क्रेडिप लोन ऐप से लोन कैसे मिलता है। Kredipe Loan App Se Loan Kaise Liya Jata Hai
दोस्तो आप को पता ही होगा की आज के समय में कोई भी किसी का नही होता, सब मतलब के लिए ही एक दूसरे को बुलाते है। जिसके पास ज्यादा पैसा हो लोग उसे ही बुलाते हैं, क्युकी आज के समय में पैसा ही सब कुछ है, इसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी है।
अगर हमारे पास पैसा नहीं होगा तो हम जी नही सकते, क्युकी पैसे के सहारे ही सब कुछ चलता है, अगर पैसा न हो तो हमे खाने के लिए नही मिल पाएगा, ना ही हमारे पास कपड़े होंगे, और न ही हमारे पास रहने के लिए जगह होगी, और ना ही हम कही आ जा पाएंगे, मतलब बिना पैसे के हम एक भी कदम आगे नहीं बढ सकते। एक पैसा ही ऐसी चीज है जो हमे क्या से क्या बना देती है।
तो दोस्तो हमारे पास चाहे जितना पैसा क्यू ना हो पर एक दिन ऐसा आता है की हमे पैसे की बहुत जरूरत पड़ जाती है और हमारे पास पैसे नहीं होते है तो हम परेशान हो जाते है की क्या करे तो दोस्तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्युकी आज मैं आपको ऑनलाइन लोन के बारे में बताने वाली हू जो आप अपने घर बैठे मोबाईल फोन की मदद से आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हो।
तो दोस्तो आज मैं आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाली हू उसका नाम है KrediPe Loan App इस पोस्ट के माध्यम से जानकारी देंगे की आप लोन कैसे ले सकते है ?, Kredipe App से लोन कैसे लें ?
इस एप्प में लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, Loan का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और Kredipe App से लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।
KrediPe Loan App से लोन फायदे
KrediPe Loan App से हमे हमारी जरूरत से ज्यादा का लोन मिल जाता है।
किसी भी तरह की जमानत की जरूरत नही होती।
किश्तें चुकाने का हमे समय भी अच्छा मिल जाता है।
100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।, कोई सैलरी स्लिप नही लगती हैं।
कोई भी प्रीपेमेंट चार्जेस नही लगते।, कोई हिडेन चार्जेस नही लगते।
आपका लोन अप्रूव्ड हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
लोन लेने के लिए पात्रता । Eligibility
- आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
- आपकी उम्र 18-60 साल के बिच में होनी चाहिए।
- आय का स्त्रोत होना चाहिए।
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज । Documents
- ID Proof
- Address Proof
- Selfie
Read Also
- Fair Money Loan Kaise Le । फेयर मनी लोन कैसे ले
- HDFC Bank Personal Loan kaise le। एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
कितना ब्याज लगेगा?
दोस्तों Kredipe Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 0.07% और ज्यादा से ज्यादा 30.88% तक सालाना ब्याज लगेगा।
लोन कितना मिलेगा ?
KrediPe Loan App से हमे कम से कम 1,000 और ज्यादा से ज्यादा 20,000 रूपए तक का लोन मिल जाता है।
Kredipe Loan App से लोन कैसे ले ?
- सबसे पहले आपको Kredipe Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
- इस के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- इस के बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी डालें।
- इस के बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जायगा।
कितने समय के लिए लोन मिलेगा ?
Kredipe Loan App से मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको 92 से 120 दिनों का समय मिलेगा।
क्या Kredipe app पर भरोसा किया जा सकता है ?
जी हाँ दोस्त्तो, Kredipe खुद लोन नहीं देता है यह सिर्फ एक प्लेटफार्म है यह कई भारतीय NBFC कंपनीज की पार्टनर है। यह कंपनीज NBFC (non banking finance corporation) है जो RBI द्वारा पंजीकृत है। तो लोन वो NBFC कंपनीज दे रहे है Kredipe के माध्यम से, ऐसे में Kredipe loan app पर जरुर भरोसा किया जा सकता है।