Bank loan

एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले । LIC Policy Par Loan Kaise Le

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा दे रही है और अगर आपने भी एलआईसी पॉलिसी खरीदी है, तो आप जमा की गई प्रीमियम राशि पर लोन ले सकते हैं, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको जानकारी देंगे की आप LIC policy par loan कैसे ले सकते है ?

आपको हम एलआईसी पॉलिसी पर लोन की विशेषताए और फायदे क्या क्या है, एलआईसी पॉलिसी पर लोन का व्याज दर, लोन अवधि कितनी है, और इस लोन लेने के लिए किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेंगी ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये आपको प्रदान करेंगे।

एलआईसी पॉलिसी पर लोन की विशेषताएं । LIC Policy Par Loan Features

  • ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती है।
  • लोन केवल मौजूदा LIC पॉलिसीधारकों को ही मिलती है।
  • एलआईसी के पास पॉलिसी को समाप्त करने का अधिकार है।
  • आवेदक अपने लोन का भुगतान करने में चूक करता है तो बीमा कंपनी पॉलिसी को कुछ समय के लिए रोक देती है।
  • लोन की राशि एलआईसी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू पर निर्भर करती है। आमतौर पर, लोन राशि पॉलिसी वैल्यू के 90% तक होती है। पेड-अप पॉलिसियों के लिए, यह राशि पॉलिसी वैल्यू की 85% तक है।
  • अगर बीमा पॉलिसी लोन चुकाने से पहले मैच्योर हो जाती है, तो एलआईसी के पास पॉलिसी राशि से लोन की राशि काटने का अधिकार है।
  • एलआईसी बीमा पॉलिसियों में यह सुविधा नहीं होती है। इस लिए, सही पॉलिसी चुनना महत्वपूर्ण है ताकि आवेदक बिना किसी असुविधा के लोन ले सकते है।

एलआईसी पॉलिसी पर लोन कोन कोन ले सकता है । Lic Policy Par Loan Eligibility

दोस्तों एलआईसी पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आपके पास निन्म लिखित पात्रता होनी आवश्यक है।

  • एलआईसी पॉलिसी पर लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक मान्य LIC पॉलिसी होनी चाहिए।
  • लोन प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाने वाली LIC पॉलिसी का सरेंडर वैल्यू होना चाहिए।
  • आवदेक को कम सेकम 3 साल के LIC प्रीमियम का भुगतान किया होना चाहिए।

Read also :

एलआईसी पॉलिसी पर लोन के लिए जरुरी दस्तावेज । Lic Policy Personal Loan Documents

दोस्तों, Lic Policy Personal Loan लेने के लिए आपको इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी।

  1. एप्लीकेशन फॉर्म / Application form
  2. पहचान प्रमाण पत्र / Identity Certificate
  3. निवास प्रमाण पत्र / ddress Proof
  4. आय प्रमाण पत्र / Income Certificate
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो / Passport Size Photo
  6. मूल पॉलिसी दस्तावेज़ / Original policy document
  7. अन्य ज़रूरी दस्तावेज / Other Documents
एलआईसी पॉलिसी पर लोन व्याज दर । LIC policy loan interest rates

एलआईसी पर्सनल लोन की ब्याज दर (LIC Personal Loan Interest Rate) 9% से शुरू होती है। हालांकि, यह आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर करता है।

  • ब्याज दर : 9% से शुरू
  • लोन अवधि : 5 वर्ष
  • लोन राशि : पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू का 90%
  • प्री–पेमेंट चार्जेस : शून्य
  • भुगतना पर शुल्क : शून्य

LIC पॉलिसी पर पर्सनल लोन कैसे ले सकते है। LIC Policy Par Loan Kaise Le

आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।

ऑफलाइन / offline

आपको आपनी नज़दी की LIC कार्यालय में जाना होगा और लागू KYC दस्तावेज़ों के साथ लोन आवेदन का फॉर्म भरें और मूल पॉलिसी दस्तावेज़ के साथ जमा करें। आवेदन की जानकारी वेरिफाइ हो जाने के बाद, पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू का 90% तक का लोन मिलता है।

ऑनलाइन / Online

अगर आपने LIC ई-सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप अपना ऑनलाइन अकाउंट लॉग-इन कर सकते हैं और आप यह चेक कर सकते हैं कि आपकी विमा पॉलिसी LIC पॉलिसी के बदले लिए जाने वाले लोन को प्राप्त करने के लिए योग्य है या नहीं। यदि है, तो लोन की नियम और शर्तें, ब्याज दरें और अन्य विशेषताएँ आपको ऑनलाइन दिखाई जाएंगी। आवेदन जमा करने पर आपको अपना लोन आवेदन करने के लिए KYC दस्तावेज़ों को अपलोड करने या पास के LIC ऑफिस में भेजने की आवश्यकता हो सकती है। इस बाद आप को लोन मिलती है।

एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें ? LIC Policy check kaise kare

How to check LIC policy ?

  1. सबसे पहले आपको एलआईसी की www.licindia.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर आपको ONLINE SERVICES के निचे Customer Portal पर क्लिक करना होगा।
  3. यहां आपको स्क्रीन पर दो विकल्प दिखेंगे-न्यू यूजर और रजिस्टर्ड यूजर, आप जिसमें आते हों उस पर क्लिक कर दें।
  4. आप न्यू यूजर है तो आपके सामनें एक फार्म ओपन होगा, जिसमें आपको पूची गयी सभी जानकारियां दर्ज कर Proceed पर क्लिक करना होगा
  5. अब आपके सामनें एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपने पसंद के यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करे।
  6. अब आप अपनें यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर ‘Go’ पर क्लिक करें।
  7. अब आपके सामनें पॉलिसी नोमिनेशन डेट, प्रीमियम राशि और बोनस के साथ सभी रजिस्टर्ड पॉलिसी वाला एक पेज ओपन होगा।
  8. एक बार एलआईसी के सर्विस अकाउंट में लॉग-इन हो जाए तो यहां पॉलिसी और अकाउंट से जुड़े कई विकल्प दिखने लगते हैं. अब आपको policy status टैब पर क्लिक करना है.
  9. अब आप Customer Policy Number पर क्लिक करके पॉलिसी की स्थिति देख सकते हैं।
एलआईसी पॉलिसी कस्टमर केर । LIC Policy Customer Care

Contact LIC Call Center at +91-022 6827 6827

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको lic policy par loan के बारे मे सभी जरुरी जानकारी प्रदान की है। अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे। दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे।

Read also : मोबाइल से लोन कैसे मिलता है ?

FAQs, LIC Policy Par Loan

Q-1. एलआईसी पॉलिसी पर कितना लोन मिलता है ?

A – आप पॉलिसी के सरेंडर मूल्य के अधिकतम 90% तक लोन ले सकते हैं। अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी का भुगतान हो गया है, तो आप सरेंडर वैल्यू के 85% तक ही लोन ले सकते हैं।

Q- 3 LIC पर्सनल लोन का व्याज दर कितना है ?

A- एलआईसी पर्सनल लोन की ब्याज दर (LIC Personal Loan Interest Rate) 9% से शुरू होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!