Home loan

क्रेडी पर्सनल लोन कैसे ले | Credy Instant Personal Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों क्रेडी अपनी वेबसाइट या ऐप के माध्यम से मध्यम आय वाले लोगो को व्याज पर पर्सनल लोन प्रदान करता है |तो दोस्तों हम इस आर्टिकल के माध्यम से Credy Instant Personal Loan कैसे ले सकते ये सभी जरुरी बाते जानेगे | Credy App से मिलने वाली Personal  Loan पर हमे कितना व्याज देना पड़ता है, इस लोन कितने टाइम तक मिलेगी और पर्सनल लोन लेने के लिए कोन कोन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी ये सभी जानकारी इस आर्टिकल में जानेगे | यह प्रकिया पूरी तरह डिजिटल ओनलाई है  |

Credy Instant Personal Loan Features and Benefits| विशेषताएं

  • क्रेडी पर लोन के लिए आवेदन करने आपका पर्सनल लोन तुरंत स्वीकृत हो जाता है
  • Credy अपने ग्राहकों को पारदर्शी और आकर्षक व्याज दरे प्रदान करता है जो प्रति माह केवल 1% से शुरू होती हैं
  • क्रेडी पर्सनल लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी जरूरियातो को पूरा करने के लिए कर सकते हैं |
  • इसका उपयोग शादी का आयोजन करने, परिवार की छुट्टी लेने, अपने घर को अपग्रेड करने, शिक्षा शुल्क का भुगतान करने, फर्नीचर या इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने, व्यवसाय का विस्तार करने या चिकित्सा आपातकाल के लिए भुगतान करने के लिए किया जा सकता है |
  • यहाँ ग्राहक से कोई अतिरिक्त छिपा हुआ शुल्क नहीं लिया जाता है |
  • क्रेडी अपने ग्राहकों को रेफ़रल, जल्दी भुगतान और शेयरिंग बोनस जैसे विभिन्न ऑफ़र प्रदान करता है यह ग्राहक के लिए बहुत फायदेमंद होता है |
  • क्रेडी पर्सनल लोन असुरक्षित हैं। इसका मतलब है कि आपको ऋण राशि के लिए सुरक्षा के रूप में कोई संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है |
  • क्रेडी एक बहुत ही सरल ऑनलाइन प्रक्रिया प्रदान करता है जो केवल तीन चरणों में पूरी होती है  |

क्रेडी पर्सनल लोन की पात्रता | Eligibility for Credy Personal Loan

दोस्तों Credy Personal Loan लोन लेने वाला व्यक्ति में इन पात्रता होनी जरूरी है |

क्रेडी से पर्सनल लोन लेने वाला व्यक्ति वेतनभोगी कर्मचारी होना चाहिए |

व्यक्ति की न्यूनतम मासिक वेतन 15,000 होनी चाहिए |

वेतन सीधे बैंक खाते में जमा किया जाना चाहिए |

आवेदक के पास मान्य आधार कार्ड होना चाहिए |

लोन के लिए आपको बैंगलोर, चेन्नई, पुणे या मुंबई से आवेदन करना होगा |

क्रेडी पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ | Documents required for Credy Loan

दोस्तों क्रेडी पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी |

  1. पैन कार्ड
  2. पहचान प्रमाण – आधार कार्ड
  3. एड्रेस प्रूफ ( Aadhar card / Voters ID card / Passport / Driving license )
  4. बैंक डिटेल्स ( Last 6 months bank statement , Account number / IFSC code/ Branch detail )
  5. सेल्फी फोटो Selfie Photo

ये भी पढ़े :

Credy Personal Loan Interest Rate | ब्याज़ दर

  • व्याज दर ( Interest Rate ) 1 % – 1.5 & Per Month
  • प्रोसेसिंग फ़ीस ( Processing Fee )  No
  • लोन राशी ( Loan Amount )  ₹ 10,000 to ₹ 1,00,000
  • लोन अवधि ( Loan Tenure )  3-12 months
क्रेडी पर्सनल लोन कैसे ले | Credy Instant Personal Loan Apply

