Home loan

आईडीबिआई बैंक होम लोन कैसे ले ? IDBI Home Loan Apply Kaise Kare

दोस्तों IDBI Bank भारत के भारत के प्रमुख होम लोन प्रदाताओं में से एक है । यहा से IDBI Home Loan Apply करना बहुत आसान है । आईडीबीआई बैंक कम ब्याज दरों, बेहतर सुविधा और त्वरित लोक पक्रिया के साथ देश की सबसे भरोसेमंद वित्तीय सेवाओं में से एक है । वर्तमान में, इसके 51% शेयर भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) के पास हैं और यह बैंक संयुक्त रूप से भारत सरकार और भारत के एलआईसी के स्वामित्व में है ।

आईडीबीआई बैंक आकर्षक व्याज दर पर होम लोन (home loan) प्रदान करता है । आप वहा से लोन लेकर अपने सपने को पूरा कर सकते है तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की IDBI Bank से मिलने वाली Home Loan हम कैसे ले सकते है, IDBI Home Loan लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी और इस लोन पर कितना व्याज दर लगता है ये सभी जरूरी जानकारी के बारे में जानेगे तो चलिए शुरू करते है ।

आईडीबिआई बैंक होम लोन  विशेषताएं । IDIBI Home Loan Features

  • IDBI Bank वेतनभोगी और स्वरोजगार दोनों को लोन प्रदान करता है ।
  • आकर्षक व्याज दर पर होम लोन प्रदान करता है ।
  • महिला उधारकर्ताओं के लिए विशेष दरें प्रदान की जाती हैं
  • यहा सबसे कम होम लोन ईएमआई शुरू होती है ।
  • आप IDBI Home Loan कैलकुलेटर 2021 का उपयोग करके कभी भी अपने लोन EMI की गणना कर सकते हैं ।
  • लोन की अवधि 5 से 30 वर्ष तक हो सकती है ।
  • टॉप-अप के रूप में अतिरिक्त धनराशि की सुविधा उपलब्ध है ।
  • होम लोन की ब्याज दरों पर स्वीकृति के 100% तक टॉप अप की सुविधा।
  • अधिकतम ऋण अवधि ।
  • जमीन खरीदने और घर बनाने के लिए कर्ज लिया जा सकता है ।
  • मौजूदा घर के नवीनीकरण और सुधार के लिए ऋण लिया जा सकता है ।
  • जमीन खरीदने और घर बनाने के लिए कर्ज लिया जा सकता है ।

आईडीबीआई बैंक होम लोन पात्रता । IDIBI Bank Home Loan Eligibility

IDIBI Bank आपकी आयु, योग्यता, आय, आश्रितों की संख्या, पति या पत्नी की आय, आपके व्यवसाय की स्थिरता और निरंतरता, संपत्ति, देयता आधार और आपके बचत इतिहास के आधार पर और खरीदी जाने वाली प्रस्तावित संपत्ति के मूल्य के आधार पर आपकी लोन पात्रता का आकलन किया जाता है  ।

वेतनभोगी के लिए ( NRI/ पीआईओ सहित )

  • आवेदक की न्यूनतम आयु-  22 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु : 70 वर्ष या सेवानिवृत्ति की आयु, जो भी पहले हो

स्व-नियोजित पेशेवर और स्व-नियोजित गैर-पेशेवर के लिए

  • आवेदक की न्यूनतम आयु : 25 वर्ष
  • आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष या सेवानिवृत्ति की आयु, जो भी पहले हो

IDIBI Home Loan Documents । होम लोन आवश्यक दस्तावेज

पहचान & निवास का प्रमाण ( कोई भी एक )  Identity & Residence Proof (any one)

  • ड्राइविंग लाइसेंस Driving License
  • पैन कार्ड Pan Card
  • मान्य पासपोर्ट valid passport
  • मतदाता पहचान पत्र voter id card
  • आधार कार्ड Aadhar Card
  • उपयोगिता बिलों की प्रति Copy of Utility Bills

आय का प्रमाण  Proof of Income 

  • पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ विधिवत भरा और हस्ताक्षरित आवेदन पत्र application form with photograph
  • बैंक के पक्ष में प्रोसेसिंग शुल्क चेक Processing fee check in favor of the bank
  • नवीनतम फॉर्म 16 या आयकर रिटर्न Latest Form 16 or Income Tax Return
  • पिछले 6 महीनों के बैंक खाते का विवरण Bank account details of last 6 months
  • अन्य दस्तावेज Other Documents

You may also read

Yes Bank Se Loan Kaise Le 

HDFC Bank Se Home Loan Apply

Paytm Se Bussines Loan Kaise Le 

PM Awas Yojna होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे ?

