किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले | Kisan Credit Card Loan Kaise Le
दोस्तों Kisan Credit Card योजना से किसान कम ब्याज दर पर और कम समय में अच्छा लोन ले सकता है | इस योजना का लाभ भारत का हर किसान ले सकता है इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि किसान को अनौपचारिक बैंक से पैसे लेने के लिए उस पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है। KCC (Kisan Credit Card) आप किसी भी सरकारी या निजी बैंक से बनवा सकते हैं और । Kisan Credit Card Loan लोन लेना बहुत ही आसान है और इसे चुकाने की प्रकिया भी दूसरे लोन के मुकाबले बहुत आसान है |
तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देंगे की आप Kisan Credit Card Loan कैसे ले सकते है और इस लोन लेने के लिए कोन कोन डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी, इस लोन पर कितना व्याज दर होगा और लोन चुकाने के अवधि कितनी होगी ये सभी बाते इस पोस्ट में जानेगे तो चलिए शुरू करते है |
किसान क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताएं |Kisan Credit Card Loan Features
- किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ भारत का हर किसान ले सकता है |
- इस योजना में किसान को बीमा योजना का भी लाभ मिलता है |
- यहाँ पर 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर सिक्योरिटी की आवश्यकता नहीं है |
- किसान क्रेडिट कार्ड लोन बेहद कम व्याज दर देना पड़ता है जो चुकाने में बहुत आसन होता है |
- कार्ड धारक द्वारा 3.00 लाख रुपये तक की लोन राशि निकाली जा सकती है |
किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए दस्तावेज | Kisan Credit Card Documents
दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास इन डोक्युमेंट होना आवश्यक है |
- पहचान प्रमाण / Identity Proof ( पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट )
- एड्रेस प्रूफ / Address proof ( आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस )
- बैंक पासबुक
- हस्ताक्षर के साथ भरा हुवा आवेदन फॉर्म
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
- आवेदक की जमीन के दस्तावेज
- सरकार द्वारा स्वीकृत अन्य आईडी
Eligibility for Kisan Credit Card Loan | किसान क्रेडिट कार्ड लोन के लिए पात्रता
दोस्तों KCC – Kisan Credit Card लोन के लिए आवेदक के पास इन पात्रता होनी आवश्यक है |
- लोन लेनार आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 75 वर्ष होनी चाहिए |
- खेती किसानी से जुड़ा कोई भी किसान किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है |
- आपको यह लोन तब ही दिया जायेगा जब आपको PM किसान समान निधि योजना के तहत 6 हज़ार रूपये मिलते हो |
- 60 साल से अधिक उम्र के किसान के साथ एक सहआवेदक जरूरी |
- आपका पहले से कोई KCC लोन करवाया हुआ है और आप समय पर उस लोन की क़िस्त चूका रहे है तो आप इस योजना को लाभ उठा सकते है |
- KCC के अलावा आप पर कोई अन्य लोन बकाया नहीं होना चाइए जैसे घर लोन ,कार लोन |
ये भी पढ़े
- PM Awas Yojna होम लोन सब्सिडी कैसे चेक करे
- Bajaj EMI Card Apply – बजाज कार्ड कैसे बनाये
- LIC होम लोन के लिए अप्लाय कैसे करे
- बैंक ऑफ़ इंडिया से होम लोन कैसे ले
किसान क्रेडिट कार्ड लोन व्याज दर | Kisan Credit Card Loan Interest Rate
दोस्तों किसान क्रेडिट कार्ड लोन व्याज दर लोन देनार बेंको पर निर्भर करता है क्योकि किसान क्रेडिट कार्ड आवेदकों को बहुत सारी बेंको द्वारा लोन मुहैया कराता है | ब्याज दर विविध बैंक द्वारा तय की जाती है और यह कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे किसान का पिछला भुगतान रिकॉर्ड, खेती के तहत क्षेत्र, खेती के तहत फसल, आदि |
दोस्तों बहुत सारी बेंको किसान क्रेडिट कार्ड लोन देती है इनमे कुछ बेंको के नाम निचे बाताये है |
