IDBI Net Banking Registration Online । आईडीबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू करे
दोस्तों, इस Artical के माध्यम से आपको IDBI Net Banking के बारे में जानकारी देंगे, जैसे आईडीबीआई नेट बैंकिंग कैसे शुरू कर सकते है ? IDBI Bank Net Banking के फायदे, आदि सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे। तो आप इसे अंत तक पढ़े।
भारतीय स्टेट बैंक (RBI) इंटरनेट बैंकिंग या सेट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (Central Bank of India) इंटरनेट बैंकिंग अपने-अपने खातेधारको को प्रोवाइड करती है उसी तरह आई डी बी आय बैंक (IDBI bank) भी अपने अकाउंट होल्डर्स को IDBI Net Banking प्रोवाइड करती है। IDBI Net Banking सुविधा ग्राहकों को डिजिटल मोड के माध्यम से विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने में सक्षम बनाती है जिसमें फंड ट्रांसफर, बैंक बैलेंस चेक, ऑनलाइन बिलों का भुगतान और क्रेडिट कार्ड बिल आदि शामिल हैं।
IDBI Net Banking एक सिक्योर नेट बैंकिंग है जो 128 बिट एन्क्रिप्शन SSL, डिजिटल वेरी साइन जैसी सुरक्षा से लेस है। यह बैंक 128 बिट SSL की सिक्योरिटी , ईकॉमर्स ट्रांजेक्शन को वर्ल्ड क्लास इंटरनेट सुरक्षा प्रदान करती है। इसलिए से IDBI Net Banking एकदम सिक्योर भी है और सुरक्षित भी है।
आईडीबीआई नेट बैंकिंग के फ़ायदे। IDBI Net Banking Benefits
- IDBI Net Banking से बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इससे अपने अकाउंट से सम्बंधित जानकारी और उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं।
- आप अपने बैंक अकाउंट में होने वाली नई और पुरानी दोनों तरह की ट्रांजेक्शन देख सकते हैं।
- आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, लोन की इन्सटॉलमेंट भर सकते हैं।
- ऑनलाइन चेक बुक आर्डर कर सकते हैं, लोन की इन्सटॉलमेंट भर सकते हैं और कोई भी चेक की पेमेंट ऑनलाइन रुकवा सकते हैं।
- IDBI नेट बैंकिंग से ऑनलाइन FD अकाउंट खुलवा सकते हैं और पैसे को फिक्स्ड डिपाजिट अकाउंट में रख सकते हैं।
- आप रिचार्ज से संबधित बहुत सरे काम कर सकते है।, जैसे मोबाइल रिचार्ज , DTH ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।
- ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं और डीमैट अकाउंट की ऑनलाइन स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
Read Also : ESAF Net Banking Registration
: AU Small Finance Bank Net Banking Registration
आईडीबीआई नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे । IDBI Net Banking Registration Online
- IDBI Net Banking Registration में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको दिए हुए IDBI बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर लॉगिन पर क्लिक करे, यहाँ नेट बैंकिंग फॉर्म खुल जायेगा , यहाँ पर निचे “First Time User? Register Now” के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको कुछ डिटेल्स जैसे टाइटल , कस्टमर आई डी , अकाउंट आई डी दर्ज करे और “Continue” पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स जैसे डेबिट कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट और पिन डालेंऔर अब Continue बटन पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल OTP आएगा उससे OTP को Enter करे और “Continue Button” पर क्लिक करें।
- अब आपको दो पासवर्ड सेट करने हैं पहला लॉगिन पासवर्ड और दूसरा ट्रांजेक्शन पासवर्ड।
- पासवर्ड सेट करने के बाद दोबारा से confirmed पासवर्ड डालें और सबमिट करें।
- इस प्रकार से आप अपनी IDBI नेट बैंकिंग पासवर्ड को सेट कर सकते है और नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है।
idbi net banking form download । आईडीबीआई नेट बैंकिंग फॉर्म डाउनलोड
आईडीबीआई इंटरनेट बैंकिंग पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड:
IDBI Net Banking रजिस्ट्रेशन के लिए, यदि आप बैंक शाखा में जाने की योजना बना रहे हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं और इसे पूरी तरह से भरें और संबंधित दस्तावेजों के साथ शाखा में जमा करें।
Read Also :
IDBI Net Banking Login । idbi net banking corporate Login । आईडीबीआई नेट बैंकिंग लॉगिन कैसे करे
आपको इंटरनेट बैंकिंग लोगिन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिये आप ऑनलाइन लॉग इन कर सकते हैं।
सबसे पहले आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट www.idbibank.in खोलें ।
इसके बाद वेबसाइट के शीर्ष दाईं ओर स्थित एक लॉगिन लिंक दिखाई देगा। अगर आप इस लॉग इन लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपको इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के चार विकल्प मिलेंगे। Individuals (Retail Banking Users) / Corporate / Samriddhi Account / Credit Card, इसमें आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई भी (IDBI Net Banking Sign in) लॉगिन विकल्प चुन कर लोगिन कर सकते हैं।
आईडीबीआई बैंक कस्टमर केयर डिटेल्स । UCO Bank Customer Care Details
- कस्टमर केयर नंबर – 1800-209-4324
- टोल फ्री नंबर – 1800 425 7600
- ईमेल (E-mail) – membersupport@idbidelight.com.
- ऑफिसियल वेबसाइट – www.idbibank.in
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको IDBI Net Banking Registration के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।
FAQs, IDBI Net Banking
IDBI इंटरनेट बैंकिंग के लिए क्या शुल्क है?
A- IDBI बैंक इंटरनेट बैंकिंग के लिए पात्रता जैसी कोई चीज नहीं है। यदि आपके पास बचत, चालू, डीमैट खाता है, तो आप इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। कोई शुल्क नहीं हैं।
IDBI बैंक के साथ Net Banking कितनी सुरक्षित है?
A- IDBI बैंक के पास उनकी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं के लिए विश्वस्तरीय सुरक्षा है. प्लेटफॉर्म 128-बिट एन्क्रिप्शन SSL से लैस है, जो डिजिटल रूप से वेरीसाइन द्वारा प्रमाणित है।
IDBI बैंक इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके कौन सी प्रक्रियाएं की जा सकती हैं?
A- एक ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के साथ किए जा सकने वाले कई अन्य कार्यों के अलावा, फंड ट्रांसफर कर सकता है, अपनी शेष राशि की जांच कर सकता है और पिछले लेनदेन को सत्यापित कर सकता है, चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकता है, चेक भुगतान रोक सकता है।