का आसान भाषा में क्या मतलब होता है ?
A- डेबिट का आसान भाषा में अर्थ बैंक से निकले गई राशि अथवा खर्च की गयी राशि होती है।