डीएचएफएल होम लोन कैसे ले । DHFL Home Loan Apply
DHFL – भारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों में से एक, आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश करके, आपके सपनों का घर बनाने, संरक्षित करने और बनाए रखने के लिए होम लोन प्रदान करती है। आज इस Post के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे की आप DHFL होम लोन कैसे ले सकते है ? DHFL Home Loan की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, DHFL से होम लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और DHFL होम लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
डीएचएफएल होम लोन। DHFL Home Loan
आटिकल का नाम | डीएचएफएल होम लोन |
लोन देनेवाला का नाम | DHFL Finance |
ब्याज दर | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0.5% से 1% तक ( न्यूनतम 2500 रूपये ) |
ऋण अवधि | 25 वर्ष तक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.piramalfinance.com |
DHFL होम लोन के लाभ और विशेषताएं। Benefits and Features
- कोई भी व्यक्ति घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए DHFL Home Loan का लाभ ले सकता है।
- जब आप Piramal Capital and Housing Finance के होम लोन के लिए apply कर रहे है तो आपको सिर्फ एक आवेदन फॉर्म भरना होगा और दस्तावेज जमा करने होंगे।
- उसके बाद बहुत जल्द बैंक का रिलेशनशिप मैनेजर आपसे सम्पर्क करेगा और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।
- Piramal Capital and Housing Finance Home loan की ब्याज दर 10.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
- इस होम लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है।
- खरीद मूल्य के 90% तक आप ऋण राशी प्राप्त कर सकते है।
- सभी प्रकार के लोग इस होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत, आप आवास ऋण की मूल राशि, पंजीकरण लागत और स्टाम्प शुल्क शुल्क पर 1.5 लाख रूपये तक का कर लाभ प्राप्त कर सकते है।
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ होम लोन के लिए apply कर सकते है।
- होम लोन के पुनर्भुगतान का लचीलापन।
- होम लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशी का 0.5% से 1% तक ( न्यूनतम 2500 रूपये ) है।
- अपने होम लोन के भुगतान को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आप फ्लोटिंग या निश्चित ब्याज दर को भी चुन सकते है।
DHFL होम लोन के प्रकार। DHFL Home Loan Types
- डीएचएफएल होम लोन गृह सुधार ऋण
- डीएचएफएल होम लोन होम एक्सटेंशन ऋण
- किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डीएचएफएल होम लोन गृह ऋण
- कृषिविदों के लिए डीएचएफएल होम लोन गृह ऋण
- वेतनभोगी और स्व-नियोजित के लिए डीएचएफएल होम लोन ग्रामीण आवास वित्त
- डीएचएफएल होम लोन प्री-स्वीकृत ऋण
डीएचएफएल होम लोन के लिए पात्रता। DHFL Housing Loan Eligibility
- आवेदक एक भारतीय निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष –70 वर्ष होनी चाहिए।
- वेतनभोगी और स्व-नियोजित (बिज़नेसमैन या प्रोफेशनल) दोनों DHFL होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डीएचएफएल होम लोन के लिए दस्तावेज। DHFL Housing Loan Documents
वेतनभोगी के लिए / for salaried
- पहचान प्रमाण
- आवासीय पता प्रमाण
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट
- नवीनतम तस्वीर
- संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
स्वरोजगार के लिए / for self employed
- पहचान प्रमाण
- आवासीय पता प्रमाण
- पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 वर्षों का लाभ और हानि खाता और बैलेंस शीट
- संपत्ति से संबंधित दस्तावेज
DHFL होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
DHFL Home Loan Online Apply
- दोस्तों ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Piramal Capital and Housing Finance की ऑफिसियल वेबसाइट www.piramalfinance.com पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर होम लोन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपके सामने होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी।
- आपको यह पूरी जानकारी पढ़ लेनी है।
- आवेदन करने के लिए आपको इसी पेज पर Quick Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
- आपके सामने loan application form ओपन हो जायेगा।
- फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को submit कर दें।
- उसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे सम्पर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जायेगा।
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Piramal Capital and Housing Finance की शाखा में जाना होगा।
- बैंक शाखा में जाकर आपको शाखा के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा।
- बैंक कर्मचारी आपको होम लोन से जुडी हुई सारी जानकारी प्रदान करेगा।
- उसके बाद आपके दस्तावेज वेरीफाई किये जायेंगे।
- फिर आपको एक फॉर्म भरना होगा।
- फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करके इसे वहीँ पर जमा करवाना है।
- इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जायेगा।
Read Also :
डीएचएफएल होम लोन ब्याज दर। DHFL Home Loan Interest Rate
Slab | Home Loan Interest Rate |
Up to INR 35 lakhs | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
From INR 35 lakhs to INR 75 lakhs | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
Over INR 75 lakhs | 10.50% प्रति वर्ष से शुरू |
डीएचएफएल होम लोन कस्टमर केर। DHFL Customer Care Number
- टोल फ्री : 18002666444
- Toll-free: 1800 22 3435
- Fax: 022 7158 3344
- E-mail:response@dhfl.com
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको DHFL Home Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।
FAQs : DHFL होम लोन
Q-1. होम लोन क्या है?
A- कोई भी व्यक्ति जब घर बनाने, घर खरीदने या घर के नवीनीकरण करने के लिए लोन लेता है तो वह होम लोन होता है। अन्य बैंको और वित्तीय संस्थाओ की तरह DHFL भी ग्राहकों को होम लोन प्रदान करता है।
Q-2. DHFL होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
A- DHFL होम लोन के लिए आप ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।