ICICI Corporate Internet Banking शुरू कैसे करे ?
दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप ICICI Corporate Internet Banking कैसे शुरू कर सकते है । ICICI Bank की Internet Banking पर आप बहुत कुछ कर सकते हैं जैसे की online fund transfer, Bank statement देखना, ATM block करना, PIN change करना और अपने अकाउंट से जुड़ी सारी जानकारी आप online देख सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक Market Capitalization और Net Assets के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम आईसीआईसीआई बैंक द्वारा शुरू की गई, ‘इन्फिनिटी-इंटरनेट बैंकिंग’ सेवा बैंक को खुदरा और कॉर्पोरेट ग्राहकों के लिए बैंकिंग चैनल के रूप में ‘इंटरनेट’ प्रदान करने की अनुमति देती है। ‘इन्फिनिटी-इंटरनेट बैंकिंग’ स्थापित करने के लिए, इंफोसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने आईसीआईसीआई को सॉफ्टवेयर-बैंकअवे प्रदान किया है।
ICICI Corporate Internet Banking
आर्टिकल का नाम | आईसीआईसीआई कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग |
बैंक का नाम | ICICI Bank |
बैंक की शुरुआत 1994 | 1994 |
लाभार्थी | आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर |
कस्टमर केयर नंबर | 1800 200 3344 |
ICICI IFSC Code | ICIC0000103 |
आधिकारिक वेबसाइट | www.icicibank.com |
आईसीआईसीआई कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के फायदे । ICICI Corporate Banking Benefits
- icicicorporatenetbanking से अपने कॉर्पोरेट अकाउंट की रियल टाइम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने कॉर्पोरेट अकाउंट की स्टेटमेंट ईमेल पर भी प्राप्त करने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग डैशबोर्ड से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपने अकाउंट बैलेंस को रियल टाइम देख सकते हैं।
- कॉर्पोरेट Net Banking से अपने अकाउंट की स्टेटमेंट 6 अलग अलग फॉर्मेट में अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस Net Banking से किसी भी चेक या डायरेक्ट डेबिट की पेमेंट को स्टॉप कर सकते हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं।
- ICICI Corporate Internet Banking व्यापर से सम्बंधित बैंकिंग जानकारी के लिए Trade MIS को ऑनलाइन एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं।
- अपने ही किसी अन्य आईसीआईसीआई के अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।
- चैनल पार्टनर के अकाउंट में फण्ड ट्रांसफर करने के बाद रिसीप्ट भी प्राप्त कर सकते हैं।
- देश की किसी भी बिलर को यूटिलिटी बिल की पेमेंट कर सकते हैं और ऑनलाइन टैक्स भरने की सुविधा मिलती है।
Read Also : Tata Capital Personal Loan कैसे ले ?
ICICI Corporate Net Banking Login
- ICICI corporate net banking login करने के लिए आपके पास लॉगिन आई डी और पासवर्ड होना चाहिए।
- ICICI bank corporate internet banking login करने के लिए आईसीआईसीआई कॉर्पोरेट बैंक (ICICI net banking) की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
- इसके बाद icici corporate banking login लॉगिन पेज पर अपना लॉगिन आई डी और पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करें और Proceed पर क्लिक करें।
- इस प्रकार से प्रोसीड पर क्लिक करने के बाद icicinetbanking corporate (icici corporate login) डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे।
- इस तरह से आप ICICI Net Banking Login कर सकते है।
ICICI Corporate Net Banking Registration । आईसीआईसीआई कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग पंजीकरण
दोस्तों ICICI Bank अपने सभी कॉर्पोरेट कस्टमर्स को icici net banking का एक्सेस देता है। कॉर्पोरेट नेट बैंकिंग आई डी और पासवर्ड अकाउंट खुलवाते वक्त ही जेनरेट कर दी जाती है जो की हर कस्टमर को दी जाती है। अगर आप अपना ID और Password भूल गए है तो आप बैंक की ओफिसियल वेबसाईट में icici corporate banking login जाकर Get Login ID पर क्लिक करके रिकवर कर सकते हैं।
icicicorporatenetbanking की विशेषताएं । ICICI Net Banking Features
1. बैंकिंग लॉगिन / Banking Login
- व्यक्तिगत इंटरनेट बैंकिंग व्यवस्था बना सकते हैं।
- यहाँ पर Corporate Internet Banking का लाभ मिलेगा।
2. बैलेंस और स्टेटमेंट / Balance & Statements
- अपने सभी लेनदेन में से पहले 5 लेनदेन का मिनी स्टेटमेंट्स प्राप्त कर पाएंगे।
- आईसीआईसीआई नेट बैंकिंग खाता विवरण तिथि के अनुसार देख सकते है।
- अपने कंप्यूटर से ऑनलाइन चेक बुक की अनुरोध समस्या का हल निकल सकेंगे।
3. बिल भुगतान और कर भुगतान / Bil Payments & Tax Payments
- आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड भुगतान कर सकते हैं।
- आप अपने घर बैठे फंड ट्रांसफर चुटकियो में मुमकिन कर सकते है।
- बिजली, दैनिक उपयोगिता बिल , कर भुगतान करे पाएंगे।
4. उपभोक्ता – अनुकूल इंटरफ़ेस / User Friendly Inter Face
- ऑनलाइन सुपीरियर यूजर इंटरफेस और नेविगेशन का आभास।
- इंटरनेट लॉगिन उन्नत स्तर की सुरक्षा का दावा।
5. मोबाइल रिचार्ज / Mobile recharge
- मोबाइल ऑनलाइन रिचार्ज और कई अन्य सुविधाएं शामिल हैं।
ऊपर दिए गए सभी सुविधाए आपको icicicorporatenetbanking लॉग इन के जरिये मिल जाएगी. आपको पता ही नहीं चलेगा की आप बैंक में है या फिर अपने घर।
Read Also : ICICI Whatsapp Banking कैसे शुरू करे ?
आईसीआईसीआई बैंक कस्टमर केयर नंबर । ICICI Bank Customer Care Number
- कस्टमर केयर नंबर – 1800 200 3344 / 1860 120 6699
- ICICI Official website – www.icicibank.com
- ICICI Email ID – care@icicibank.com
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ICICI Corporate Internet Banking के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।