दोस्तों Credy Instant Personal Loan लेना बहुत ही आसान है | यह प्रकिया पूरी तरह डिजिटल है | लोन लेने के लिए आपको निचे बाताए सिर्फ इन स्टेप को फोलो करना होगा |

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में क्रेडी Credi Instant Personal Loan App को डाउनलोड करें |
  2. इसके बाद इस एप को ओपन करे और एकाउंट बना ले
  3. फिर इसमें अपना लोन आवेदन भरें और ऋण के लिए आवेदन करें।
  4. वेतन सत्यापन के लिए अपना बैंक विवरण जमा करें।
  5. अपने लोन आवेदन पर डिजिटल रूप से हस्ताक्षर करें।
  6. अपने खाते में लोन राशि प्राप्त करें |

दोस्तों आप पर्सनल लोन लेने के लिए Credy की www.credy.in इस ओफिसियल वेबसाईट में जानकर भी अप्लाई क्र सकते है |

क्रेडी कस्टमर केयर | Credy Customer Care

दोस्तों क्रेडी पर्सनल लोन लेने में आपको कोई भी असुविधा होती है तो आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते है |

Credy Personal Loan EMI Calculator | क्रेडी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर

दोस्तों पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके आसानी से अपनी EMI गणना कर सकते है | Loan EMI Calculator के जरिये आप यह बखूबी जान और समझ सकते हैं कि लोन लेने पर उसकी मासिक किस्‍त कितनी जाएगी। यहां दिए गए ईएमआई कैलकुटेर में आपको लोन की राशि, लोन की अवधि और ब्‍याज दर डालनी है। इसके बाद यह कैलकुलेटर आपको बताएगा कि आपको कितनी ईएमआई देनी होगी। साथ ही, मूलधन और ब्‍याज मिलाकर आप कुल कितनी रकम का भुगतान करेंगे |

क्रेडी पर्सनल लोन के लिए पुनर्भुगतान विकल्प | Repayment options for Credy Personal Loan

आप अपने क्रेडी पर्सनल लोन के ईएमआई भुगतान उनके पेमेंट गेटवे पर चुका सकते हैं। आप तारीख से पहले किए गए भुगतानों के लिए 50 रुपये तक की छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। वे NACH स्लिप (नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस) एकत्र करते हैं, एक बार जब वे क्रेडी द्वारा अनुमोदित हो जाते हैं, तो EMI संबंधित ईएमआई तिथि पर आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट की जा सकती है |

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Credy App से मिलने वाली Credy Instant Personal Loan Apply कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, Credy App से पर्सनल लोन पर कितना व्याज दर पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने faceook whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |

FAQs
  1. क्रेडी द्वारा दी जाने वाली लोन राशि कितनी है  |

क्रेडी अपने ग्राहकों को 10, 000 से लेकर 1 लाख रुपये तक की ऋण राशि देता हैं  |

      2. क्रेडी द्वारा लोन स्वीकृत होने में कितना समय लगता है  ?

क्रेडी द्वारा ऋण स्वीकृत होने के बाद 48 कार्य घंटों में लोन वितरित किया जाता है |

      3.क्या क्रेडी पर्सनल लोन के लिए किसी जमानत की आवश्यकता है  ?

नहीं, कोई संपार्श्विक नहीं है जिसे ऋण राशि के लिए सुरक्षा के रूप में प्रदान करने की आवश्यकता है |

       4. अगर मुझे अपने क्रेडी पर्सनल लोन के भुगतान में देरी होती है तो क्या होगा  ?

यदि आप बार-बार याद दिलाने के बाद भी भुगतान नहीं करने पर आपको कॉल और आपके निवास का दौरा किया जाएगा | इसके बाद में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है |

        5. क्या कोई क्रेडी के साथ टॉप-अप ऋण के लिए आवेदन कर सकता है  ?

हां, आप अपने मौजूदा ऋण पर टॉप-अप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं बशर्ते आपने 6 ईएमआई पूरी कर ली हों |

ये भी पढ़े : MoneyTap Instant Personal Loan Kaise Le

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!