- State Bank of India भारतीय स्टेट बैंक किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले सबसे बड़े बैंक में से एक है। एसबीआई किसान क्रेडिट कार्ड पर लगाया गया ब्याज 3.00 लाख रुपये तक के लोन राशि पर प्रति वर्ष 2.00% तक जितना कम है |
- Axis Bank – एक्सिस बैंक किसान क्रेडिट कार्ड ब्याज दर प्रदान करते हैं जो 8.85% से शुरू होती है। हालांकि, वे सरकारी अधीनता योजनाओं के अनुरूप इससे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं
- HDFC Bank एचडीएफसी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड लगभग 9.00% की ब्याज दर पर लोन प्रदान करते हैं। ऑफर की गई अधिकतम क्रेडिट सीमा 3.00 लाख रुपये है |
- Punjab National Bank– PNB किसान क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक अनुरोधित क्रेडिट कार्डों में से एक है | आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है और उपयोगकर्ता शीघ्र वितरण प्रक्रिया की उम्मीद कर सकते हैं |
किसान क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले | Kisan Credit Card Loan Kaise Le
दोस्तों यहा से लोन लेना बहुत आसान है | Kisan Credit Card Loan लेने के लिए आपको इन स्टेप को फोलो करना होगा |
Kisan Credit Card Loan योजना के लाभ आपको बैंक मैनेजर से जाकर मिलकर वो लिस्ट देखना है जो केंद्र सरकार ने जारी की है जिसमे लिखा हुआ है किस किस किसान को इस योजना का लाभ दिया जा सकता है अगर आपका इस लिस्ट में नाम आता है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है इस योजना के द्वारा आपको 3 लाख रूपये तक का लोन मिल जायेगा |
- सबसे पहले आपकी पसंद के बैंक पर जाएँ जो किसान क्रेडिट कार्ड दे रहा है |
- अगर बैंक KCC ऑनलाइन आवेदन की अनुमति देता है तो इसे डाउनलोड करें |
- इसके बाद आवेदन पत्र सही तरीके से भरने के बाद इसे बेंक लोन अधिकारी के पास जमा करें |
- जमा करने के बाद अधिकारी सभी कारकों पर विचार करने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड लोन सीमा निर्धारित करेगा और लोन राशि 1.60 लाख से अधिक होने पर सिक्योरिटी मांगी जाएगी |
- किसान को प्रक्रिया पूरी होने के बाद उनका किसान क्रेडिट कार्ड मिलेगा |
किसान क्रेडिट कार्ड कस्टमर केर |Kisan Credit Card Customer Care Number
दोस्तों आप KCC ( Kisan Credit Card ) से लोन लेने में या लोन लेने के बाद कोई भी असुविधा होती है तो आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते है |
Kisan Credit Card Toll Free Number 1800115526
Kisan Credit Card Customer Care Email Id pmkisan-ict@gov.in
KCC Eligibility Calculator – केसीसी पात्रता कैलकुलेटर
FAQS
Kisan Credit Card बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या मैं ATM से नकदी निकालने के लिए अपने किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूं ?
हा, आप अपने किसान क्रेडिट कार्ड का उपयोग एटीएम से कार्ड की क्रेडिट सीमा तक नकद निकालने के लिए कर सकते हैं |
2. मैं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूं ?
आप अपने बैंक की शाखा में जा सकते हैं और किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं |
3. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए कितनी आयु की आवश्यकता क्या है ?
आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 75 साल होनी चाहिए। यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं, तो एक सह-उधारकर्ता होना अनिवार्य है जो कानूनी उत्तराधिकारी हो |
4. किसान क्रेडिट कार्ड कीअवधि क्या है ?
यह अवधि 5 वर्ष है। आपको मिलने वाला कार्यकाल इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार की गतिविधि के लिए धन का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं |
ये भी पढ़े
HDFC Bank Se Home Loan Apply कैसे करे