IDIBI Bank होम लोन व्याज दर । IDIBI Bank Home Loan Interest Rate 2023

IDBI Bank Home Loan interest rates : आईडीबीआई बैंक होम लोन की ब्याज दरें मई 2023 6.75% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।

IDBI Home Loan Scheme / IDBI होम लोन योजना ब्याज दर / Interest Rate (p.a.) निश्चित दरें / Fixed Rates (p.a.)
IDBI Home Loan 6.90% to 9.90% 9.85% to 10.10%
IDBI Neev home loan 7.60% to 8.20% 10.00% to 10.25%
IDBI Neev 2.0 7.90% to 8.50% NA

आईडीबिआई बैंक होम लोन कैलकुलेटर  । IDBI home loan calculator

आईडीबीआई बैंक होम लोन कैसे ले । IDBI Home Loan Apply

दोस्तों IDBI Home Loan के लिए आवेदन करना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है । जिनका पहले से बैंक में खाता है उन लोगों के लिए  यह पक्रिया बहुत सरल और परेशान मुक्त है ।

  • IDBI Bank से होम लोन लेने के लिए  बैंक की www.idbibank.in इस वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं या बैंक की शाखाओ में भी आवदेन फॉर्म उपलब्ध होता है ।
  • आपको यह फॉर सही तरीके से भरने के बाद इसे बैंक की शाखा में जमा करे ।
  • इसके बाद आवेदक को सभी आवश्यक डोक्युमेंट जमा करने के लिए कहा जाएगा और डोक्युमेन्ट्स  चेकलिस्ट व्यक्ति को उपलब्ध कराई जाएगी ।
  • बैंक में अधिकारियों द्वारा एक पृष्ठभूमि सत्यापन किया जाएगा। यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि प्रपत्र और दस्तावेजों में उल्लिखित विवरण सत्य हैं ।
  • यदि बैंक द्वारा सत्यापन सही से समाप्त हो जाएगा  तो बैंक ब्याज दर, ईएमआई और कार्यकाल निर्धारित करता है, और आपको इसके बारे में सूचित किया जाएगा ।
  • आपको बैंक द्वारा निर्धारित की हुई लोन की सूचि अछे से समज लेनी है ।
  • जब आप इसे स्वीकार कर लेते हैं यानी की लेने के लिए तैयार है तो आपका होम लोन स्वीकृत हो जाता है ।
  • दोस्तो आप बैंक की वेबसाईट में जाकर Online फॉर्म भरले होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते है ।

दोस्तों, यदि किसी को प्रक्रियाओं का पालन करना मुश्किल लगता है, तो वे अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए नजदीकी बैंक की शाखा में जा सकते हैं। आइडीबीआई बैंक के पास एक टोल फ्री कस्टमर केयर भी है जो प्रक्रियाओं में आपकी मदद कर सकता है ।

IDBI Bank Customer Care Number । हेल्पलाइन नंबर

ग्राहक किसी भी लैंडलाइन / मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकता हैं, टॉल फ्री नंबर निम्नानुसार हैं

Tol Free No. 1800-209-4324  , 1800-22-1070

Registered Office

IDBI Bank Ltd. IDBI Tower, WTC Complex, Cuffe Parade,

Colaba, Mumbai 400005.

FAQ.

1. IDBI Bank मेरी Home Loan पात्रता का निर्णय कैसे करेगा ?

उतर- आईडीबीआई बैंक आपकी लोन पात्रता का निर्धारण आपकी आयु, अर्हता, आय,आश्रितों की संख्या, पति/पत्नी की आय, आपके रोजगार का स्थायित्व और निरंतरता, आस्तियां, देयता आधार तथा आपके पूर्व बचत के विवरण और खरीद के लिए प्रस्तावित संपत्ति की मूल्य के आधार पर करेंगे ।

२ . मैं अधिकतम कितनी आवास ऋण राशि प्राप्त कर सकता हूँ ?

उतर- आप idbi bank से 10 करोड़ रु. तक का आवास ऋण प्राप्त किया जा सकता है ।

3. आईडीबीआई होम लोन के अंतर्गत मुझे अधिकतम कितनी ऋण अवधि प्राप्त हो सकती है ?

उतर- IDBI Home Loan की चुकौती अवधि अधिकतम 30 वर्ष है. ऋण की वास्तविक अवधि बैंक के विवेकाधीन है ।

4.  EMI ( ईएमआई ) क्या है और मेरे आवास ऋण पर ईएमआई की गणना कैसे होगी ?

उतर- ईएमआई मासिक किश्त की समान मात्रा होती है. । इसमें मूलधन के साथ साथ ब्याज भी शामिल

5. मैं किस प्रयोजन के लिए आवास ऋण ले सकता हूँ?

आप फ्लैट खरीदने या फ्लैट की पुनः खरीद / मकान के निर्माण, तैयार मकान हेतु ऋण ले सकते हैं । इसके अलावा अनुमोदित बैंकों / आवास वित्त कंपनियों से मौजूदा ऋणों के अधिग्रहण, भूमि के प्लाट की खरीद, मकान की मरम्मत और मकान के विस्तार के लिए आवास ऋण ले सकते हैं  ।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको IDBI Bank से मिलने वाली Home Loan के बारे में पूरी जानकारी दी है । अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होतो आप अपने दोस्तों और Facebook Whatsapp के अन्य ग्रुप में में इस आर्टिकल को शेर जरुर करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!