Gold Loan

Federal Bank Gold Loan Kaise Milta Hai । फेडरल बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले

फेडरल बैंक लिमिटेड (Federal Bank Limited) भारत का निजी क्षेत्र का प्रमुख भारतीय कमर्शियल बैंक है। यह बैंक गोल्ड लोन भी प्रदान करता है। आप अपने व्यक्तिगत, व्यावसायिक और कृषि उद्देश्यों के लिए फेडरल गोल्ड लोन का लाभ ले सकते है। आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Federal Bank Gold Loan कैसे ले सकते है ?

इस आर्टिकल में फेडरल बैंक गोल्ड लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, इस गोल्ड लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है , और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी आपको प्रदान करेंगे। तो आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े। 

फेडरल बैंक गोल्ड लोन की विशेषताएं । Features

  • परेशानी मुक्त लोन प्रोसेसिंग और जल्द मंज़ूरी मिलती है। 
  • आवेदक को अधिक तम चुकौती का समय मिलता है। 
  •  आवेदक को कम ब्याज दर (Rate of interest ) चुकाना पड़ता है। 
  •  कोई भी व्यक्ति फ़ेडरल गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता है। 
  • आवेदक को न्यूनतम कागज़ी कार्यवाही के साथ जल्द लोन मिलती है। 
  • आवेदक सुविधाजनक भुगतान और आसान अवधि में भुगतान कर सकता है। 

Read Also:

फेडरल बैंक गोल्ड लोन व्याज दर । Federal Bank Gold Loan Interest Rates

व्याज दर ( Interest Rate) : 8.50% से अधिक 

Federal Bank Gold loan per gram Rate : सामान्य गोल्ड लोन के लिए अधिकतम राशि प्रति ग्राम सोने की कीमत का 75% तक है।

लोन रा शी ( Loan Amount ) राशी: लोन रु.1,000 से लेकर अधिकत्म रु.1.5 करोड़

फेडरल बैंक गोल्ड लोन कोन कोन ले सकता है। Federal Bank Gold Loan Eligibility

दोस्तों Federal bank गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है। 

  1. सोना रखने वाला कोई भी व्यक्ति फेडरल बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  3. आवेदक की आय प्रवाह स्थिर होनी चाहिए। 
  4. आवेदक द्वारा गिरवी रखने वाला सोना 22 कैरट का होने चाहिए।
  5. कोई भी व्यक्ति फ़ेडरल गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता है। 
  6. आवेदक लोन का एपयोग व्यक्तिगत, व्यावसायिक और कृषि उद्देश्यों के लिए कर सकता है। 

Read Also : ICICI Bank से गोल्ड लोन कैसे मिलता है ?

Federal Bank Gold Loan Documents । दस्तावेज

दोस्तों फेडरल बैंक गोल्ड लोन लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी। 

  1. पासपोर्ट साइज फोटो / Passport size 
  2. पहचान प्रमाण / Identity Proof : आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो
  3. पता प्रमाण / Address Proof : राशन कार्ड, बिजली बिल / लीज एग्रीमेंट / पासपोर्ट / सेल्स टैक्स सर्टिफिकेट
  4. अगर आपको कृषि समस्याओ के लिए लोन की जरूर है तो बैंक आपसे कृषि से जुड़े कागज पत्र मांग सकता है।
फ़ेडरल बैंक गोल्ड लोन कैसे मिलता है। Federal Bank Gold Loan Kaise Le

दोस्तों अगर आप फेडरल बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन किसी भी नजदीकी फेडरल बैंक की शाखा (Federal Bank Branch) में जाकर भी कर सकते है आपको बैंक से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है इसके बाद फॉर्म को भरने के बाद जरुरी सभी डोक्युमेंट के साथ यह फॉर्म बैंक में जमा करना है। इसके बाद अगर आप लोन के लिए पात्र है तो आपको जानकरी दी जाएँगी।  

Federal Bank Gold Loan Apply Online

फेडरल बैंक गोल्ड लोन लिए आवेदन करना एक सरल और परेशानी मुक्त प्रक्रिया है। आप अपने घर बेठे आसानी से फेडरल बैंक गोल्ड लोन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आपको यह बैंक की ओफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। इसके बाद बैंक आपके आवेदन की जाँच करेगा और अगर आप गोल्ड लोन के लिए पात्र है तो बैंक आपसे संपर्क करेगा। 

 

Federal Bank Gold Loan EMI Calculator। केक्युलेटर

आप Federal Bank गोल्ड लोन के EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी EMI की गणना कर सकते हो। यह एक स्वचालित प्रणाली है जो आपको होम लोन ईएमआई की गणना करने में मदद करती है। Federal Bank Gold Loan Interest rate Calculator

 

Federal Bank Customer Care कस्टमर केर

भारत में रहने वाले ग्राहकों के लिए : 1800-425-1199 / 1800-420-1199

NRI ग्राहकों के लिए : +91 484 2630994 / 080-61991199

Email Idcontact@federalbank.co.in 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!