LIC Home loan :LIC होम लोन के लिए अप्लाय कैसे करे ? lic se home loan kaise le
दोस्तों अगर आप घर बेठे होम लोन LIC home loan लेना चाहते हो तो LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFC) आपके लिए एक शानदार ऑफ़र लेकर आया है. LIC HFC कम व्याज दरों पर होम लोन मुहैया कराने की अच्छी सुविधा दे रहा है. जहा पर आप अपनी जरुरतो को पूरा कर सकते हो. और कंपनी ने हर तरह के लोगो के लिए होम लोन मुहैया कराने के विकल्प दिए है.
दोस्तों आप अपने मोबाइल में LIC के होमी एप (HomY App) को डाउनलोड करके KVY और अन्य डिटेल्स की प्रकिया पूरी करने के बाद बाद आपको घर बेठे प्री- अप्रूव्ड (pre- approved) का कन्फर्मेशन मिल सकता है.
एल आई सी से कितना लोन मिल सकता है
30 लाख रूपये तक की प्रोपर्टी में 90 फीसदी तक लोन मिल सकता है। जबकि 30 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक प्रोपर्टी में 80 फीसदी तक लोन मिल सकता है. और 75 लाख की प्रोपर्टी में 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है।
lic home loan interest rate । LIC होम लोन का व्याजदर क्या है ?
LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFC) ने ग्राहकों के लिए व्याज दर 6.90 फीसदी कर दिया है।
LIC होम लोन कितने साल में चुकाना है
दोस्तों LIC में सैलेरी क्लास के लोगो को अधिक से अधिक 30 साल में लोन चुकाना होगा और वही किसीका खुद का व्यवसाय है तो उनको 20 साल में लोन चुकाना होगा, दोस्तों एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने पिछले एक साल में मोबाइल बेंकिंग एप के द्वारा 1331 करोड़ रूपये का लोन बाट चूका है और हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने होमी एप को पिछले साल 14 फरवरी 2020 में लोंच किया है.
LIC Home Loan Documents । होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण
- अनिवासी भारतीयों के लिए पासपोर्ट जरुरी है.
संपति दस्तावेज
- संपति के सामित्व का प्रमाण
- फ्लेटो के मामले में बिल्डर / सोसायटी का आवंटन पत्र
- अप टू डेट टेक्स रसीद का भुगतान
आय दस्तावेज
- वेतन के लिये पर्ची और फॉर्म 16
- पिछले 3 वर्षो में स्वरोजगार या पेशेवरो के लिए वितीय के साथ साथ आयकर रिटर्न
- पिछले 6 से 12 महीनो के लिये बैंक स्टेटमेंट
एलआईसी होम लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें। How to Apply for LIC Home Loan
ऑनलाइन आवेदन / Online Application
- LIC home loan लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट https://www.lichousing.com/ पर जाना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर होम लोन व अन्य प्रकार की योजनाएं दिखाई देंगी।
- आपको जिस प्रकार का Home loan लेना है उस पर Click कर देना।
- बाद में होम लोन के प्रति सभी जानकारियां दिखाई देंगी।
- उन सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ ले।
- बाद में होम लोन पर Click करने के बाद एक फॉर्म के रूप में पेज खुलेगा।
- उस फॉर्म में आपकी सभी दस्तावेज, फोटो, पूरा नाम आईडी, पूरा पता, आधार कार्ड, पहचान पत्र सभी उस फॉर्म में भर देना है।
- भरने के बाद Apply naw पर Click करना है।
- Click करने के बाद आपकी लोन की प्रक्रिया आगे भेज दी जाएगी।
- कुछ समय बाद Loan Amount आपके अकाउंट में आ जाएगा।
ऑफ़लाइन आवेदन / Offline Application
- LIC home loan लेने के लिए सबसे पहले आपको LIC housing finance loan शाखा में जाना होगा।
- एलआईसी शाखा में जाने के बाद बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होगा।
- बैंक कर्मचारी होम लोन से जुड़ी सारी जानकारी आपको प्रदान करेगा।
- बाद में वह आपको एक फॉर्म देगा।
- उस फॉर्में में सभी जरूरी दस्तावेज पूरा नाम ,आईडी ,पहचान पत्र आदि सभी अटैच कर देना।
- वह फॉर्म बैंक कर्मचारी के पास जमा करवा देना है।
- जमा करवाने के बाद बैंक कर्मचारी होम लोन की पूरी प्रक्रिया आगे भेज दी जाएगी।
होम लोन पर ब्याज दर / Interest Rate
- ब्याज दर : 6.95% से शुरू
- लोन अवधि : 50 लाख तक
- ब्याज दर : 7.15%
- लोन अवधि : 50 लाख से अधिक और 2 करोड़ तक
- ब्याज दर : 7.30%
- लोन अवधि : 2 करोड़ से अधिक और 15 करोड़ तक
LIC HFC की होमी एप (HomY App) से मिलने वाली सुविधा
दोस्तों अपने मोबाइल में होमी एप को डाउनलोड करने बाद आपको अपने सारे रेकोर्ड्स सबमिट कर देना है, इसकी कुछ ही देर बाद आपकी एलिजबिलीटी (eligibility) के आधार पर लोन मिलने की जानकारी मिल जाएगी. और आप अपनी एप्लीकेशन के ट्रेक क्र सकते हो और आप अपनी EMI का केक्युलेशन भी कर सकते हो.
LIC होम लोन (LIC HOME LOAN) के प्रकार
- होम सुधार लोन
- प्लोट लोन
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- निवासी भारतीय के लिए होम लोन
- अनिवासी भारतीय के लिए होम लोन
- गृहस्थाश्रम- पेशनरो के लिए होम लोन
- टॉप अप लोन
Read also: स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया (Sbi) से पर्सनल लोन कैसे ले ?
lic home loan calculator
एल आई सी HFC भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग मार्गेज लोन कंपनियो में से एक है. जिसका मुंबई में पंजीकृत और कोर्पोरेट कार्यालय है. LIC HFC ये एल आई सी की एक सहायक कंपनी है, जो बहुत ही अछी लोन मुहैया कराती है. ये कंपनी बहुत सी अलग अलग लोन जरूरत के आधार पर प्रोवाइड कराती है. LIC हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFC) ने ग्राहकों के लिए 6.90 फीसदी के आकर्षण व्याज दर से शरू करती है. कोई भी व्यक्ति यदि अपना घर बनाने के लिए लोन लेना चाहता है तो LIC HFC Home Loan ले सकता है. यदि कोई भी व्यक्ति LIC hfc home loan के लिए ओनलाई अप्लाय करना चाहता है तो वह कंपनी के ओफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकता है, और लोन के बारे में अधिक जानकारी ले सकता है।
Reference: licindia.in