कोटक बैंक होम लोन कैसे ले । Kotak Bank Home Loan Apply
Kotak Mahindra Bank भारत का बहुत बड़ा प्राइवेट बैंक है भारत में इसकी 2,169 एटीएम, 1,369 शाखाओं का नेटवर्क है। यह बैंक बहुत सी बैंकिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है जैसे ,सेविंग अकाउंट ,करंट अकाउंट ,बिज़नेस लोन होम लोन पर्सनल लोन ,क्रेडिट कार्ड आदि सर्विसेज देता है । कोटक महिंद्रा बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर उच्च पात्रता और कम ईएमआई पर होम लोन प्रदान करता हैं ।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की कोटक महिंद्रा होम लोन ( Kotak Mahindra Home Loan ) कैसे ले सकते है, इस लोने लेने के लिए कोन कोन से डोक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी और इस लोन पर कितना व्याज दर लगता है ये सभी जरूरी जानकारी के बारे बात करेंगे तो चलिए शुरू करते है ।
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन की विशेषताए । Kotak Bank Home Loan Features
- आकर्षक ब्याज दरें । Attractive Interest Rates
- सुविधाजनक ऋण वितरण प्रक्रिया । Convenient Loan Disbursal Process
- सरलीकृत दस्तावेज़ीकरण । Simplified Documentation
- आपके होम लोन को कवर करने के लिए बीमा विकल्प । Insurance Options to cover your Home loan
- आसानी से लोन का भुगतान किया जा सकता है ।
- कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन (Home Loan) कुछ घंटो के अन्दर मिल जाता है ।
- द्वार सेवा । Doorstep Service
- वेतनभोगी के लिए 20 वर्ष तक और स्व-नियोजित के लिए 15 वर्ष तक का कार्यकाल उपलब्ध है ।
- इसमें आवेदन प्रक्रिया काफी आसान है इसमें न्यूनतम दस्तावेज की जरुरत पड़ती है ।
ये भी पढ़े :
- जॉइंट होम लोन ( Joint Home Loan) कैसे ले ?
- Tata Capital से होम लोन कैसे ले ?
- Reliance Home Finance से होम लोन कैसे ले ?
- फेडरल बैंक से Home Loan कैसे ले ?
कोटक बैंक होम लोन के लिए डोक्युमेंट । Kotak Home Loan Documents
वेतनभोगी के लिए । Salaried
- फोटो के साथ हस्ताक्षर किया हुवा आवेदन पत्र
- मान्य आईडी और निवास सबूत
- प्रोसेसिंग फीस की चेक
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स
- पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
- नवीनतम फॉर्म -16
स्व-नियोजित के लिए । Employed
- मान्य आईडी कार्ड और निवास सबूत
- प्रोसेसिंग फीस की चेक
- फोटो के साथ हस्ताक्षर किया हुवा आवेदन पत्र
- पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट्स
- व्यापार प्रोफाइल और पिछले 3 साल आयकर रिटर्न ( स्वयं और व्यवसाय )
- पिछले 3 साल लाभ / हानि और बैलेंस शीट
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और व्यवसाय का सबूत
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन पात्रता । Kotak Home Loan Eligibility
- आवेदक उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए ।
- व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए ।
- आवेदक का क्रेडिट स्कोर 550 से ज़्यादा होना चाहिए ।
- आवेदक को योग्य शहरों में से किसी एक में निवास करना चाहिए ।
- Applicant की अधिकतम आयु 68 वर्ष होनी चाहिए ।
Kotak home loan interest rate । कोटक बैंक होम लोन की ब्याज़ दर । kotak mahindra home loan interest rate
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन की ब्याज़ दरें 6.65 % से शुरू होती हैं ।
कोटक महिंद्रा बैंक की होम लोन ( kotak mahindra home loan interest rate) की ब्याज दरें RBI की रेपो दर से जुड़ी हैं
विशेष बैलेंस ट्रांसफर दर ( वेतनभोगी और स्व-नियोजित )
वेतनभोगी के लिए ( Salaried ) 6.90% – 9.55%
सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए ( Employed ) 7.00% – 9.70%
kotak home loan interest rate 2023 : 6.60% to 7.20% P.A.
