Education Loan

इंडियन बैंक एजुकेशन लोन । Indian Bank Education Loan Apply Online

दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप Indian Bank Education Loan के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है ? इंडियन बैंक से शिक्षा लोन की विशेषताए और क्या क्या फायदे है, इस शिक्षा लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Indian Bank Se Education Loan लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

Indian Bank एक सरकारी स्वामित्व वाली, सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 1907 में हुई थी और इस बैंक का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में है। यह बैंक उपभोक्ता बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस और बीमा, बंधक लोन, निवेश बैंकिंग, मर्चेंट बैंकिंग, निजी इक्विटी, निजी बैंकिंग, बचत योजनाओं और अन्य उत्पादों के साथ क्रेडिट कार्ड भी प्रदान करता है | इंडियन बैंक की पूरे देश में 2500 से भी अधिक शाखाएँ हैं |

इंडियन बैंक अन्य लोन प्रदान करने के साथ साथ Education Loan भी प्रदान करती है | Indian bank कम ब्याज पर Education Loan प्रदान करता है। यह बैंक एजुकेशन लोन लेने पर आपको ₹2500000 तक की लोन बिल्कुल आसानी से मिल जाएगी।

इंडियन बैंक स्टडी लोन की repayment या तो कोर्स पूरा होने के बाद या छात्र को स्थायी नौकरी मिलने के एक साल बाद शुरू की जा सकती है। यदि लोन राशि INR 7.5 लाख तक है, तो लोन चुकाने का समय 10 साल तक हो सकता है जबकि लोन राशि INR 7.5 लाख से अधिक है तो लोन चुकाने का समय15 साल तक हो सकता है।

इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के लाभ । Indian Bank Education Loan Benefits

  • भारत के सभी विद्यार्थी बैंक की शर्त के अनुसार एजूकेशन लोन के लिए योग्य है।
  • इंडियन बैंक आकर्षक ब्याज दर पर एजुकेशन लोन प्रदान करता है।
  • यह बैंक से सरल कागजी कार्रवाई से एजुकेशन लोन दिया जाता है।
  • इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए किसी भी प्प्रोरकार के सेसिंग शुल्क नहीं होते।
  • यह बैंक से तवरित लोन वितरण किया जाता है।
  • इस बैंक में एजुकेशन लोन के लुए किसी भी प्रकार का कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लिया जाता।
इंडियन बैंक एजुकेशन लोन हाइलाइट :
बैंक का नाम इंडियन बैंक
लोन राशि 25,00,000 लाख
लोन अवधि 15 वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्क 0%
ब्याज दर 8.50%
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए पात्रता । Indian Bank Education Loan Eligibility
  1. इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  2. इस बैंक से एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  3. आवेदक ने किसी प्रोफेशनल और टेक्निकल कोर्स में दाखिला लिया होना चाहिए।
  4. आवेदक की पारिवारिक आय सभी आय के स्रोतों से 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  5. आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
इंडियन बैंक एजुकेशन लोन की विशेषताएं । Indian Bank Education Loan Features
  • उदेश्य: भारत में प्रमुख शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारतीय छात्रों को सावधि लोन प्रदान करना।
  • लोन की मात्रा: ऋण की मात्रा पर कोई सीमा नहीं, संपार्श्विक मुक्त ऋण राशि 35 लाख तक प्राप्त की जा सकती है।
  • मार्जिन: कोई मार्जिन आवश्यक नहीं है।
  • लोन अवधि: 15 साल तक
  • सुरक्षा: सूची ए श्रेणी में 35 लाख तक और सूची बी श्रेणी में 7.5 लाख तक के लोन के लिए कोई सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है, उस सीमा से ऊपर के लोन के लिए, मूर्त संपार्श्विक को तीसरे पक्ष की गारंटी के साथ जमा करने की आवश्यकता है।प्रोसेसिंग फीस: इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है।
इंडियन बैंक एजुकेशन लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । Indian Bank Education Loan Documents

1.पहचान पत्र / Identity Card

  • आधार कार्ड / Aadhar Card
  • पैन कार्ड / PAN Card
  • वोटर आईडी / voter ID
  • पासपोर्ट / Passport

2.निवास पत्र / Residence letter

  • बिजली बिल / Electricity bill
  • राशन कार्ड / Ration card

3.अन्य / Other

  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट / 6 months bank statement
  • 3 फोटो पासपोर्ट साइज / 3 photo passport size
  • आय प्रमाण पत्र / income certificate
  • 10th या फिर जो भी कोई समकक्ष हो उसकी मार्कशीट
इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन ब्याज दर । Indian Bank Education Loan Interest Rate

Indian bank education loan rate of interest

  • इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन पर 8.50% का सालाना ब्याज लिया जाता है।
  • लोन चुकाने के लिए 15 साल का समय दिया जाता है।
  • ईदस बैंक में एजुकेशन लोन पर 0% प्रोसेसिंग शुल्क लिया जाता है।
इंडियन बैंक से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कैसे करे । Indian Bank Education Loan Apply kaise kare
  1. इंडियन बैंक एजुकेशन लोन लेने के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीकी इंडियन बैंक (Indian bank) में जाना पड़ेगा।
  2. बैंक में जाने के बाद बैंक मैनेजर से संपर्क करें।
  3. इसके बाद में बैंक से एक आवेदन फार्म ले ।
  4. आवेदन फार्म को ध्यान पूर्वक आपके दस्तावेजों में जानकारी है वहीं भरे |
  5. उसके बाद सभी दस्तावेज फार्म को के साथ सलंगन करें और बैंक में जमा करे।
  6. जमा करवाने के बाद बैंक के द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। अगर आप के सभी दस्तावेज सत्य पाए जाते हैं, और आप लोन के पात्र हैं तो आपका एजुकेशन लोन Approve कर दिया जायेगा।
  7. लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाएगी।
  8. तो दोस्तों इस तरह से इंडियन बैंक से Education Loan को प्राप्त किया जाता है।
Indian Bank Education Loan EMI Calculator

 

इंडियन बैंक कस्टमर केयर नंबर । Indian Bank Customer Care Number

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से Indian Bank Se Education Loan से सम्बन्धित सारी जानकारी प्रदान की है, अगर इसके आलावा आपको को किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करनी है या फिर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप Indian Bank के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर से आप Indian Bank Se Education Loan के सम्बन्धित सभी जानकारि को प्राप्त कर सकते हैं।

कस्टमर केयर नंबर : 1800-425-00-000

Indiab Bank Official Website :   www.indianbank.in

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Bank Se Education Loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने FaceBook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेर करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे Comment Box में कमेन्ट जरुर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!