एच डी एफ सी बैंक से होम लोन कैसे ले ? HDFC Bank Se Home Loan Apply
दोस्तों अगर आपको भी HDFC Bank से होम लोन चाहिये तो आपको सबसे पहले ये जान लेना है की HDFC Bank लोगो को होम लोन कैसे देता है। इस लिए दोस्तों इस आर्टिकल में बताया गया है की आप HDFC Home Loan ले सकते है, आपको लोन लेने के लिए कौन कौन से Documents चाहिये और HDFC Bank से आपको कितने दिनों के लिए Home Loan मिलेगा। ये सारी जरुरी जानकारी आपके लिए तैयार की है तो इसे पूरा जरुर पढ़े।
दोस्तों HDFC एक भारतीय बैंकिंग और financial सर्विसेज कंपनी है यह भारत के प्रमुख कमर्शियल बैंकों में से एक है और Revenue के हिसाब से इंडिया का सबसे प्राइवेट बैंक है। यह बैंक कई प्रकार के loan प्रदान करता है जैसे Personal Loan, Home Loan, Business Loan, Car Loan, ऐसे बहुत से प्रकार के loan दिए जाते है और बहुत अच्छे व्याज दर ( interest rate ) पर loan प्रोवाइड करता है। इसमें आज हम HDFC Bank से मिलने वाली होम लोन के बारे में जानेगे तो चलिए शुरू करते है।
HDFC home loan Features। होम लोनकी विशेषताएं
- इस लोन लेने की पूरी प्रकिया बहुत आसान है।
- इसमें लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है।
- यहाँ से आपको होम लोन कुछ ही घंटो में मिल जाता है।
- आप HDFC की Home Loan आसानी से भुगतान कर सकते हो।
- इसमें व्याज पर भुगतान करने ले लिए कई विकल्प मिलते है।
- आप पुरे भारत में कही से भी लोन ले सकते हो।
- भारतीय सेना में कार्यरत लोगों के होम लोन के लिए AGIF के साथ विशेष व्यवस्था सामिल है।
HDFC Bank Home Loan Documents । HDFC होम लोन के आवश्यक डोक्युमेन्ट्स
- पहचान और निवास दोनों के प्रमाण ( KYC Documents )
- आय प्रमाण ( Income Proof )
- प्रोपर्टी से सबंधित डोक्युमेंट ( Property Related Documents )
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट ( Bank statement of last 6 months )
- Home Loan Related Other Documents
एच डी एफ सी बैंक से होम लोन कितने समय तक मिलती है। HDFC Bank Se Home Loan
दोस्तों HDFC Bank से Home Loan आपको कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 25 साल तक का समय मिलेगा।
HDFC home Loan eligibility । होम लोन को कौन कौन ले सकता है
- 21 साल से 65 साल के उम्र के लोग लोन लिए आवेदन कर सकते है।
- होम लोन लेने के लिए भारतीय नागरिक होने चाहिये।
- ये ओन सभी महिला और पुरुष आवेदन कर सकते है।
HDFC home loan interest rate । एचडीएफसी होम लोन की ब्याज दर
HDFC Bank द्वारा 6.75 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक की ब्याज दर से Home Loan दिया जा रहा है. महिलाओं के लिए 30 लाख रुपये तक के होम लोन की दर 6.75 से लेकर 7.25 प्रतिशत है. 30 लाख से लेकर 75 लाख रुपये तक का लोन 7.05 से लेकर 7.55 फीसदी पर मुहैया कराया जा रहा है।
HDFC Bank Se Home Loan के लिए अप्लाय कैसे करे ? hdfc home loan kaise le
- आपको सबसे HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा।
- इसके बाद वेबसाईट के होम पेज वाले में “लोन प्रोडक्ट /Loan Product” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
- इसमें “हाऊसिंग लोन ” के निचे होम लोन ( Home Loan ) पर क्लिक करे।
- इसमें आप लोन के बारे में सभी जानकारी पढने के बाद “Apply Online” पर क्लिक कर
- इसके बाद ‘होम लोन के लिए अप्लाई करें’ पर क्लिक करें’
- ईसमे आप चेक कर सकते है की आप लोन के लिए Eligible है या नहीं।
- अगर आप लोन के लिए eligibility है तो आपको होम लोन ऑप्शन चुन लेना है।
- उसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेज उसमें अपलोड कर देने है।
- अब आपको बस प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा और आपका ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन पूरा हो गया है।
- उसके बाद आपको लोन अमाउंट मिल जायेगा।
दोस्तों अब HDFC टीम आपकी एप्लीकेशन की समीक्षा करेगी और लोन की प्रोसेसिंग शुरू करेगी। Loan एप्लीकेशन की प्रक्रिया के दौरान किसी भी समय अगर आपको लगता है कि आपको किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो आप मॉड्यूल के माध्यम से ऑनलाइन अपना सवाल दर्ज करवा सकते हैं या हेल्पलाइन/टोल फ्री नंबर पर एच डी एफ सी को कॉल कर सकते हैं।
HDFC Bank Home Loan EMI Calculator। एचडीएफसी होम लोन ब्याज दर कैलकुलेटर
HDFC Home Loan customer care । HDFC से सपर्क कैसे करे ?।
मिस्ड कॉल दें
+91-9289200017
HDFC Toll Free Helpline Number : 1800 210 0018
Call the customer service centre : 1800 258 3838
SMS भेजें
HDFCHOME को 56767
HDFC Bank भारत की प्रीमियर हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो आपकी आवश्यकताओं के अनुसार कस्टमाइज़ की गई Home Loan प्रोडक्ट की विस्तृत रेंज प्रदान करती है और लंबी अवधि में आराम से चुकाई जा सकती है. आप तेज़ और आसान ऑनलाइन मॉड्यूल के साथ 4 आसान चरणों में होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
होम लोन ऑनलाइन अप्लाय करते समय इन बातो का ध्यान जरुर रखे
- सबसे पहले अपने होम लोन एप्लीकेशन को शुरू करने से पहले अपनी लोन पात्रता चेक करें।
- अपनी पात्रता चेक किए बिना अनुचित लोन राशि के लिए एप्लीकेशन न दे।
- आप जिस प्रकार का लोन चाहते हो उसके बारे में क्लियर रहें।
- जरुरी सभी डॉक्यूमेंट की लिस्ट के बारे में जाने और अपनी Online एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले उन्हें तैयार रखें।
- महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अवश्य सबमिट करें।
- एप्लीकेशन देते समय अपने CIBIL स्कोर को अनदेखा न करें।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको HDFC बैंक से होम लोन कैसे ले और इसकी विशेषताएं क्या क्या है ? इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी और लोन कौन कौन ले सकता है ये सब बाते आसन तरीके से इस पोस्ट में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर कर सकते है। और साथ में दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे
धन्यवाद।
ये भी पढ़े- HDFC Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
FAQs
एचडीएफसी बैंक में एचसीएम क्या है ? What is HDFC Bank HCM ?
Human capital management – HCM मानव संसाधन (HR) विभागों के पारंपरिक प्रशासनिक कार्यों को बदल देता है – भर्ती, प्रशिक्षण, पेरोल, मुआवजा और प्रदर्शन प्रबंधन – सगाई, उत्पादकता और व्यावसायिक मूल्य को चलाने के अवसरों में।