Fi Money App से लोन कैसे लें ? Fi Loan App Se Loan Kaise Le
दोस्तों आज के इस दौर में पैसे की जरूरत किसे नहीं होती। पैसे के बिना कोई भी काम शरू या खत्म नहीं होता। हर व्यक्ति को पैसे से जुडी कभी न कभी तो समस्या आती है, और उसी समस्या का निपटारा करने के लिए पैसे की बहुत जरूरत होती है। तो दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप Fi Money App से लोन कैसे ले सकते है ?,इस App से लोन कैसे लें? इस एप्प में लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
Fi Money App क्या है ?
fi app kya hai : दोस्तों यह एप्लीकेशन डिजिटल बैंकिंग और निवेश आधारित लोन एप्लीकेशन है। Fi Money एप्लीकेशन से आप लोन के इलावा 3 मिनट के अंदर ऑनलाइन शून्य-शेष बचत खाता भी खोल सकते है। Fi जीरो बैलेंस अकाउंट सेविंग्स अकाउंट के साथ आने वाले सबसे अच्छे फाइनेंस ऐप्स में से एक है। इस एप्लीकेशन की खास बात है कि यह आपको 5 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करवाती है। यह इंडिया का बेस्ट लोन एप्लीकेशन है जो की आरबीआई के तहत पंजीकृत है और epiFi Technologies Private Limited द्वारा संचालित है। इससे लोन लेने के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस है। RBI के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत है। Play Store के अनुसार Fi Money App को 50 लाख से ज्यादा लोगों ने इनस्टॉल किया है और की रेटिंग 4.3 है।
FiMoney App से मिलने वाली लोन
- Personal Loan
- Two – Wheeler Loan
- Business Loan
- Medical Loan
- Education Loan
FiMoney लोन ऐप की विशेषताएं
Fi Money App से आप मोबाइल से ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है किसी कागजात की जरुरत नहीं पड़ती है।
जैसे-जैसे क्रेडिट स्कोर बढ़ता है, स्वीकृत राशि धीरे-धीरे बढ़ती जाती है।
यह एप्लीकेशन NBFC द्वारा रजिस्टर है ,जो की पूर्णता सुरक्षित है, कोई छिपी हुई फीस नहीं।
Fi Money से लोन लेने के लिए पात्रता। Eligibility
दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निम्न योग्यताओं को पूरा करना होता है :
- आवेदक की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) ठीक होना चाहिए।
- आपकी महीने की सैलरी रू22,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- आपके पास ऐक्टिव Bank Account और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए।
FiMoney से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज Document
लोन लेने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी :
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- सेल्फी
Fi Money में कितना लोन मिलता है ?
आपको 10000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करता है जो कि एक बेहतर अमाउंट है।
FiMoney पर लोन कितने समय के लिए मिलता है ?
FiMoney App से लोन पर आपको 3 माह से लेकर 60 माह तक का समय प्राप्त होता है जिससे आप आसानी से लोन रिटर्न की प्लानिंग बना सकते हैं।
Fi Money से लोन कैसे लें ?
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Fi Money एप्लीकेशन को डाउनलोड करे।
- डाउनलोड करके अप्प को ओपन करे। बाद आपको Signup पर क्लिक करना है, और अपने मोबाइल नंबर से Signup करे।
- इसके बाद आपसे कुछ Permission मागता है, इसे Allow करे।
- Allow करने के बाद आपको Ok, Got It पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी Email डालकर Next पर क्लिक करे।
- इस के बाद आपको Term & Condition को अल्लो करके Next के ओपसन पर क्लिक करे।
- इस के बाद आपसे कुछ Permission मागता है इसे अल्लो करे, और Next के ओपसन पर क्लिक करे।
- इस के बाद आपको अपना PAN Card और Date Of Birth भरकर Next पर क्लिक करे।
- इस के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फिल करनी है जैसे – नाम, लास्ट नाम, पता, और आगे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना है।
- इस के बाद आपने जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना है और लोन ले लिए आवेदन करना है।
इसके बाद 2 से 3 दिनों तक इन्तजार करें लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाएगी।
Read Also : फ्लेक्स सैलरी लोन अप्प से लोन कैसे ले ?
Fi Money लोन पर कितना ब्याज लगता है ? Rate of Interest
Fi Money लोन अप्प आपसे कितने ब्याज पर आपको लोन देती है, वैसे तो यह अप्प आपसे 20% से लेकर 40% प्रतिवर्ष ब्याज लेती है और यह ब्याज आपकी प्रोफाइल और लोन राशी पर भी निर्भर करती है।
Interest Rate | 20 % से लेकर 40 % तक |
Loan Amount | 10000 रूपये 5 लाख रुपए तक। |
repayment period | 3 माह – 60 माह |
Processing Fees | 0 % से लेकर 5 % तक ( कुल लोन राशी का ) |
Prepayment Fees | कोई फीस नहीं। |
Fi Money Contact Number
अगर आप इनकी service से संतुष्ट नहीं है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। और अगर आपको इससे सबंधित कोई शिकायत है तो आप पर mail कर सकते है।
- हेल्पलाइन नंबर : 080 47485490
- mail : help@fi.care
- Website : https://fi.money/
FAQs : Fi Loan App Se Loan
1. Fi Money आपको अधिकतम कितना लोन देती है ?
A- दोस्तों यह एप्लीकेशन आपको अधिकतम 5 लाख रूपये तक का लोन देती है।
2. Fi Money Loan App जरुरी दस्तावेज
A- Adhar Card
PAN Card
3. Fi Money का ब्याज दर क्या है ?
A- दोस्तों इस एप्लीकेशन का ब्याज दर 20 – 40 % है।