Home loan

Koko Loan। कोको लोन

दोस्तों हम आपको koko loan कैसे मिलता है उसकी जानकारी देंगे। KOKO Loan App की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, KOKO Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

KOKO Loan App क्या है ? What is KOKO Loan App

KOKO एक डिजिटल अप्प है इस अप्प की शुरुआत शुरुआत 29 दिसंबर 2020 को हुई थी ये अप्प ऑनलाइन लोन प्रदान करती है इस अप्प को आप अपने फोन मे google play store से डाउनलोड करके KOKO लोन के लिए अप्लाई कर सकते है

इस अप्प के माध्यम से आप 2000 रुपए से 20,000 हजार रुपए तक का तुरंत लोन ले सकते है वो भी कुछ ही दस्तावेजो के साथ जिसका इस्तेमाल आप कोई बिल भुगतान करने मे , ट्रैवल मे, इन्शुरेंस का भुगतान करने मे , मेडिकल बिल का भुगतान करने मे, किसी किस्त का भुगतान करने मे, आदि मे अपनी आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते है

इस अप्प को कंपनी ने लोगो की पैसो की जरूरतों को ध्यान मे रखकर लॉंच किया गया है इस अप्प के माध्यम से आप आपातकालीन स्थिति मे इंस्टेंट लोन ले सकते है इस अप्प को गूगल प्ले स्टोर मे 4.0 रेटिंग मिली है और इस अप्प को अब तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है।

KOKO loan की विशेषताएँ। Features

  • लोन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है ऐसे मे आपको कही जाना नही होता।
  • इस लोन के लिए 24/7 मे कभी भी अप्लाई कर सकते है
  • इस लोन के लिए कम कागजी कार्यवाही होती है।
  • इसमे आपको 20,000 रूपए तक तुरंत लोन मिल जाता है
  • इसमे आपको लोन चुकाने के लिए 91 दिनो से लेकर 180 दिनो का समय मिलता है।
  • इसमे आप लोन का भुगतान किस्तों मे अपने अनुसार कर सकते है।
  • इसमे आपको कम ब्याज पर लोन मिलता है।
  • इसमे आपको बहुत कम प्रोसेसिंग फीस देनी होती है।
  • इसमे आपको कोई गारंटर या सिक्योरिटी नही देनी होता।
  • लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय मे ही लोन राशि आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती है जिसका उपयोग आप कही भी कर सकते है।
  • ये आपके Cibil Score को सुधारने में मदद करता है।

KOKO Loan के लिए पात्रता। Eligibility

  1. भारत का नागरिक होने चाहिए |
  2. आवेदक की उम्र 21 से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए |
  3. आधार कार्ड और पेनकार्ड होना चाहिए।
  4. आय का साधन होना चाहिए ताकि आप आसानी से लोन चुका सके।
  5. बैंक खाता नंबर होना चाहिए।
  6. KOKO App पर अकाउंट होना चाहिए।

KOKO Loan App से कितना लोन मिलता है ?

KOKO Loan App से आपको 2000 रुपए से लेकर 20,000 रुपये तक का लोन मिल जाता है यहा लोन आपको कुछ दस्तावेजो व शर्तो पर मिल जाता है इस लोन का उपयोग आप किसी भी तरह की पैसो की आवशयकताओ को पूरा कर सकते है

जैसे कोई बिल की पेमेंट कर सकते है, कॉलेज फीस , हॉस्पिटल बिल, एलआईसी प्रीमिउम का भुगतान, होटल बिल, हैल्थ इन्शुरेंस खरीदने, यात्रा मे, आदि चीजों मे कर सकते है इस लोन का उपयोग आप कभी भी कही भी कर सकते है

KOKO Loan के लिए जरूरी दस्तावेज़

  • ID Proof : आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • Address Proof : आधार कार्ड, पहचान पत्र , ड्राइविंग लइसेंस,
  • Bank account number : बैंक खाता नंबर होना चाहिए।

KOKO Loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

  1. आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से KOKO App इन्स्टाल कर ले।
  2. इसके बाद अपना फोन नंबर डाले और ओटीपी से वेरीफाई कर ले, ध्यान रहे फोन नंबर वही डाले जो आधार कार्ड से लिंक हो।
  3. इसके बाद अपनी पर्सनल डीटेल भरे जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि आदि
  4. इसके बाद KYC दस्तावेजो को अपलोड करें जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  5. इसके बाद आपको लोन राशि चुने।
  6. इसके बाद अपनी बैंक डीटेल भरे जिसमे लोन की राशि प्राप्त करना चाहते हो।
  7. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करे।
  8. इसके कुछ ही समय मे लोन की राशि आपके बैंक खाते मे ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Read Also : बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा ?

KOKO लोन की ब्याज दर क्या है?

कोको लोन की ब्याज दर 10% से 27% सालाना तक होती है लेकिन इसमे और भी कई सारे पेमाने होते है जो लोन की राशि और ब्याज दर तय करते है और ये सब काफी हद तक आपकी मासिक इंकम और आपके सीबिल स्कोर से तय होती है। सीबिल स्कोर आपका पिछला बैंको के साथ लेन देन के बारे मे जानकारी देता है।

KOKO लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस

  • प्रोसेसिंग फीस = जब भी आप किसी भी लोन के लिए आवेदन करते है तो एक प्रोसैस चालू होता है जो लोन मंजूर होने तक चलता है जिसे लोन देने वाली कंपनी लोन आवेदक से प्रोसेसिंग फीस के रूप मे वसूलता है कोको लोन मे ये फीस 2% तक होती है साथ ही 18% gst भी देना होता है
  • उदाहरण से समझते है-
  • मान लो किसी ने लोन लिया 15,000 रुपये का 91 दिनो के लिए और इस पर लगने वाली ब्याज दर 11% है तो आपका ब्याज 410 रुपए बनेगा, और इस हिसाब से आपको कुल लोन राशि 15410 रुपए चुकानी होगी।

KOKO Loan लेना चाहिए या नही ?

  • अगर आपको अर्जेंट पैसे की जरूरत आ पड़ी है और आपको कही से भी पैसो की मदद नही मिल पा रही तो ऐसे मे KOKO लोन एक बेहतर ऑप्शन है कोको अप्प लोन मे कई लाभ मिलते है जैसे कोको लोन अप्प में आपको बहुत कम डाक्यूमेंट्स ही देने होते है जबकि अन्य लोन मे डाक्यूमेंट्स
  • कार्यवाही अधिक होती है कोको लोन अप्प मे कोई गारंटर की जरूरत नही होती जबकि अन्य लोन मे आपको गारंटर देना होता है कोको लोन अप्लाई करने के कुछ ही समय के अन्दर अप्रूव हो जाता है इसमे आप लोन का भुगतान 91 दिनो से लेकर 180 दिनो के अंदर चुका सकते है।
FAQs : Koko Loan। कोको लोन

1. KOKO लोन कौन-कौन ले सकता है ?
A- नौकरी पेशा वाले लोग, व अन्य लोग जो koko loan की term & condition फुल फ़िल करता हो।

2. koko loan app से कितना लोन मिल सकता है ?
A- कोको लोन अप्प से कम से कम 2000 और अधिकतम लोन 20,000 रुपए तक का लोन मिल सकता है।

3. कोको लोन ऐप से लोन कैसे ले ?
A- अपने फोन के google play store से KOKO app डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!