Creditfinch Loan App Review in Hindi। क्रेडिटफिंच लोन ऐप की समीक्षा हिंदी में
creditfinch loan app review in hindi : दोस्तों, आज का दौर पैसा का है। जिसके पास पैसा है वो ही राजा है। हर इंसान पैसों के लिए भागदौड़ में ही लगा है। इतनी म्हणत के बाद भी हम अपनी कई इच्छाएं और जरूरते पूरी नहीं कर पाते हैं। और आपके मेरे जैसे मिडिल क्लास लोग हमारी तो सारी कमाई और मेहनत सिर्फ जरूरते पूरी करने में ही चली जाती है।
शौक की तो बात ही बहुत दूर की है और ऐसे में भी जीवन में कई बार हमे ऐसी परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ता है। जिनमे हम अकस्मात् बहुत सारे पैसों की जरूरत पड़ जाती है। यदि आप भी ऐसी ही किसी तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो परेशान न हो। आज हम आपको इसका उपाय बताने वाले है।
आज के समय में भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले ऑनलाइन एप्लीकेशंस (Creditfinch) में से एक है। अगर आपको इस एप्लीकेशन के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं है तो यह लेख पूरा पड़े क्योंकि इस लेख में हम आपको Creditfinch Online Loan App Review देते हुए इसकी पूरी जानकारी आसान भाषा मे देंगे।
CreditFinch App की जानकारी
दोस्तों, हम आपको बता दें की CreditFinch Loan App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है। यहाँ आपको घर बैठे सिर्फ आपके मोबाइल के जरिये बहुत ही सरलता से लोन दिया जाता है। और सबसे अच्छी बात तो यह है की बहुत दिनों तक आपको इंतज़ार भी नहीं करना पड़ता और तरह तरह के कागजातों को जुटाने की मारामारी भी नहीं होती है। आजकल यह तरीका काफी प्रचलन में है।
बस एक ही दिक्कत है की शुरुवात में आपको लोन थोड़ा कम ही मिलता है लेकिन जैसे जैसे आप अपना लिया गया लोन चुकाते जाते है। तो दुबारा में आपके लोन की अमाउंट बढ़ा दी जाती है। CreditFinch Loan App 28 अगस्त 2020 से पुरे देश में जरूरतमंद लोगो को लोन दे रहा है। और अब तक इस Loan App लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लोगो को लोन दे चूका है।
Creditfinch Online Loan App Review
Creditfinch भारत में आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन में से एक है जिसमें काफी कम समय में अपनी बेहतरीन सुविधाओं और रिस्पांसिबल टीम के चलते अपना नाम बनाया हैं। Creditfinch App ( क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन) के द्वारा आप आसानी से घर देते हुए क्रेडिट स्कोर और पात्रताओं के अनुसार Loan प्राप्त कर सकते हो।
अगर आप नहीं जानते कि इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन क्या होते हैं तो बता दे कि यह एप्लीकेशन आपको आपकी आवश्यकता के अनुसार तुरंत लोन प्रदान करते हैं। लेकिन इन एप्लीकेशन से लिए हुए लोन को आप को बैंकों के मुकाबले थोड़े अधिक ब्याज पर चुकाना होता है। अब अगर Creditfinch Loan App Review ( क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन ) की बात की जाए तो यह वर्तमान में देश में सबसे अधिक उपयोग किए जा रहे इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन में से एक है जिस पर हजारों लोग भरोसा कर रहे हैं।
यह एप्लीकेशन लोन के आवेदन को काफी तेजी से चेक करके रेस्पॉन्स देता है जिससे कि आवेदकों को अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ता। सभी इंस्टेंट लोन ऍप्लिकेशन्स की ब्याज दर बैंकों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रहती है लेकिन काफी सारे एप्लीकेशन आवश्यकता से अधिक ब्याज लेते हैं लेकिन Creditfinch ऐसा नहीं करता जिसके वजह से एक बार उपयोग के बाद ग्राहक अगली बार भी इसी एप्लीकेशन की तरफ अपना झुकाव रखता हैं।
क्रेडिटफिंच ऐप कैसे काम करता है ?
कई लोग Creditfinch और इसके जैसे अन्य इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन का केवल इसलिए इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि यह एप्लीकेशन फ्रॉड होते हैं और सटीक रूप से कम नही करते। इसका एक मुख्य कारण उन्हें इन एप्लीकेशन का बिजनेस मॉडल समझ में ना आना भी होता है। अगर आप Creditfinch App का बिजनेस मॉडल समझना चाहते हैं तो बता दें कि Creditfinch और इसके जैसे काफी सारे इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन एक या एक से अधिक इन्वेस्टमेंट फर्मो से जुड़े हुए होते हैं और वह फर्मे इन्हें ब्याज पर पैसा देती हैं। वही पैसा यह एप्लीकेशन हमें थोड़े अधिक ब्याज पर देकर बीच में मुनाफा कमाते हैं।
Read Also : Cashsalon App se Loan Kaise Ie
CreditFinch से कितना लोन मिलेगा ?
आप CreditFinch Loan App के जरिये 5,000 से लेकर 1,00,000 रूपए तक लोन ले सकते हो।
Creditfinch App से Loan लेने के लिए Eligibilities
क्रेडिटफिंच ऐप से लोन के लिए योग्यताएं
- आवेदक भारतीय होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- अगर आवेदक के पास कोई निर्धारित स्त्रोत होगा तभी उसे लोन दिया जाएगा।
- कई मामलों में इस एप्लीकेशन से स्टूडेंट्स को भी लोन दिया जा सकता है।
- अभी तक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि होनी चाहिए।
क्रेडिटफिंच एप से पर्सनल लोन से कैसे ले ?
CreditFinch App एक बेहतरीन और रिलाएबल एप्लीकेशन है जो लोन के लिए आवेदन करने के बाद काफी तेजी के साथ रेस्पॉन्स करता है तो ऐसे में अगर आप ऐसे एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हो तो यह एक बेहतरीन डिसीजन होगा। es App से लोन लेने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं। :
- CreditFinch App से Loan लेने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इसके आधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
- इंस्टॉल करने के बाद मोबाइल नंबर ईमेल आईडी को वेरीफाई करते हुए एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाएं।
- अकाउंट बनाने के बाद आपके सामने जो शुरुआती इंटरफ़ेस आएगा।
- वही आपको लोन के लिए आवेदन करने का विकल्प मिल जाएगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपसे कुछ सामान्य जानकारियां मांगी जाएगी जो आपको सटीक रूप से देनी है
- और साथ ही मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों की स्कैंड कॉपी या फिर क्लियर फोटो अपलोड करनी है।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।
इस तरह से आप आसानी से इस एप्लीकेशन पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर लोन के लिए आवेदन करने के बाद कुछ समय बाद आपको रिस्पांस दे दिया जाएगा कि आपका लोन अप्रूव हुआ है या फिर नहीं। अगर आपका लोन अप्रूव हुआ होगा तो अप्रूवल के कुछ देर बाद ही आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
Read Also : India Lends Loan App Se Loan Kaise Le
ब्याज दर। Interest Rate
दोस्तो Credit finch loan app की जो ब्याज दर है
बार्षिक वो कुछ ऐसा नॉर्मली 11% से शुरू होकर 17% तक ब्याज दर है।
CreditFinch Customer Care Number
- Phone Number: 78293304781
- Email: creditfinch@sarvottamfl.com