Kotak bank home loan calculator । कोटक बैंकहोम लोन कैलकुलेटर
कोटक बैंक होम लोन कैसे ले । Kotak Bank Home Loan Apply
दोस्तों, Kotak Bank Home Loan के लिए, आप ऑनलाइन या ऑफ़लाइन तरीकों से आवेदन कर सकते हैं । ऑफ़लाइन के लिए आपको बैंक शाखा में जाना होगा । लेकिन
अगर आप कोटक बैंक से मिलने वाली होम लोन Online लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको बैंक की इस ओफिसियल वेबसाईट में जाना होगा वहा जाकर आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है
सबसे पहले आपको उपर www.kotak.com इस लिक पर क्लीक करके बैंक की ओफिसियल वेबसाईट ओपन करे ।
इसके बाद वेबसाईट के होम पेज में आपको Apply Now का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर क्लीक करके ओपन करना है ।
यह करने के बाद आपको इसके अंदर तिन ऑप्शन मिलेंगे, उनमे से आपको Home Loan वाले आइकॉन पर Apply Now पर जाना है ।
ये करने के बाद फिरसे आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे । इसमें यदि आप बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं तो आपको पहेले वाले Apply Now पर जाना है । और अगर आप नए ग्राहक है तो दुसरे वाले Apply Now पर जाना है । वहा से आप कोटक बैंक होम लोन की आगे की प्रकिया शुरू कर सकते है ।
आप बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं तो अपने CRN और रजिस्टर मोबाइल नंबर के साथ Log In करें ।
kotak home loan processing fee and charge । प्रोसेसिंग फीस और शुल्क
- डॉक्युमेंट शुल्क – Rs. 10,000
- लोन राशि – 2% तक प्रोसेसिंग फीस
- प्रतिबद्धता शुल्क – 2% ऋण की अनिर्धारित राशि का
- डुप्लीकेट एनओसी I नो ड्यूज सर्टिफिकेट के लिए शुल्क – Rs. 500 per instance
- अनादर शुल्क Rs. 750 ( जीएसटी और अन्य लागू वैधानिक शुल्क शामिल )
- चुकौती मोड शुल्क – Rs. 500 per instance
- दस्तावेजों की प्रति के लिए शुल्क – Rs. 500 per instance
कोटक होम लोन की खास बातें । Kotak Home Loan
Kotak Mahindra Bank ने 1 मार्च से होम लोन की ब्याज दर घटा दी है । बैंक ने इसमें 10 बेसिस पॉइंट (bps) की कटौती की है। जिसके बाद होम लोन की ब्याज दर घटकर 6.65 फीसदी रह गई हैं। कोटक बैंक ने दावा किया है कि उसका यह ऑफर होम लोन मार्केट में सबसे सस्ता है। यानी ये ब्याज दरें बाजार में सबसे कम हैं। बैंक ने एक बयान में कहा है कि यह एक स्पेशल ऑफर है जो 31 मार्च 2021 तक लागू हैं
- इस बैंक में सबसे कम Home Loan की दर सालाना 6.65 फीसदी की है ।
- यह दर होम लोन और बैलेंस ट्रांसफर लोन्स पर लागू होगी ।
- बैंक से होम लोन लेने के लिए Kotak Digi Home Loans के जरिए होम लोन की प्रोसेसिंग बेहद जल्दी होगी ।
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कस्टमर केर । Kotak Home Loan Customer Care
24×7 कॉल करें
ग्राहक संपर्क केंद्र
- 1860 266 2666 ( Local charges applied )
- +91 22 6600 6022 ( Overseas charges applied )
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Kotak Bank Home Loan कैसे ले सकते है और इसमें कोन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ेगी , व्याज दर कितना पड़ेगा ये सभी जरुरी बाते इस आर्टिकल में बताई है, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे साथ में अपने Facebook Whatsapp के ग्रुप में शेर अवश्य करे और दोस्तों इस आर्टिकल के बारे में या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे ।
ये भी पढ़े – Yes Bank से होम लोन कैसे ले ?
FAQs
kotak home loan interest rate क्या है ?
कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन ( kotak mahindra home loan interest rate) की ब्याज़ दरें 6.65 % से शुरू होती हैं । कोटक महिंद्रा बैंक की होम लोन की ब्याज दरें RBI की रेपो दर से जुड़ी हैं