गूगल पे लोन कैसे ले । Google Pay Loan Kaise le
दोस्तों आज के इस पोस्ट में जानेगे की आप Google Pay Loan Kaise le सकते हो, गूगल पे से लोन कितना रुपये तक तत्काल मिलता है, कितने टाइम तक चुकाना पड़ता है और गूगल पे क्या है ये सब बाते हम इस पोस्ट में हम आसानी से जानेगे तो चलिए शुरू करते है ।
गूगल पे एप क्या है ?
दोस्तों, डिजिटल इंडिया (Digital India) की शुरुआत से ही India को कैशलेस बनाने के लिए मार्केट में कई ऐसी ऐप्स ने एंट्री ली जिन्होंने पेमेंट सिस्टम को पूरी तरह से ऑनलाइन (Online) बना दिया। इन्हीं में से एक बहुत लोकप्रिय है Google Pay, जिसने ऑनलाइन पेमेंट सेवा को बदल कर रख दिया ।
गूगल पे UPI पर आधारित एक Digital Payment App ( डिजिटल पेमेंट ऐप ) है, जिसे साल 2017 में लॉन्च किया गया था। इस ऐप की मदद से लोग आसानी से एक दुसरे से पैसों की लेन-देन कर सकते हैं ।
Google Pay App को डायरेक्ट बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है। और पैसे ट्रांसफर के अलावा इस ऐप की मदद से हम रिचार्ज, बिजली बिल और ट्रेन बुकिंग जैसे बहुत सारे ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। ये युपीआई आधारित एप (UPI Bassed App) है। Google Pay को इंडिया के लिए ही बनाया गया है, गूगल पे Android और iphone दोनों के लिए ही डेवलप किया गया है।
Google Pay एकाउंट कैसे बनाये ?
गूगल पे एकाउंट बानाने की प्रकिया बहुत आसान है।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में प्लेस्टोर से गूगल पे एप को Download करे ।
- डाउनलोड होने के बाद गूगल पे एप को ओपन करें।
- अब आपको अपनी भाषा (Language) सिलेक्ट करने को कहेगा, जहा आपको अपनी भाषा ((Language) को एड कर लेना है।
- फिर एप में अपना मोबाइल नंबर डालने को कहेगा, जहा स्पेस में अपना मोबाइल नंबर डाल लेना है और Next पे क्लिक करे।
अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा वो Enter कर देने के बाद आपका मोबाइल नंबर Verify हो जायेगा । - Google Pay गूगल एकाउंट Email से जुड़ जायेगा इसमें आपको Next पर क्लिक करना है ।
- इस स्टेप के बाद ऐप आपसे कुछ ज़रूरी चीजों के लिए परमिशन मांगेंगी। वहा परमिशन देने के बाद Account पर लॉग-इन करें और Continue पर क्लिक करे।अपना गूगल पिन गुप्त रखिये ।
- अपने बैंक अकाउंट को Google Pay अकाउंट में जोड़ें ।
- इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से Google Pay ऐप का उपयोग कर सकते हो ।
Google pay loan kaise le । गूगल पे लोन कैसे ले ?
