CSC HDFC Loan । सीएससी एचडीएफसी लोन apply कैसे करे
दोस्तों हम आपको CSC HDFC Loan कैसे मिलता है उसकी जानकारी देंगे। CSC HDFC Loan की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, CSC HDFC Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
csc hdfc loan : दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है या एक आम नागरिक और अपने या अपने परिवार में किसी सदस्य या गाँव में किसी को Bike किस्तों पर दिलाना चाहते है। तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी Good News है। अब आप अपने नजदीकी CSC Center पर जाकर एक नए Bike Loan के लिए Apply कर सकते है। और साथ ही यदि आप एक CSC Vle है। तो आप प्रत्येक बाइक लोन पर लगभग 720 रूपये तक का कमिशन भी कमा सकते है।
Commission List for CSC Hdfc Bank Bike Loan
दोस्तों CSC HDFC Bank से यदि आप किसी बाइक या कार का लोन करने के लिए अपने CSC Portal से Apply करते हो। या Lead डालते है। तो सिर्फ 10-15 Minute में एक सिंपल सा फॉर्म भर के आप 720 रूपये तक की आय कर सकते है। CSC Hdfc Bank Bike Loan की Lead CSC Digital Seva Portal से डालने पर आपको गाडी की कीमत के हिसाब से कमीशन मिलता है। बाइक की कीमत जितनी ज्यादा होगी आपका कमीशन भी उतना ही ज्यादा होगा।
- 1-10 Lead डालने पर गाडी की कीमत पर 0.64% के हिसाब से कमीशन मिलता है। यानी यदि Bike की कीमत 65000 है तब आपको 416 रूपये का कमीशन प्राप्त होगा।
- 10-20 Leads डालने पर 0.80% के हिसाब से कमीशन मिलता है। यानी यदि बाइक 65000 रूपये की है। तो आपको कुल 520 रूपये की आमदनी होगी।
- और यदि आप महिनेमे 20 Leads से ज्यादा डालते है। तब आपको 200रूपये प्रति लीड + 0.80% यानी 520 +200 रूपये कमीशन मिलता है।
CSC hdfc टू व्हीलर लोन के लिए पात्रता । CSC hdfc Two Wheeler Loan Eligibility
- आवेदक वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति होना चाहिए।
- आवेदक की आयु आवेदन करने के समय न्यूनतम 21 वर्ष है, और loan अवधि के अंत में 65 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक की न्यूनतम सकल आय रु. 1,20,000 प्रति वर्ष होनी चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो दिए गए आवास पर कम से कम 1 वर्ष से रह रहे हैं। (वर्तमान स्थान पर 1 वर्ष से कम समय के साथ किसी अन्य स्थान से स्थानांतरण के मामले में, कृपया ऋण स्वीकृति चरण के दौरान बैंक को प्रासंगिक दस्तावेज प्रदान करें)
- आवेदक कम से कम 1 साल से काम कर रहे हों।
- आवेदक के पास टेलीफोन/कार्यालय लैंडलाइन कनेक्शन होनी चाहिए
Read also :
CSC से बाइक लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
How to Apply for Bike Loan from CSC
CSC Portal Se HDFC Bike Loan Finance Apply करने के लिए नीस बताई गयी प्रक्रिया को फालो करे :
- सबसे पहले digitalseva.csc.gov.in पर जाएं। अपनी सीएससी आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें “HDFC”
- इस के बाद CSC Loan Bazar (HDFC Loan) पर क्लिक करें
- इस के बाद आपको http://13.126.173.165/eloan/ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा। इस के बाद आपको डिजिटल सेवा के साथ लॉगिन पर क्लिक करें
- इस के बाद आपको लोन उत्पादों पर क्लिक करें। टू व्हीलर लोन (Two Wheeler Loan) चुनें
- इस के बाद आपको CSC HDFC टू व्हीलर के लिए आवश्यक दस्तावेज डाउनलोड करें
- इस के बाद आपको अप्लाई लोन पर क्लिक करना होगा।
- बाइक का मॉडल चुनें के बाद लोन अवधि चुनें 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने और कैलकुलेट ईएमआई पर क्लिक करें इस के बाद ग्राहक विवरण भरें
- एक संदर्भ दर्ज करें (गवाह)
- दस्तावेज़ अपलोड करें
- ग्राहक को अपने नजदी की बैंक में उपलब्ध CSC HDFC बैंक सपोर्ट टीम को भेजें।
CSC HDFC Loan Required Documents। आवश्यक दस्तावेज़
CSC Portal से Bike Loan Apply करने के लिए आपको वैसे तो सिर्फ आधार और Pan Card की जरुरत होती है। लेकिन यदि आपके कस्टमर के पास निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध है। तो पोर्टल पर अपलोड करे। या अपने नजदीकी CSC HDFC Bank branch Manager से आवश्यक दस्तावेज की जानकारी कर ले
1. KYC Docs :
2. Identity Proof :
- Valid Passport
- Permanent Driving Licence
- Voter ID
- Job Card issued by NREGA singhed by an officer of the state Govt.
- Letter Issued by the National Population Register
- Aadhaar + Aadhaar Consent Letter
3. Address Proof :
- Utility bill within last 2 months (electricity, telephone, post-paid mobile phone, piped gas / gas passbook, water bill)
- Property tax bill by municipality
- Pension or family pension payment orders with address for retired government and PSU employee.
- Letter of allotment of accommodation from employer for company/ govt. provided quarters
4. Income Documents for higher LTV:
- Salaried – 3 months bank statement with salary credit OR Salary Slip OR Form 16
- Self Employed – 3 months bank statement OR IT Returns for last FY
- Agriculture – Land Documents AND 3 months bank statement
एचडीएफसी बैंक में सीएससी क्या है?
सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के प्रमुख प्रवर्तकों में से एक है। CSCs भारत में गांवों में G2C, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और वित्तीय सेवाओं की ई-डिलीवरी के लिए पहुंच बिंदु हैं, जिससे डिजिटल और वित्तीय रूप से समावेशी समाज में योगदान होता है।
सीएससी से बैंकमित्र कैसे बने ?
सीएससी के जरिए बैंक सीएसपी लेने के लिए आपको अपने CSC District Manager से संपर्क करना होगा CSC District Manager के द्वारा आपका HDFC Current Account ओपन किया जाएगा जिसके बाद आपको HDFC बैंक सीएसपी की सुविधा प्रदान की जाएगी अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं।