HDFC Bank Personal Loan kaise le। एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
दोस्तों, आज हम आपको इस आर्टिकल में HDFC Bank Personal Loan के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। जेसे की HDFC Personal Loan कैसे ले सकते है HDFC बैंक से पर्सनल लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है HDFC बैंक पर्सनल लोन व्याज दर, लोन अवधि कितनी है,और Personal Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
बहुत सारे लोग पर्सनल लोन के बारे में नहीं जानते है की पर्सनल लोन क्या है? जैसा की नाम से ही ज्ञात होता है की जो लोन अपने किसी पर्सनल काम के लिए लिया जाता है उसे व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) कहा जाता है।
पर्सनल लोन के तहत मिलने वाली राशी का उपयोग आप अपने किसी भी व्यक्तिगत काम के लिए जैसे की शादी , घर की मरमत , शिक्षा की फीस चुकाने के लिए , घुमने के लिए , घर बनवाने के लिए मेडिकल खर्च के लिए , कोई गेजेट खरीदने के लिए आदि कामो के लिए कर सकते है। व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) के तहत मिलने वाली राशी का उपयोग आप अपने हिसाब से कहीं पर भी कर सकते है।
HDFC Bank Personal Loan Highlights
लोन का नाम | एचडीएफसी पर्सनल लोन |
बैंक का नाम | एचडीएफसी |
लोन चुकाने का समय | 12 से 60 महीने |
लोन की राशी | 50,000 रूपये से 40 लाख रूपये तक |
interest rate | 11.00% to 21.00% प्रतिवर्ष |
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशि का 2.50% (न्यूनतम रु. 2,999 और अधिकतम रु. 25,000) |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.hdfcbank.com/ |
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के लाभ। Benefits of HDFC Bank Personal Loan
- पर्सनल लोन के साथ बैंक की और से आपको 1 लाख से 8 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सीडेंट कवर (personal accident cover) और पर्सनल लोन सुरक्षा (personal loan security) प्रदान किया जाता है जिसका लाभ आप ले सकते है।
- बैंक आपसे यह कभी नहीं पूछेगा की आपको यह लोन किस लिए चाहिए।
- अगर पहले से आपका HDFC Bank में account है तो बैंक की और आपको कई प्रकार के ऑफर दिए जायेंगे।
- आप 50 हजार से 40 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
- आपको किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं देनी होती है।
- लोन लेने के लिए आपको कोई चीज गिरवी नहीं रखनी होती है।
- वापिस loan का भुगतान करने के लिए आपको 1 से 5 साल तक का समय मिलता है।
- मात्र 10 सेकंड में आप लोन प्राप्त कर सकते है।
- HDFC Bank में पर्सनल लोन के लिए apply करने की प्रक्रिया बहुत आसान है।
- आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के पर्सनल लोन के लिए online apply कर सकते है।
- अगर आपको लोन सम्बन्धित कोई भी परेशानी आती है तो आप एचडीएफसी पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर से बात कर सकते है।
- आप SMS, Click2Talk, Webchat या फोनबैंकिंग के माध्यम से बैंक से सम्पर्क कर सकते है।
- जब आपको पैसो की सख्त जरूरत होती है तो आपको पैसो के लिए दुसरो के आगे हाथ फैलाना पड़ता है। लेकिन HDFC बैंक की इस scheme का लाभ लेकर के आप अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते है।
Read Also :
- Canara Bank se Personal Loan Kaise Le
- ICICI Bank Personal Loan kaise le
- HDFC Personal Loan Status कैसे चेक करे ?
- HDFC Personal Loan Eligibility
एचडीएफसी पर्सनल लोन की विशेषताएं। Features
- कोई भी व्यक्ति शादी के लिए , शिक्षा , घुमने के लिए , घर बनवाने के लिए , घर की मरमत , मेडिकल खर्चो के लिए एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण ले सकते है।
- HDFC पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.00% to 21.00% प्रति वर्ष है।
- ऋण राशि का 2.50% प्रोसेसिंग फीस है।
- HDFC Bank केवल वेतनभोगी लोगो को ही पर्सनल लोन उपलब्ध करवाता है।
- एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण (personal loan) लेने के लिए आपको कोई चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
- पर्सनल लोन के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई security नहीं देनी होती है।
- HDFC bank से आप 50000 रूपये से 40 लाख रूपये तक का पर्सनल लोन ले सकते है।
- यह बैंक पर्सनल लोन के साथ आपको कई प्रकार के Insurance Benefits भी प्रदान करता है।
- लोन के भुगतान के लिए न्यूनतम EMI 2149 रुपये प्रति लाख है।
- 21 से 60 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इस लोन के लिए apply कर सकता है।
HDFC Bank Personal Loan Eligibility
अगर आपके मन में यह सवाल है की HDFC Bank Personal loan kaise le ? तो इससे पहले आपको यह जानना जरुरी है की HDFC बैंक से पर्सनल लोन के लिए कोन कोन पात्र हो सकता है या फिर आपमें क्या Eligibility होनी चाहिए जो आप इस लोन के लिए पात्र बन सकते है। आप बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Personal loan Eligibility Calculator की मदद से अपनी पात्रता की गणना भी कर सकते है:
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय कम से कम 25,000 रूपये होनी चाहिए।
- आवेदक ने किसी भी जगह पर कम से कम 2 साल तक का किआ हो या फिर किसी भी जगह पर 1 साल से काम कर रहा हो।
- आपका CIBIL Score अच्छा होना चाहिये तभी आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- आपकी एक मासिक आय होनी चाहिए यानि की आप डॉक्टर हो सकते है या सीए या किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी या किसी पब्लिक सेक्टर (केंद्र सरकार / राज्य सरकार / स्थानीय ) के कर्मचारी हो सकते है।
HDFC Personal Loan Documents Required
HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा documents देने की जरूरत नहीं है। HDFC Bank से पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है। Loan Apply करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण Documents आप यहाँ देख सकते है :
- पहचान प्रमाण (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की प्रति)
- एड्रेस प्रूफ (पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार की कॉपी)
- पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 महीनों की पासबुक)
- नवीनतम फॉर्म 16 के साथ दो नवीनतम वेतन पर्ची / वर्तमान दिनांकित वेतन प्रमाण पत्र
HDFC Bank Personal Loan kaise le। एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
अगर आपको एचडीएफसी व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करना है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आप online और offline दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है। online apply आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते है और ऑफलाइन आवेदन आप अपने नजदीकी HDFC Bank की किसी भी ब्रांच में जाकर के कर सकते है।
online apply
- दोस्तों सबसे पहले HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए।
- उसके बाद Borrow के ऑप्शन में Popular Loans के सेक्शन में Personal Loan पर क्लिक करे।
- उसके बाद APPLY ONLINE पर क्लिक करे।
- अपना Mobile डालकर Proceed के बटन पर क्लिक करे कर, अगर आपका HDFC बैंक में पहले से अकाउंट है, तो निचे APPLY पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना KYC Complete करे है, जिसके लिए कुछ पर्सनल वितरण पूछा गया होगा, जैसे कि- नाम(Name), जन्म तारीख(BOD), एड्रेस(Address), व्यवसाय(Business), आय(Income)आदि।
- आप कितने लोन के लिए पात्र हो वो आपको दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको जितना लोन मिलाता है’ उसमे से जितना का जरुरत है, उतने लोन का अमाउंट भरे और कितने दिनों के लिए चाहिए, ये भरकर Loan Apply करे।
- उसके बाद और कुछ पर्सनल Details पूछा गया होगा, जैसे कि- Work Email ID,पर्सनल Email ID,लिंग, Purpose of Loan,बस ये चार चरण को भरने के बाद आपका लोन Submit हो जाएगा।
- उसके बाद HDFC Bank की तरफ से आपकी सारी डिटेल्स Verify की जाएगा और Verification Complete होने के बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दि जायेगी।
Offline आवेदन कैसे करे?
- आपको सबसे पहले अपने नजदीकी HDFC बैंक की शाखा में जाना होगा।
- बैंक शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से सम्पर्क करे जो आपको पर्सनल लोन के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा।
- फिर आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई किये जायेंगे।
- आपको एक फॉर्म भरना होगा और उसके साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे वहीँ बैंक में जमा करवा देना है।
- अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशी आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर कर दी जाएगी।
HDFC Personal Loan Interest Rate । HDFC बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें
एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन (HDFC Personal Loan) पर लागू ब्याज दरें 11.00% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं। आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा ये आपके क्रेडिट स्कोर मासिक आ जॉब प्रोफाइल आदि पर निर्भर करता है।
- ब्याज दर : 11.00% प्रति वर्ष से आगे
- ऋण की राशि : 40 लाख रुपये तक
- कार्यकाल : 6 साल तक
- प्रक्रमण संसाधन शुल्क : 4,999 रुपये तक
- न्यूनतम लोन राशि : 50,000
HDFC कस्टमर केयर नंबर। HDFC Bank Customer Care Number
दोस्तों, HDFC Bank से पर्सनल लोन से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है,अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप HDFC बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से HDFC बैंक से पर्सनल लोन के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।
- टोल फ्री नंबर :- 1800 258 3838
- कस्टमर केयर नंबर :- 1800 425 4332
FAQs : HDFC Bank Personal Loan kaise le
1. एचडीएफसी पर्सनल लोन में कितना समय लगता है?
A- अगर आप बैंक के मोजुदा ग्राहक है तो आपको सिर्फ 10 सेकंड में लोन मिल जायेगा और बाहरी लोगो को सिर्फ 4 घंटे से पहले लोन मिल जायेगा।
2. एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे ले?
A- आपको इसके लिए आवेदन करना होगा। आप नेट बैंकिंग , एटीएम या फिर बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के online apply कर सकते है या फिर अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है।
3. HDFC बैंक पर्सनल लोन राशि अकाउंट में ट्रान्सफर होने में कितना समय लेता है?
A- आमतौर पर HDFC बैंक आवेदन की तारीख से 4 दिनों के भीतर पर्सनल लोन राशि ट्रान्सफर कर देता है।