किश्त लोन ऐप से लोन कैसे ले ? Kissht Loan App Se Loan Kaise Le
दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप Kissht Loan App से लोन कैसे ले सकते है ?, Kissht App क्या है?, इस App से लोन कैसे लें? इस एप्प में लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, App से Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Kissht App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
किश्त ऐप क्या है ?
Kissht ऐप भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करने वाली एक एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप घर बैठे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किश्त एप्लिकेशन NBFC द्वारा पंजीकृत है और RBI के नियमों के तहत काम करता है। Kissht app 2016 में बनाया गया था। किश्त ऐप का स्वामित्व ओनेमी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के पास है। यह मुंबई स्थित संस्था है।
Kissht app भारत का सबसे तेज क्रेडिट ऐप है जो छोटे व्यापारियों को उनकी दिन-प्रतिदिन की इन्वेंट्री खरीदने और अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए तत्काल क्यूआर आधारित क्रेडिट प्रदान करता है। छोटे व्यवसाय के मालिक बिजली बिल, गैस बिल, फास्ट टैग, पोस्ट-पेड बिल जैसे उपयोगिता बिलों को स्कैन और भुगतान कर सकते हैं और अपने खाते में नकद के रूप में या किसी भी विक्रेता को भुगतान करने के लिए क्यूआर स्कैन करके कभी भी क्रेडिट पर पैसे का उपयोग कर सकते हैं।
किश्त App कितने प्रकार के लोन देता है ?
Kissht लोन ऐप कई तरह का लोन ऑफर करता है जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार है :
- Online Shopping Purchase Loan
- Quick Personal Loan
- Revolving Line of Credit
Shopping Purchase Loan
किश्त (Kissht) ऐप आपने ग्राहकों को 500 से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर और 3000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोरों पर अपने मनपसंद समान को खरीदने की सुविधा उपलब्ध करवाता है।
किश्त ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प मौजूद है जहां से कोई भी किश्त ऐप से E-Voucher प्राप्त कर सकते है। वाउचर का इस्तेमाल Flipkart, Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए किया जा सकता है।
इस लोन को 0% ब्याज दर के साथ 3 से 24 महीनों emi में जमा कर सकते हैं।
Quick Personal Loan
किश्त लोन ऐप Salaried और Self Employed लोगों को तेज, सुरक्षित पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस ऐप के माध्यम से लोन राशि ₹5,000 से ₹1,00,000/- तक होती है, जिसकी अवधि 3 से 15 महीने तक होती है,
यह लोन व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर पर दिया जाता है और यह ऐप पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट के रूप में 16% से 26% वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
इस लोन का प्रयोग अपनी दैनिक जरुरतो, रिचार्ज, पेट्रोल, खरीदारी, उपयोगिता बिल, यात्रा या होटल बुकिंग, और किसी भी प्रकार का भुगतान के लिए किया जा सकता है।
Revolving Line of Credit
किश्त लोन ऐप एक अच्छे Self – Employed ग्राहक को 2 साल के समय के लिए 25,000 की क्रेडिट लाइन के साथ लोन ऑफर करता हैं। इस लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 20% से 28% वार्षिक ब्याज दर पर लोन पर ले सकते हैं।
बेहतर क्रेडिट सीमा को पाने के लिए ग्राहक को लोन को समय से पुनर्भुगतान करना चाहिए। Kissht App के जरिए ग्राहक ₹30,000 तक की रिवॉल्विंग क्रेडिट लाइन सीमा का लाभ उठा सकते है।
किश्त ऐप से लोन लेने के फ़ायदे
- Kissht App RBI Registered NBFC कंपनी है।
- यह आपको कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में लोन प्रोवाइड कर देती है।
- Online Process की मदद से आपको लोन मात्र 5 मिनट नहीं मिल जाता है।
- किसी भी प्रकार के क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- Kissht App Loan Repayment करने के लिए यानी लोन की वापसी करने के लिए आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं जैसे यूपीआई डेबिट कार्ड या बैंक ट्रांसफर।
- लोन लेने के लिए जो भी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया है वह डिजिटल ही होता है।
Kissht App से Loan लेने के लिए पात्रता। Eligibility
- आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 साल होनी चाहिए।
- आपके 1 महीने की सैलरी कम से कम 12000 होनी चाहिए।
- सिबिल स्कोर कम से कम 600 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
Kissht App से Loan लेने के लिए जरूरी दस्तावेज। Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक में खाता
- 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
किश्त ऐप से लोन कैसे ले ? Kissht App Se Loan Kaise Le
- सबसे पहले आपको Kissht App की Official Website या Google Play Store पर जाकरkissht loan app download को डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद आपको App Open करना है फिर मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- उसके बाद आपको अपना Loan Amount चुन लेना है।
- उसके बाद फॉर्म में आपको अपनी बेसिक जानकारी भर देना है।
- अपने Documents जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करें।
- उसके बाद अपना बैंक खाता ऐड करें।
- उसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा।
- उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाने के बाद जो भी पैसा लोन का होगा वह आपके बैंक खाते में आ जाएगा।
- अब लिए गए लोन को आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also : My Money loan app se loan kaise le ?
Rate of Interest / ब्याज
- अगर ब्याज की बात करें तो किश्त एप्प पर 14% – 28% Per Annum तक का ब्याज लोन की राशि पर लगता है।
- किश्त एप्प से 10,000 से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं।
- आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक के Tenure पर लोन मिल जाता है।
Kissht App Customer Care Number
- Call :- 022 62820570
- Email : care@kissht.com
- Official Website : https://kissht.com
FAQs : Kissht App
1. Kissht app से कितना लोन मिलता है ?
A- इस app से 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं
2. Kissht app पर कितना ब्याज लगता है ?
A- लोन राशि पर 14% – 28% प्रतिवर्ष ब्याज लगाया जाता है।
3. किश्त लोन Approve होने में कितना समय लगता है ?
A- Kissht App से आपको पर्सनल लोन को अप्रूव होने में अधिकतम 24 घंटे का समय लग सकता है।
4. Kissht App से लोन कैसे मिलेगा ?
A- आप इस App की मदद से आप केवल कुछ ही आसान Step में लोन प्राप्त कर सकते हैं।
5. क्या Kissht App आधार कार्ड से लोन देता है ?
A- हां, Kissht App से आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आपके पास पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।