Doctor Loan Kaise Milta Hai । डॉक्टर लोन कैसे ले
दोस्तों, आज इस Artical के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की डॉक्टर लोन कैसे मिलता है। डॉक्टर लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, Doctor Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और डॉक्टर लोन लेने के लिए किन किन Documents की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
डॉक्टर लोन क्या है ? What is Doctor Loan
डॉक्टर लोन को फिजिशियन लोन के नाम से भी जाना जाता है डॉक्टर स्व-स्वामित्व वाले क्लीनिक वाले प्रोफेशनल डॉक्टर और मेडिकल प्रैक्टिशनर को या सरकारी या प्राइवेट क्लीनिक, हॉस्पिटल्स और कंसल्टेंट में काम करने वाले लोगों को दी जाती है। डॉक्टरों की फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक विशिष्ट लोन है।
डॉक्टर लोन के लाभ । Benefits of Doctor Loan
- डॉक्टर लोन के इस्तेमाल पर कोई प्रतिबंध नहीं होता है।
- डॉक्टर लोन में किसी कोलैटरल की आवश्यकता नहीं है।
- डॉक्टर लोन से आप बड़ी लोन राशि का लाभ उठा सकते है।
- इस लोन से आप आकर्षक ब्याज़ दरें का लाभ उठा सकते है।
- डॉक्टर लोन का लाभ आप न्यूनतम दस्तावेजीकरण से उठा सकते है।
- डॉक्टर लोन लेने के किसी भी संपत्ति को प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- डॉक्टर लोन से आप विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
डॉक्टर लोन के लिए पात्रता । Doctor Loan Eligibility
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास मेडिकल काउंसिल के साथ डिग्री रजिस्टर होनी चाहिए।
- ग्रेजुएट डॉक्टर (एमबीबीएस) मेडिकल काउंसिल के साथ डिग्री रजिस्टर होनी चाहिए।
- आवेदक को डेंटिस्ट (बीडीएस/एमडीएस) के बाद न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- आयुर्वेदिक और होमियोपैथिक डॉक्टर (बीएचएमएस/ बीएएमएस) के बाद न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
डॉक्टर लोन के लिए दस्तावेज़ । Documents
- पहचान प्रमाण पत्र / Identity card :
- वोटर आईडी कार्ड / Voter id card
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पान कार्ड / Pan Card
- पासपोर्ट / Passport
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
- पता प्रमाण पत्र / Address proof :
- राशन कार्ड / Ration card
- गैस बिल / Gas bill
- टेलीफोन बिल / Telephone bill
- बिजली बिल / Electricity bill
- पासपोर्ट साइज फोटो / Passport Size Photo
- वेतनभोगी आवेदकों के लिए आय प्रमाण पत्र :
- आईटी रिटर्न / IT Returns
- वेतन पर्ची / Salary slip
- फॉर्म 16 / Form 16
- पिछले 6 महीने का बैंक विवरण / Bank statement of last 6 months
- स्व-व्यवसायी आवेदकों के लिए आय प्रमाण :
- पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट / last 3 months Bank statement
डॉक्टर लोन के लिए ब्याज दर । Interest Rates for Doctor Loan
शुल्क के प्रकार | लागू शुल्क |
ब्याज दर | 14%- 17% प्रति वर्ष. |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि का 2% तक (टैक्स अतिरिक्त) |
दंड ब्याज़ | 2% प्रति माह |
बाउंस होने पर लगने वाले शुल्क | प्रति बाउंस रु. 3,000 तक (टैक्स सहित) |
लोन प्रोसेसिंग शुल्क | रु. 2,360 तक (+ टैक्स) |
डॉक्टर लोन कैसे ले । How to Apply Doctor Loan
- दोस्तों डॉक्टर लोन लेने के लिए सबसे पहले आप जिस बैंक या फाइनेंस से लोन लेना चाहते हो वहां पर दस्तावेज लेकर जाइए और दस्तावेज उस बैंक या फाइनेंस में दिखाइए।
- उसके बाद वो आपको बताएंगे कि आपकी डॉक्टर लोन ले सकते है या नहीं।
- डॉक्टर लोन का ब्याज दर क्या है और कितने साल तक होगी उसकी जानकारी देगा और वहां से आपको ज्यादा ब्याज दर ज्यादा लगे लगे या लोन कम लगे तो दूसरी बैंक के फाइनेंस में जाकर मिल सकते हैं।
- उसके बाद आप फाइनल कर लो की किस बैंक या फाइनेंस से लोन लेना है।
- उसके बाद आप वहां जाकर डॉक्टर लोन आवेदन फॉर्म (Doctor Loan Application Form) को भरे और अपने सभी दस्तावेज जमा करे और डॉक्टर लोन के फॉर्म को जमा करे।
- उसके बाद आपके लोन की प्रोसेस स्टार्ट हो जाएगी, बैंक या फाइनेंस की जो भी कार्यवाही है वह पूरी होने के बाद आपको लोन का पैसा आपके बैंक खाते – Bank Account में जमा किया जायेगा।
- दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से डॉक्टर लोन के सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप नजदीकी में जहां पर भी बैंक या फाइनेंस है वहां जाकर आप डॉक्टर लोन से सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको डॉक्टर लोन के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs : Doctor Loan
Q-1. डॉक्टर बिज़नेस लोन के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
A- केवल पेशेवर रूप से योग्य डॉक्टर जो स्वतंत्र चिकित्सा पद्धति का अनुसरण कर रहे हैं या क्लिनिक चला रहे हैं, वे ही लोन के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
Q-2. डॉक्टर लोन का उपयोग किन कार्यों के लिए किया जा सकता है?
A आप डॉक्टर लोन स्कीम से प्राप्त फंड का उपयोग बच्चों की उच्च शिक्षा, विवाह, यात्रा, क़र्ज़ समेकन और क्लीनिक के विस्तार जैसे कई कारणों के लिए कर सकते हैं
Q-3. बजाज फिनसर्व कितना लोन प्रदान कर रहा है ?
A- बजाज फिनसर्व न्यूनतम डॉक्यूमेंट और विशेष फ्लेक्सी सुविधा के साथ रु. 50 लाख तक के डॉक्टर लोन प्रदान करता है जो आपकी ईएमआई को 45% तक कम करता है।