Google pay se loan kaise le sakte hain
दोस्तों आपको बता दे की Google Pay खुद से लोन नहीं देता है बल्कि Google Pay ने बहुत सारी लोन कंपनियो से या लोन एप्लीकेशनो से साझेदारी की है, जिसके जरिये आपको Googleपे Loan आपको देता है।अब दोस्तों ये Loan कैसे अपने खाते में मिलेगा चलीए जानते है ।
- सबसे पहले आपको Google Pay Application को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से Download कर लेना है।
- अब बाद आपको इसमें अपने Mobile Number डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को इसके साथ जोड़ देना है।
- इसके बाद आपको बिज़नेस (Business) और बिल (Bill) वाला ऑप्शन होम पेज पर मिलेगा।
- इसके बाद आपको उस पेज पर क्लिक (Click) करना है।
- अब आपको फाइनेंस वाले Option में जाना है।
- इसके बाद आपको यहाँ पर बहुत सारी Loan Application मिल जाएगी।
- इसमें में कोई भी मनपसंद लोन कम्पनी पसंद कर लेना है।
- बाद में आपको ईमेल (email) डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
- इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।
- इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमें डाल देना है।
- इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी इसमें डाल देनी है।
- इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट (Bank Account) की जानकारी डाल देनी है।
- इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन ( Loan Application) रिव्यु में चली जाएगी।
- इसके बाद आपको कंपनी (company ) की तरफ से कॉल आएगा।
- इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड (Approved) हो जाएगा।
- और बाद आपको लोन आपके बैंक खाते में इंस्टेंट मिल जाएगा।
Google Pay Loan Apply Online
- Check Your Eligibility
- Select Your Loan Plan
- Upload Your Documents
- Money In Your Account
Google Pay Loan Documents
- पान कार्ड (Pan Card)
- एड्रेस प्रूफ (Address Proof)
- बैंक स्टेटमेंट (Bank Statemant)
Google Pay Loan Top Features
- ऑनलाइन आवेदन (Online Application )
- सरल री-पेमेंट प्रकिया (Flexible Repayment )
- 5 लाख तक तत्काल लोन (Instant Loan Up TO 5 lakh)
- 10 करोड़ से ज्यादा भारतीयों का भरोसा (Trusted By Over 10 Crore Indians )
Google Pay Loan Interest rate क्या है ?
Google pe se loan पर कम से कम 1.33% से 2.4% तक का ब्याज देना पड़ता है।
Read also:- एल आई से घर बेठे लोन कैसे ले ?
Google Pay से लोन कितने टाइम तक चुकाना पड़ता है ?
गूगल पे आपको लोन की रकम चुकाने के लिए कम से कम 4 महिना तथा ज्यादा से ज्यादा 60 महीनो का समय देता है। और मेरी जानकारी अनुसार Google pe se loan पर कम से कम 1.33% से 2.4% तक का ब्याज देना पड़ता है।
Google Pay Loan benefits । गूगल पे लोन लेने के फायदे ?
दोस्तों हमारे मन में सवाल उठेगा की हम ” गूगल पे से ही लोन क्यों ले ? ” क्योंकि हम सीधा उन कंपनियो से भी तो ले सकते है। तो चलिए जानते है की गूगल पे की किन किन सुविधाओ के कारन से लोन लेना फायदेमंद है ।
- आपको यहां पर आप बङी रकम की लोन के लिए Request कर सकते है।
- Google Pay से लिया गया लोन सरल EMI में मिलता है।
- Google Pay आपको अपना लोन चुकाने के लिए दुसरो की तुलना में अधिक समय देता है।
- गूगल पे से लोन लेने पर आपको कम ब्याज देना पड़ता है।
- Google Pay Loan लेने के लिए आपको अधिक document की आवश्यकता नही पड़ती है।
- ये लोन आपको पूरे भारत में मिलता है।
- लोन ली गई राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट ( Bank Account ) में आ जाएगी।
- Google Pay Loan लेने के लिए आपको किसी प्रकार के Office में जाने की जरूरत नही पड़ती है
गूगल पे लोन कस्टमर केर । Google Pe Loan Customer Care
आपको अगर इस ऐप से कोई भी समस्या या इस ऐप के बारे मे और जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर कोल करे।
कस्टमर केयर नंबर – 1-800-419-0157
Email – apps-help@google.com
दोस्तों इस पोस्ट में हमने Google Pe se Loan कैसे ले सकते हो और गूगल पे क्या है ये सब बाते बहुत महेनत के बाद आपके लिए तैयार की है, अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेर जरुर करे।और दोस्तों आपको हमारे या इस पोस्ट के बारे कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट (Comment) करके बता सकते हो।आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Reference:- https://www.supportmeindia.com/google-pay-app-kya-hai-hindi/