Fair Money Loan Kaise Le । फेयर मनी लोन कैसे ले
fair money loan kaise le : दोस्तों आपको पैसों की कभी तो इमरजेंसी में जरूरत पड़ती ही होगी। ऐसे में आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेते होंगे। मगर परिस्थितियां हमेशा समान नहीं रहती है। कई बार हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों के पास भी पैसे नहीं होते हैं। और रिश्तों में पैसे का लेन देन सही नही होता है।
आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे। जहां से आप अपनी छोटी से छोटी जरूरत से लेकर बड़ी जरूरत ले लिए लोन ले सकते। इस एप का नाम है : फेयर मनी लोन app है। आज के इस आर्टिकल के हम इसी विषय के बारे मे बात करने वाले हैं।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की फेयर मनी से लोन App क्या है ? इस से कितना लोन मिलेगा ? इस अप्प से कितने समय के लिए लोन मिलेगा ? Fair Money से लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा ? इस से कौन – कौन लोन ले सकता है ? फेयर मनी से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ? जैसी मुख्य जानकारि प्रदान करेंगे।
Fair Money Loan App क्या है ?
फेयर मनी भारत में उपलब्ध एक तेज, सुरक्षित, विश्वसनीय और मुफ्त एंड्रॉइड मोबाइल बैंकिंग ऐप है। जिस माध्यम से हम व्यक्तिगत नकद ऋण कैश लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई बड़ी भागदौड़ नहीं करनी है। इसके लिए सिर्फ आपको फेयर मनी से लोन ऐप डाउनलोड करना है। और अपने मोबाइल,आधार और पैन कार्ड नंबर का उपयोग करके ऐप में साइन अप करना है। इसके बाद आपसे कुछ सवालों के जवाब मांगे जाएंगे। आपके सिबिल स्कोर और आपकी पात्रता और योग्यता के आधार पर आपको 5 मिनट के भीतर तत्काल नकद कैश लोन दे दिया जाता है।
FairMoney App लोन की विशेषताएं। Features
- FairMoney App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको केवल फ़ोन, आधार कार्ड और पैन नंबर की जरुरत होती है।
- FairMoney App आपको Profile के आधार पर बहुत कम ब्याज दरों में भी लोन प्रदान करवा देती है।
- लोन को Repayment करने के लिए आपको अनेक विकल्प मिल जाते हैं जैसे कि UPI, Wallet, Debit Card
- 100 प्रतिशत ऑनलाइन Process है किसी प्रकार की कागजी कारवाही की जरुरत नहीं हैं।
- FairMoney App पर आपकी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं देखी जाती है।
- अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो 5 मिनट के अन्दर आपके लोन के आवेदन को स्वीकृति मिल जाती है।
Fair Money App से लोन लेने की जरुरी पात्रता। FairMoney App Loan Eligibility
- आवेदक भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय बैंक खाते में आती होनी चाहिए।
- आवेदक स्व रोजगार या किसी कंपनी में वेतन भोगी होना चाहिए।
- आवेदक के पास तेज इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक स्मार्टफोन या फिर कम्प्यूटर सिस्टम होनी चाहिए।
- अच्छा क्रेडिट स्कोर होना चाहिए, जिससे आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल सके।
Fair Money App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ । Documents
Fair Money लोन ऐप से आप न्यूनतम दस्तावेज को सबमिट करके आसानी से लोन ले सकते हैं यहां पर हमने उन सभी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, जिन्हें आपको लोन अप्लाई करते समय आवश्यकता पड़ेगी :
- आधार कार्ड / Aadhar Card
- पैन कार्ड / Pan Card
- ड्राइविंग लाइसेंस / Driving License
- बैंक अकाउंट / Bank Account Details
- सेल्फी / selfie
Fair Money अधिकतम कितना लोन ले सकते है ?
Fair Money के माध्यम से न्यूनतम ₹1000 लोन ले सकते हैं पूरा अधिकतम ₹60000 पर्सनल लोन के तौर पर लिया जा सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लोन बिना किसी Hidden Charge और बिना किसी पेपर वर्क के मिल जाता है। फेयर मनी लोन एप्लीकेशन आपकी योग्यता और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन राशि प्रदान करता है। यदि आपका सिविल स्कोर खराब है तो ऐसे में ₹2000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है।
Fair Money App से लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से से Fair Money ऐप को Install करे।
- इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे।
- अब अपना एक पासवर्ड बनाएं।
- इसके बाद Apply पर टेप करे।
- अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, आधार और पैन कार्ड नंबर।
- इसके बाद लोन को जिस परपस के लिए ले रहे है उससे सेलेक्ट करें।
- अब अपने बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर, IFSC Code।
- इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन राशि को चुनें और लोन को जमा करने का समय चुने।
- अब अपने खाते को E mandate करें, यहां पर आप बैंक के डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि अन्य को Verify करें।
- अब अप्रूवल मिलने के बाद Loan Amount आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है।
Interest Rate। ब्याज दर
Fair Money लोन लेने पर यदि Interest Rate की बात की जाए तो यहां पर आपको 12% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर लिया जाता है। इसके अलावा लोन लेने पर आपको (3% से 12%) प्रोसेसिंग फीस और (18%) GST चार्ज भी शामिल हैं।
यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में 0.2% की दैनिक फीस के रूप में लेट फीस भी देनी होती है। इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपसे सिक्योरिटी चार्ज नहीं लेती है।
Fair Money App से कितने समय के लिए लोन मिलता है ?
Fair Money एक शॉर्ट टर्म लोन एप्लीकेशन है। इस ऐप के माध्यम से अपनी पर्सनल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है। इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं।
Fair Money Loan App Customer Care Number
Fair money अपने ग्राहकों को मोबाइल फोन से हेल्प नही देती हैं। मगर ईमेल सेवा जरूर देती है।
किसी भी प्रश्न, टिप्पणी और मुद्दे के लिए, कृपया Fair Money :
- Loanhelp@fairmoney।ng
- help@fairmoney।in पर एक ईमेल भेजें।
FAQs : Fair Money App से लोन कैसे ले ?
1. फेयर मनी कैसा ऐप है ?
A- फेयर मनी एक लोन एप्लीकेशन है जो कि इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लोन लिया जा सकता है।
2. Fair Money App से लोन कैसे मिलेगा?
A- फेयर मनी से लोन लेने के लिए लोन सबसे पहले हमें Fair Money Loan App को डाउनलोड करना होगा इसके बाद अपने मोबाइल, आधार और पैन नंबर का उपयोग करके साइन करना होगा। इसके बाद कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सवालों के जवाब देने होंगे अब सिर्फ लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना है जेसीबी लोन अप्रूव हो जाते आपके बैंक खाते में लोन पैसे ट्रांसफर कर दी जाती है इस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते है।
3. FairMoney App पर लोन आवेदन को स्वीकृति मिलने के कितने दिन बाद लोन की राशि बैंक खाते में आ जाती है ?
A- FairMoney App पर लोन एप्लीकेशन Approve होने के 24 घंटे के अन्दर लोन की राशि आपके खाते में Transfer कर दी जाती है।
4. FairMoney Loan App से कैसे संपर्क करें ?
A- किसी भी प्रकार की शिकायत या सहायता के लिए आप FairMoney App से help@fairmoney।in पर Mail भेज कर संपर्क कर सकते है।