Early Salary App से लोन कैसे ले ? Early Salary Loan Kaise Le
दोस्तों अगर आपको पैसो की जरूरत है और लोन लेना चाहते हो तो आप Early Salary ऐप से बहुत आसानी से लोन ले सकते है । इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे की आप Early Salary Loan App से लोन कैसे ले सकते है ? इस ऐप से आपको कितना लोन मिलेगा, कितने टाइम तक मिलेगा और Early Salary Personal Loan पर कितना व्याज दर रहेगा ये सारी बाते हम जानेगे तो दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े ।
Early Salary kya hai ?
दोस्तों अर्ली सैलरी लोन एक इंस्टेंट (Instant) लोन है जिसे 24 घंटे के भीतर Early Salary App के जरिए आसानी से लिया जा सकता है। Early Salary Advance Loan App एक ऑनलाइन लोन देने वाली एप्प है । ये एप्प काफी लबे टाइम से लोन देके लोगों की सेवा कर रहा है। इस एप्प की शुरुवात 22 feb 2016 को हुई थी और इस एप्प के प्ले स्टोर पर अब तक 50 लाख से भी ज्यादा Download हो चुके है ।
अर्ली सैलरी लोन की विशेषताए । Early Salary Loan Features
- यहाँ से लोन लेने की पूरी पक्रिया ऑनलाइन ( Online ) और सरल है ।
- इस लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज देने पड़ते हैं।
- यहाँ पर लोन भरने से पहले कोई एक्स्ट्रा चार्जे नही लगेगा ।
- लोन भरने के लिए आसान किस्तों में EMI विकल्प मिल जाता है ।
- आप 60 महीने तक कि अवधि के अंदर ये आसानी से चुका सकते हैं ।
- इस एप्प से आप 5 लाख तक का पर्सनल लोन ( Personal Loan ) आसानी से ले सकते है।
Early Salary Personal Loan Benefits । अर्ली सैलरी पर्सनल लोन लाभ
- आप अपने अर्लीसैलरी क्रेडिट को 3 से 6 ( EMI ) ईएमआई में बदल सकते हैं ।
- इसमें कोई कोई लंबा फॉर्म और कोई कागजी कार्रवाई शामिल नहीं है ।
- आप रिपीट लोन के लिए कभी भी अप्लाई कर सकते है ।
- बैंक में इंस्टेंट पैसे ट्रांसफर होते हैं ।
- इस पकिया में कोई collateral की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह आपके वेतन पर आधारित है
- और एक ऑटो-डेबिट विकल्प के साथ आता है ।
Early salary loan interest rate । व्याज दर
Early Salary Loan App से मिलने वाले लोन पर 24% to 30% ब्याज है । लेकिन ये ग्राहक की आय, व्यवसाय और क्रेडिट इतिहास के आधार पर तय की जाती है।
Early Salary से लोन की पात्रता । Early Salary Loan eligibility
- Early salary app से लोन लेनार की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए ।
- व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- लोन लेनार की मंथली इनकम 15 हजार हर महीने होनी चाहिए ।
- आपका सिबिल स्कोर कम से कम 600 या इससे ज्यादा होना चाहिए
अर्ली सैलरी लोन डोक्युमेन्ट्स । Early Salary Loan Documents
- पैन कार्ड ( Pan Card )
- आधार कार्ड ( Aadhar Card )
- बैंक अकाउंट ( Bank Account )
Early Salary Loan App से लोन कैसे ले सकते है । Early salary se loan kaise le
- सबसे पहले आपको Play Store से Early Salary Loan App को डाउनलोड करना है
- सबसे पहले मोबाइल नंबर दर्ज करना है । आपको एक OTP मिलेगा ।
- इसके बाद आपको अपनी सारी जानकरी डालनी है।
- अब आपको अपने दस्तावेज इसमें अपलोड करने है।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जायेंगे ।
- आप Early Salary की वेबसाईट में जाकर भी Early Salary Personal Loan के लिए अप्लाय कर सकते है ।
वेबसाइट – www.earlysalary.com
Early Salary Customer care number
Early Salary Customers e-mail ID : Care@EarlySalary.com
EarlySalary. Customer care number : 020-67639797
Early Salary Loan EMI Calculator । अर्ली सैलरी लोन ईएमआई कैलकुलेटर
Early Salary Personal Loan ( Last Updated 11th Jun 2021 )
Early Salary Interest Rate |
24% to 30% |
Processing Fee |
Rs. 399 |
Loan Tenure |
90 Days to 36 Months |
Loan Amount |
₹ 8,000 – ₹ 5,00,000 |
Age |
21 – 50 years |
दोस्तों अर्ली सैलरी लोन एक इंस्टेंट Instant लोन है जिसका लाभ आप 24 घंटे के भीतर Early Salary App के जरिए उठा सकते हैं। ये ऋण आसान ऋण हैं और इसके लिए किसी दस्तावेज़ और क्रेडिट इतिहास की आवश्यकता नहीं होती है। आप 36 महीने की अधिकतम अवधि के लिए 24% से शुरू होने वाली न्यूनतम दरों पर प्रारंभिक वेतन से व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं ।
Instant Cash For
Instant Life Upgrades
Up to ₹5 Lakhs
Instant Transfer to Bank
No Prepayment Charges
अर्लीसैलेरी आपकी सभी तत्काल नकदी जरूरतों के लिए एक स्थान पर समाधान है। चाहे वह खरीदारी हो, यात्रा हो, बिलों का भुगतान हो या कोई नकद आवश्यकता हो जो आपके कठिन क्षणों को पार करने में आपकी मदद कर सके
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Earlysalary loan app से लोन कैसे ले सकते है और कितनी ले सकते है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी, व्याज दर कितना पड़ेगा ये सब बाते आसन तरीके से इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है । और साथ में दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे । आपका धन्यवाद
ये भी पढ़े- Dhani App से लोन कैसे ले ?
FAQs : Early Salary Personal Loan
Early Salary का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Early Salary App का कस्टमर केयर नंबर020-67639797 है ।
Early Salary से कितना लोन मिलेगा ?
Early Salary Loan App से आपको 3 हजार से लेकर 5 लाख रूपये तक का लोन मिलेगा ।